बिहार राज्य के मुंगेर जिला से अरुण शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि कोरोना का बूस्टर डोज कब मिलेगा

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह जानना चाहते हैं कि उन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है।कोरोना का तीसरा टीकाकरण कब मिलेगा ?

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के शेरपुर से सुमन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने कोविड टीका का दोनों डोज़ ले लिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि वे बूस्टर डोज़ लेना चाहते है लेकिन शिविर नहीं लगने के कारण बूस्टर डोज नहीं लिए है ।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से परमानन्द मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि उन्हें कोरोना टीका की जानकारी चाहिए ताकि लाभ ले सके

मुंगेर, 27 जुलाई। आगामी 1 से 7 अगस्त तक जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों सहित अन्य जगहों पर " विश्व स्तनपान सप्ताह " मनाया जाएगा। इसके सफल आयोजन को ले राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक ने मुंगेर सहित सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र जारी किया है। मालूम हो कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य तथा शिशु को कुपोषण से बचाने में स्तनपान के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 1 से 7 अगस्त के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। जन्म के पहले एक घन्टे में स्तनपान शुरू करने से नवजातों में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम होती- मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. पीएम सहाय ने बताया कि जन्म के पहले एक घन्टे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजातों में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम होती है। वहीं जन्म के छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया और निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना क्रमशः 11 गुना एवं 15 गुना तक कम हो जाती है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से शशिकांत कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके घर में नल जल योजना के तहत पानी नहीं आता है। पानी भरने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है।

मुंगेर, 25 जुलाई। जिला भर में 15 से 30 जुलाई तक सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा चल रहा है । इस दौरान आशा कार्यकर्ता के द्वारा घर- घर जाकर पांच साल से कम उम्र के सभी बच्चों के बीच ओआरएस के पैकेट, जिंक टैबलेट्स और जिंक सिरप वितरित किए जा रहे हैं। ताकि, बच्चों को दस्त (डायरिया) के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके। इसके लिए वार्ड स्तर से लेकर जिलास्तर तक विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को दस्त के कारण, लक्षण और इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है । इसी क्रम में जमालपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटहरी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय ग्रामीणों को दस्त के लक्षण और इससे बचने के उपाय के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में आए बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को ओआरएस का पैकेट और जिंक टैबलेट्स और सिरप भी दिया गया। कार्यक्रम का संचालन कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ ) अर्चना कुमारी ने किया। कार्यक्रम में आशा फैसिलिटेटर बिंदु कुमारी, आशा कार्यकर्ता ममता कुमारी, उर्मिला देवी, विशाखा कुमारी और रीना देवी के अलावा कई ग्रामीण महिलाएं शामिल हुईं ।

बता दें कि स्थानांतरण के बाद मुंगेर सदर ग्रामीण की सीडीपीओ सुष्मिता का विदाई सम्मान समारोह आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख नरेश कुमार एवं पूर्व जिला पार्षद कृष्ण मुरारी थे कार्यक्रम के संचालन महिला प्रवेशिका ज्योति सिंह कर रही थी कार्यक्रम में उपस्थित सेविका द्वारा सर्वप्रथम स्वागत गान गाकर शुरुआत की गई बारी बारी से सभी अतिथि का स्वागत किया गया तत्पश्चात सभी अतिथि द्वारा अपने संबोधन सीडीपीओ सुष्मिता के लिए चंद शब्द कहे गए जिसमें प्रखंड प्रमुख ने कहा कि 4 साल से इनके साथ हम लोगों का कार्य करने का अनुभव है इन्होंने हमेशा अपने इंसानियत का परिचय दिया है वही पूर्व जिला पार्षद ने कहे इनके कार्य से मैं काफी संतुष्ट हूं आज सेविका की भीड़ दिख रही है इससे स्पष्ट होता है इन्होंने अपने कार्य में कितना तात्पर्य थी और सेविका को हमेशा साथ में लेकर चली हमें याद आ रही है हमने एक समाचार में देखा कि शिक्षक की विदाई हुई तो रो पड़े छात्र उसी तरह से आज सभी सेविका की एवं कर्मी का आंख भर आई है मैं इनकी लंबी आयु का कामना करता हूं और यही प्रेम और सद्भाव अपने दूसरे जिला में भी जा कर यह दिखाएंगे ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं वहीं जिला परिषद द्वारा उन्हें मां चंडिका का तस्वीर भी भेंट किया गया वही स्थानांतरण के बाद सीडीपीओ सुष्मिता ने अपने संबोधन में कहीं की मैं कहीं नहीं जा रही हूं भले मेरा तबादला हो गया पर आप लोगों के दिल में हमेशा रहूंगी आप लोग जब याद करेंगे तब मैं आपके पास उपस्थित रहूंगी किन्ही को किसी प्रकार की जरूरत हो तो हमें अवश्य याद करें हम आपके साथ खड़े रहेंगे कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मुंगेर विकास कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह राजद नेता विकास यादव, उप मुखिया गणेश कुमार गौतम मय, पीएससी के डॉक्टर मुकेश कुमार, कार्यालय के सभी एलएस एवं कर्मी जमालपुर की सभी एलएस एवं कर्मी सदर की सभी एलएस एवं कर्मी के साथ सभी पंचायत से आई सेविका एवं सेविका पति मुख्य रूप से उपस्थित थे सभी की आंखे भरी हुई थी।

रविवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1702 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें 8 लोग संक्रमित पाए गए 6 पुरुष एवं 2 महिला शामिल हैं। जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि लोग सावधान रहें सतर्क रहें एवं कोविड-19 लाइन का पालन करें टीका लेना ना भूले ताकि अपने आप को सुरक्षित रखता है।

रविवार को बिजली विभाग से मिली जानकारी अनुसार नौवागढ़ी इलाके में 10:00 बजे दिन से 2:00 बजे दिन तक बिजली नहीं रहेगी वही इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा दिया गया उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कार्य होने के कारण बिजली नहीं रहेगी।