शुक्रवार को मुंगेर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 1520 लोगों की कोविड-19 की जांच कराई गई जिसमें 2 पुरुष तथा 3 महिला संक्रमित पाए गए इसकी जानकारी सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने दिए उन्होंने बताया कि घबराने की कोई बात नहीं है। लोग सावधान रहें सतर्क रहें और टीका नहीं लगवाए हैं। तो टीका अवश्य लगवा ले ताकि अपने आपको अपने परिवार को सुरक्षित रख पाए।

मुंगेर, सदर अस्पताल परिसर स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए लगातार कार्यरत है। यह स्थान जिला भर के अति कुपोषित नौनिहालों को पौष्टिक आहार देने और उनके स्वास्थ्य की समुचित देखभाल करने वाले सुविधा स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है। यहां कुपोषित बच्चों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए हर तरह की सुख- सुविधाएं, मनोरंजन के साधन, समय-समय पर पर्व त्यौहार सहित छोटे-छोटे बच्चों के जन्मदिन सहित अन्य सभी आवश्यकताओं का ख़्याल रखा जाता है। जिला के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) डॉ आनंद शंकर सिंह ने बताया कि जिले के तमाम अति कुपोषित बच्चों को आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ साथ आरबीएसके टीम के सदस्यों के द्वारा चिह्नित कर एनआरसी में भर्ती कराया जाता है। उन्होंने बताया कि एनआरसी की स्थापना कुपोषित बच्चों के लिए पौष्टिक आहार के साथ नियमित स्वास्थ्य जांच करते हुए पोषण युक्त बनाने वाले इकाई के रूप में की गई है। यहां 05 वर्ष से कम आयु वर्ग के गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों, जिनमें चिकित्सकीय जटिलताएं हों को चिकित्सीय एवं पोषण से संबंधित सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। एनआरसी में आने वाले सभी तरह के बच्चों की माताओं एवं अन्य अभिभावकों को जो उनकी देखभाल करने के लिए रहते हैं उन्हें बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक देखभाल तथा खानपान से संबंधित कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जाता है।

मुंगेर, 26 अगस्त। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अब स्वास्थ्य संबंधी सभी सेवाओं का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इस योजना के तहत आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के वेबसाइट पर जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जैसे सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों के सभी स्वास्थ्य प्रदाताओं जैसे एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ के साथ- साथ सभी मेडिकल ऑफिसर और स्वास्थ्य कर्मियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

मुंगेर, अगस्त 2022 : पैथोलॉजी निबंधन के लिए सभी सदस्यगण जल्द से जल्द जमा करा दें डिमांड ड्राफ्ट के साथ आवेदन प्रपत्र । उक्त बातें गुरुवार को मुलाकात करने आई तारापुर एमाएलटा के आठ सदस्यीय टीम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लैब टेक्नीशियन एसोसियेशन (एमालटा) के सचिव मनोज शर्मा ने कही। उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द सभी पैथोलॉजी का निबंधन हमारे सिविल सर्जन डॉक्टर पीएम सहाय के द्वारा किया जाना है। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने तारापुर क्षेत्र में पैथोलॉजी जांच घर से संबंधित समस्याओं से मुंगेर एमालटा के अध्यक्ष अशोक कुमार को अवगत कराई। इस अवसर पर मुंगेर एमालटा के राज कुमार प्रसाद ने संगठन को मजबूत कर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ने की बात कही। इसका समर्थन करते हुए सदस्य नागेंद्र प्रसाद शाह और मुकेश कुमार सिंह ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए आर्थिक सहयोग को भी अनिवार्य बताया ।

दिनांक 6 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर होने वाले मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के राष्ट्रीय सेमिनार के लिए कुलपति प्रो डॉ श्यामा राय की अध्यक्षता में कुलसचिव द्वारा सभी प्राचार्यो की बैठक बुलाई गई, जिसमें लगभग सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य या उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

गुरुवार को सदर प्रखंड के सभागार में सदर प्रखंड अंतर्गत 13 पंचायत में से 9 पंचायत के वार्ड सदस्य को क्षमता वर्धक गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मुंगेर विकास कुमार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने शुभारंभ किए वही कार्यक्रम में 9 पंचायत के वार्ड सदस्य ने भाग लिए और अपना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सदर मुंगेर ने कहा कि आप लोगों से मैया अपेक्षा रखता हूं कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आप लोग अपने समाज का विकास करें जैसा कि पूर्व में वार्ड सदस्य जल नल योजना को भारत में बिहार को प्रथम स्थान दिलाए थे वही अपेक्षा में आप लोगों से भी रखूंगा आप लोग धैर्य पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने समाज का उत्थान करें। यह प्रशिक्षण 3 दिनों तक चलेगी।

