बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से अमरेश कुमार गुप्ता से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि इन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है।इन्हे टीके लगवाने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई थी।वही जिनका वैक्सीन पूरा नहीं हुआ है वो भी अपना वैक्सीन ज़रूर कराएं ताकि पूरी तरह कोरोना होने से बच सके।

बता दे इन दिनों कुतलूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 17, 18 एवं 3 में जोर शोर से कटाई चल रही है वही कटाव देखते हुए दर्जनों घर के लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर है क्योंकि एक ओर तो गंगा जोर शोर से बढ़ रही है दूसरी ओर कटाव भी जोर शोर से है इसलिए उन लोगों के पास अब कोई साधन नहीं है डर से सहमे हुए लोग किसी तरह से जी रहे हैं। पर कुछ लोग गंगा ईतना करीबी है कि वह लोग वहां से पलायन करने पर मजबूर हैं। दर्जनों घर के लोग वहां से पलायन करना शुरू कर दिए हैं। अपना बसेरा कहीं और ढूंढ रहे हैं। वहीं इसकी जानकारी वहां के ग्रामीण शंभू यादव ,बमबम यादव ,विनो ठाकुर ने दिए वही वहां के वार्ड सदस्य पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इसकी सूचना हम विभाग को दिए हैं पर कोई भी अधिकारी से देखने तक नहीं आए।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से पियूष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि इन्होंने कोरोना का दोनों डोज ले लिया है तथा बुस्टर डोज अभी नहीं लिया है,अगर इनके गाँव में देने आएंगे तो जरूर ले लेंगे।

*जन्माष्टमी पर नए अंदाज में मटकी फोड़ कार्यक्रम का हीरो राजन कुमार ने किया आयोजन* श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं: हीरो राजन कुमार कृष्ण के अटूट प्रेम को जीवन में अपना कर समाज में बदलाव लाना संभव: राजन हिंदू का महान पर्व जन्माष्टमी पर राजवीर हाउस के प्रांगण,मुंगेर में हीरो राजन कुमार ने अनोखे अंदाज में मटकी फोड़ कार्यक्रम रख कर परिवार को एक साथ एंज्वॉय करने का सुनहरा मौका प्रदान किया जहां छोटे छोटे बाल कृष्ण की खूबसूरती की छटा देखते बनी। महिलाओं को खुलकर अपने परिवार के साथ गेम खेलने का मौका दिया गया, जहां पूरे परिवार ने एक साथ मस्ती की ! "बफ्टा के कलाकार रितु कुमारी,प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, राधिका आदि ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर मेहमानों का मन भक्तिमय कर दिया हीरो राजन कुमार ने कहा श्रीकृष्ण से लें प्रेरणा श्री कृष्ण से कितना कुछ नहीं छूटा... पहले मां छूटी, फिर पिता छूटे..फिर जो नंद यशोदा मिले वह भी छूटे.. संगी- साथी छूटे.. राधा भी छूटी, ...गोकुल छूटा... फिर मथुरा छूटी... श्रीकृष्ण से जीवन भर कुछ न कुछ छूटता ही रहा... नहीं छूटा तो केवल देवत्व, मुस्कान और सकारात्मकता! श्री कृष्ण दु:ख नहीं उत्सव के प्रतीक हैं ! सब कुछ छूटने पर भी कैसे खुश रहा जा सकता है! यह श्री कृष्ण से अच्छा कोई नहीं जान सकता इसलिए हमेशा खुश रहें, मुस्कुराते रहें, सकारात्मक रहें! देशवासियों को जन्माष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।जय श्री कृष्णा। मुंगेर के कई लोगों ने भक्तिमय कार्यक्रम की सफलता पर हीरो राजन कुमार को बधाई दे रहे हैं।

शुक्रवार को सदर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभागीय निर्देशानुसार हर माह की भांति इस माह 19 तारीख को 6 माह के बच्चे को सेविका द्वारा खीर खिलाकर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया इसकी जानकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुंगेर ग्रामीण पूनम ने दी उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम हर माह सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर आयोजित की जाती है। और सेविका द्वारा 6 माह के बच्चे को खीर से मुह जूठा कर उनके माता-पिता को ऊपरी आहार के तौर पर खीर, दाल का पानी, दूध रोटी, इत्यादि देने की सलाह दी जाती है ताकि उनके बच्चे हिस्ट पुष्ट हो सके।

Transcript Unavailable.

