बिहार राज्य के मुंगेर जिला के शेरपुर से विपिन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से प्रियंका देवी से बातचीत किया। प्रियंका देवी ने बताया कि उन्होए कोविड का दोनों डोज़ ले लिया है। पहला डोज़ लेने पर तो एक दिन तबियत ख़राब हुआ था, लेकिन दूसरा डोज़ लेने पर कोई समस्या नहीं हुई थी। साथ ही वे कहती हैं कि वे बूस्टर डोज़ लेना चाहती हैं

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से आशीष कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया की वे एक मजदूर हैं और उनका भीड़ के साथ हमेशा उठना बैठा होता है, जिससे कोरोना का खतरा बना रहता है। उन्होंने कोविड का दोनों टीका ले लिया है, टीका लेने के बाद उनकी तबियत थोड़ी ख़राब हुई थी लेकिन एक दिन के बाद सब सही हो गया और वे अपने काम में वापिस लग गए थे। साथ ही उन्होंने कहा कि वे अब बॉस्टर डोज़ भी लेना चाहते हैं

उम्र के अनुसार बच्चों के लिए ओआरएस और जिंक टैबलेट की तय की गई है खुराक : डीसीएम जिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर के जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज ने बताया कि इंटेंसीफाइड डायरिया कंट्रोल फोर्टनाइट के दौरान उम्र के अनुसार बच्चों के लिए ओआरएस और जिंक टैबलेट की खुराक तय की गई है। दस्त के दौरान ओआरएस घोल की खुराक : 2 माह से कम आयु के बच्चे - पांच चम्मच ओआरएस प्रत्येक घोल के अनुसार । 2 माह से 2 वर्ष तक के बच्चे - 1/4 ग्लास पानी में 1/2 ग्लास प्रत्येक दस्त के बाद । 2 से 5 वर्ष तक के बच्चे - 1/2 ग्लास पानी में 1ग्लास प्रत्येक दस्त के बाद । जिंक की खुराक : 2 से 6 माह तक - साफ चम्मच में जिंक की आधी गोली मां के दूध में अच्छी तरह घुलाकर पिलाएं (10) एमजी । 6 माह से 5 साल तक - साफ चम्मच में जिंक की एक गोली पीने के पानी में अच्छी तरह घोलकर पिलाएं। (20 एमजी) ओआरएस और जिंक टैबलेट सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क उपलब्ध है। आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों के घरों में प्रति बच्चा एक-एक ओआरएस घोल का पैकेट का वितरण करेगी और परिवार के सदस्यों के समक्ष ओआरएस घोल बनाने और उपयोग की विधि , इससे होने वाले लाभ और साफ-सफाई के महत्व के बारे में जागरूक करेगी।

शुक्रवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1551 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें 6 लोग संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए ने दिए उन्होंने बताया की आज 6 लोग संक्रमित मिले हैं। जिसमें 3 पुरुष एवं 3 महिला शामिल है। सभी को होम आइसोलेशन में रहने की अनुमति दी गई है। लोग सावधान रहें सतर्क रहें टीका अवश्य ले ताकि अपने आप को सुरक्षित रख सके।

बता दें कि हर सप्ताह के भांति इस सप्ताह शुक्रवार को विभागीय निर्देशानुसार सदर प्रखंड के अंचल कार्यालय में अंचलाधिकारी पूजा कुमारी की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें 11 मामले नए आए 1 मामले पूर्व से लंबित थे सभी मामले का निष्पादन कर दिया गया किन्ही को किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं हुई जनता दरबार में उपस्थित राजस्व अधिकारी रजत प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित थे और सभी लोगों का मामला बारीकी से सुन रहे थे।

बता दें कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पात पुलिस ने देसी महुआ शराब के साथ तीन युवक को रतनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बलवीर कुमार, कर्मवीर कुमार, एवं रोहित मंडल शामिल है गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 3 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया

बुधवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुंगेर के शिव गुरु धाम में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी वही शिव गुरु धाम के संस्थापक अनुरागा आनंद महाराज ने बताया कि गुरु और शिष्य का वह संबंध होता है। जो चांद और सूरज का होता है। जैसे चांद के जिंदगी में सूरज के बिना अंधेरा होता है वैसे ही शिष्य के जिंदगी में गुरु के बिना अंधेरा होता है। जो गुरु शिष्य के जिंदगी में प्रकाश डालते हैं। वही सच्चे गुरु का लाते हैं। जोशी साधना प्राप्त कर ले वही सच्चे शिष्य कहलाते हैं। यही है गुरु और शिष्य का संबंध।

बुधवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1861 लोगों की कोविड-19 जांच कराई गई जिसमें 1 पुरुष संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि आज एक संक्रमित पुरुष पाए गए हैं पर लोगों को घबराने की बात नहीं है लोग सावधान रहें सतर्क रहें और टीका अवश्य लें ताकि अपने आप को सुरक्षित रख पाए।

कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में धरहरा प्रखंड के बंगलवा क्षेत्र के आदिवासी महिलाओं को जैविक कृषि प्रणाली एवं सब्जी उत्पादन हेतु वैज्ञानिक मुकेश कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है श्री मुकेश द्वारा बताया गया कि आज किसानों की आर्थिक तंगी एवं बेरोजगारी दूर करने में समेकित खेती प्रणाली जरूरी है एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर के नए कृषि प्रणाली को अपनाने का जरूरी है कृषि प्रणाली जल संरक्षण मिट्टी संरक्षण जैविक उत्पादन को बढ़ावा देती है कम लागत एवं गुणवत्तापूर्ण उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं प्रशिक्षण में लगभग 25 महिलाओं ने भाग लिया।

15 जीविका दीदियों को किया गया पुरस्कृत