मुंगेर, 23 अगस्त। जिला भर में आयुष्मान भारत योजना का लाभ सुलभ तरीके से लाभुकों तक पहुँचाने के लिए अब समर्पित प्रधानमंत्री जन- आरोग्य मित्र अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में राज्य के सभी जिला अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में समर्पित आरोग्य मित्र अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं। बहुत ही चरणबद्ध तरीके से जिला भर के सभी सरकारी अस्पतालों में आरोग्य मित्रों की सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। ये सभी आरोग्य मित्र आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के दौरान उत्पन्न होने वाली विषम परिस्थितियों को सुगमता पूर्वक समाधान करने में उनकी मदद करेंगे।

कर्मयोग, भक्तियोग, अष्टांग योग द्वारा ही जीवन में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया जा सकता है। उक्त बातें सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्रशाल में विद्या भारती उत्तर-पूर्व क्षेत्र द्वारा आयोजित 33वाँ क्षेत्रीय योगासन प्रतियोगिता-2022 के उदघाटन समारोह में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सह निदेशक शिक्षा विभाग विद्या सागर सिंह ने कही। मौके पर उपस्थित भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती ने बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए योग एवं अन्य केन्द्रीय विषयों को समाज में कारगर एवं प्रभावी रूप में अपनाया है। योग एवं साधना द्वारा ही स्वस्थ एवं समृद्ध समाज का निर्माण संभव है। अध्यक्षीय उदबोधन में विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डा0 कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि ऋगवेद, कठोपनिषद् में योग द्वारा आत्मा को परमात्मा से जोड़ा जाता है। विद्या भारती ने प्रारंभ से ही योग की शिक्षा दी है। वास्तव में योग जीवन जीने की कला और विज्ञान है। 85 प्रतिशत रोग मन से जुड़ा है और 15 प्रतिशत बाहरी कारणों से होता है। मन के नियंत्रण के लिए योग अत्यावश्यक है। नियमित रूप से योग कर जीवन सुखमय बनाया जा सकता है। योगासन प्रतियोगिता की घोषणा करते हुए लोक शिक्षा समिति के सहसचिव राम लाल सिंह ने कहा कि जो जितना तपता है वो उतना ही चमकता है। यह न सिर्फ शिक्षा बल्कि पूरे जीवन को यशस्वी बनाने के लिए योगाभ्यास में भी लागू होता है। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय योग प्रमुख राजेश कुमार रंजन के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय सह निदेशक शिक्षा विभाग विद्या सागर, विद्या भारती के राष्ट्रीय मंत्री डा0 कमल किशोर सिन्हा, भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, लोक शिक्षा समिति के सहसचिव राम लाल सिंह, क्षेत्रीय योग प्रमुख राजेश कुमार रंजन, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, पटना विभाग के विभाग प्रमुख रमेश मणि पाठक, एवं विशिष्ट अतिथि मंत्रनिधि द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर, वंदना, योग संकल्प एवं शांति मंत्र से हुआ। इस अवसर मुंगेर विभाग के विभाग प्रमुख सतीश कुमार सिंह, क्षेत्रीय योग सह प्रमुख धनंजय शर्मा, उमाशंकर पोद्दार, कार्यक्रम प्रमुख विधान कुमार, सहप्रमुख राजा राम सिंह प्रतियोगिता प्रमुख अमृता चैधरी, सहप्रमुख छाया रानी, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका खंड की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि आदि उपस्थित थे।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से डॉक्टर बबलू से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि अगर कोई कोरोना पॉजिटिव होते है तो उन्हें पौष्टिक खाना खिलाया जाना चाहिए।उनका कहना है पौष्टिक खाना खाने से इम्युनिटी अच्छी रहती है तथा कोई भी बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है। कोरोना पॉजिटिव मरीज को अलग रूम में रखना चाहिए। कोरोना बीमारी छुआ छूत बीमारी नहीं है बल्कि यह हवा से फैलने वाली बीमारी है।इससे बचने के लिए मास्क का प्रयोग करे तथा सेनिटाइजर का प्रयोग करें।

मुंगेर में सितंबर महीने में चलेगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का द्वितीय चरण -एक वर्ष के बच्चों से 19 साल तक के किशोरों को खिलाई जाएगी दवा मुंगेर, 22 अगस्त। मुंगेर सहित राज्य के 32 जिलों में सितंबर के महीने में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का दूसरा चरण चलेगा । इस दौरान एक से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को कृमि से मुक्त कराने के लिए अल्बेंडाजोल दवा की खुराक दी जाएगी। मालूम हो कि इस अभियान का पहला चरण फ़रवरी महीने में आयोजित किया गया था। कृमि मुक्ति अभियान के तहत दवा खिलाने के लिए चिह्नित बच्चों एवं किशोरों को सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभाग के द्वारा दवा खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।