*आज़ादी के अमृत महोत्सव पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह* *स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान देश का सम्मान है: हीरो राजन कुमार* आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर *वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह जी* को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार मार्ग पर स्थित *कलाग्राम*, टेटिया- बंबर हॉस्पिटल के बगल में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता जी ने अध्यक्षता की साथ ही पुष्प अर्पित करने के बाद ग्रामीण लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह क्षेत्र के गौरव रहे हैं उन्होंने प्रखंड को आगे बढ़ाने का सपना देखा था जो सफल हो रहा है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपूर्व कुमार ने कहा हीरो राजन कुमार के दादा जी लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। ग्रामीण लोगों ने कहा इस तरह के प्रोग्राम से क्षेत्र का नाम रौशन होता है हीरो राजन कुमार की सोच को सलाम है। लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह को दिए जाने वाले सम्मान को देख कर हम सब को गर्व महसूस हो रहा है। हीरो राजन कुमार ने मेहमानों को तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया।

*आज़ादी के अमृत महोत्सव पर याद किए गए स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह* *स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान देश का सम्मान है: हीरो राजन कुमार* आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर *वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह जी* को श्रद्धा सुमन अर्पित कर विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार मार्ग पर स्थित *कलाग्राम*, टेटिया- बंबर हॉस्पिटल के बगल में सुबह 10 बजे से आयोजित किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार गुप्ता जी ने अध्यक्षता की साथ ही पुष्प अर्पित करने के बाद ग्रामीण लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह क्षेत्र के गौरव रहे हैं उन्होंने प्रखंड को आगे बढ़ाने का सपना देखा था जो सफल हो रहा है। प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अपूर्व कुमार ने कहा हीरो राजन कुमार के दादा जी लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं। ग्रामीण लोगों ने कहा इस तरह के प्रोग्राम से क्षेत्र का नाम रौशन होता है हीरो राजन कुमार की सोच को सलाम है। लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने कहा स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह को दिए जाने वाले सम्मान को देख कर हम सब को गर्व महसूस हो रहा है। हीरो राजन कुमार ने मेहमानों को तिरंगा झंडा देकर सम्मानित किया।

धरहरा (संवाददाता):- 15 अगस्त के शुभ अवसर पर 76वां स्वतंत्रता दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया एक तरफ जहां सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडोतोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई तो वहीं स्वतंत्रता दिवस की 75वें वर्ष पूरे होने पर लोग बहुत ही हर्ष के साथ हर घर तिरंगा फहराकर आजादी के अमृत महोत्सव को मनाया। इस वर्ष सरकार के दिशा निर्देश पर पंचायत के हर वार्ड में वार्ड सदस्यों ने झंडोत्तोलन किया। इसी आलोक में धरहरा प्रखंड के ईटवा पंचायत के वार्ड नंबर 6 में टुन्नी देवी ने झंडोत्तोलन किया तो वहीं वार्ड नंबर 7 में कैलाश मिश्रा ने तथा पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड सदस्यों ने झंडोत्तोलन कर आजादी के इस महापर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाया। वार्ड नंबर 6 में समाजसेवी मिथिलेश कुमार मंडल उर्फ मंटू मंडल ने झंडोत्तोलन के बाद नौजवानों को हमारे गौरवशाली भारत माता की गाथा सुनाई तथा आजादी से पूर्व हमारा यह भारत देश किस तरह ब्रिटिश की गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था जिसे हमारे देश के वीर सपूतों ने अपना बलिदान देकर,अपने सीने पर गोली खाकर भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने का काम किया है उन वीर सपूतों को याद कर नमन किया गया।

धरहरा (संवाददाता ):- जमालपुर- किऊल रेलवे लाइन पर धरहरा-मसूदन रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक ठीक कर रहा एक रेलकर्मी की मौत ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस से कटकर हो गई। मृतक रेलवे कर्मचारी की पहचान धरहरा प्रखंड के खुद्दीवन गांव निवासी संजय कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि रेलवे कर्मचारी संजय कुमार धरहरा-मसूदन के बीच रेलवे ट्रैक पर काम कर रहा था कि तभी जमालपुर से क्यूल की ओर अप लाइन पर जा रही ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन की चपेट में आने से संजय कुमार की मौत मौके पर ही हो गई। घटना के बाद लगभग तीन घंटे तक ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से प्रभावित रहा। भागलपुर की ओर से आने वाले अप मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस,अप बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस, साहिबगंज पैसेंजर सहित पांच ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रही। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।