मुंगेर, जिला में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला भर के सभी प्रखंडों में कार्यरत पीएचसी/सीएचसी स्तर पर भी डेंगू की जांच व संक्रमित पाए गए लोगों के बेहतर इलाज की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। डेंगू मरीजों के बेहतर इलाज और देखभाल के लिए सदर अस्पताल परिसर में 10 बेड एवं जीएनएम स्कूल में बेड की संख्या बढ़ाकर कुल 74 बेड क्षमता वाला विशेष डेंगू वार्ड संचालित किया जा रहा है। डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद जिला स्वास्थ्य समिति डेंगू के लक्षणों वाले मरीजों की लगातार निगरानी कर रहा है। डेंगू संक्रमित सभी मरीजों का नियमित रूप से फॉलोअप किया जा रहा है। जिला में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति लगातार एहतियाती उपायों पर जोर दे रही है। संभावित मरीजों की खोज व समुचित इलाज पर विभाग की निगाहें टिकी हुई हैं । इसको लेकर हर स्तर पर जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं । जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला भर में पर्याप्त संख्या में डेंगू जांच किट उपलब्ध करायी गयी है । इसके साथ ही अभी डेंगू संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के घरों सहित आसपास के 50 घरों या 500 मीटर के रेडियस में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के अधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा लगातार फोकल फॉगिंग की जा रही है।

हीरो राजन कुमार के लिए इस वर्ष की दीवाली काफी खास रही क्योंकि रौशनी के इस पर्व के अवसर पर वह कश्मीर की हसीन वादियों में रहे और उन्होंने वहां एक खूबसूरत म्युज़िक वीडियो शूट किया, जो जल्द ही रिलीज किया जाएगा।राजन कुमार ने अपने तमाम फैन्स, दर्शकों और सभी भारतीयों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि इस बार की दीवाली में पटाखे बिल्कुल न छोड़ें उससे वायु प्रदूषण होता है। दिए जलाकर मिठाई खा और खिलाकर दिवाली का त्योहार मनाएं।उन्होंने आगे कहा कि कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और वास्तव में यहां आकर ऐसा ही महसूस हुआ। कश्मीर इसलिए जन्नत है क्योंकि यहां शुद्ध हवाएं हैं, अच्छे लोग हैं, हसीन वादियां हैं, सकारात्मक माहौल है।

राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह जिला राजद मुंगेर के उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन के नेतृत्व में राजद का एक प्रतिनिधि मंडल जीएनएम स्कूल हाजी सुजान स्थित डेंगू वार्ड का सघन दौरा कर इलाज रत डेंगू मरीज से मिला तथा उनसे यह जानकारी प्राप्त किया कि अस्पताल की तरफ से की गई चिकित्सा व्यवस्था खाना की व्यवस्था एवं सफाई की व्यवस्था से आप संतुष्ट हैं या नहीं लगभग सभी मरीजों ने यहां की व्यवस्था पर संतोष जताया ड्यूटी पर तैनात डॉ अनूप कुमार चिकित्सा पदाधिकारी ने डेंगू मरीजों की चिकित्सा के संदर्भ में बताया कि डेंगू का ज्यादा कोई इलाज नहीं है अधिक बुखार रहने पर हम मरीज को पेरासिटामोल टेबलेट देकर तथा प्लेट नेट कम रहने पर प्लेट नेट चढ़ाकर मरीज को हम ठीक करते हैं वर्तमान में डेंगू वार्ड में कुल 62 बेड लगाया गया है तथा 20 अतिरिक्त बेड की भी व्यवस्था कर आपातकाल के लिए रखा गया है डॉ अनूप कुमार ने बताया कि अभी लगभग 60 मरीज भर्ती है रोज कुछ नए मरीज आते हैं तथा कुछ मरीज विशेष सुधार होने पर अपना घर चले जाते हैं पूछताछ के क्रम में यह भी पता चला कुछ ऐसे मरीज भी हैं जिनका प्लैटिनेट 12000 से भी कम है जिसे डॉ अनूप कुमार भागलपुर रेफर करने के पक्ष में थे इसकी जानकारी मिलने पर जिला राजद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर विनय कुमार सुमन ने सिविल सर्जन मुंगेर डॉक्टर पीएम सहाय से दूरभाष पर बात कर मरीजों का इलाज जीएनएम स्कूल में ही करने का आग्रह किया क्योंकि मरीज की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय थी प्रोफेसर विनय कुमार सुमन के इस आग्रह को स्वीकार कर सिविल सर्जन ने तत्काल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक को यह आदेश दिया है कि किसी भी मरीज को बाहर रेफर नहीं करें और उनका हर संभव इलाज यही करें सिविल सर्जन डॉ पीएम सहाय ने बताया की सदर अस्पताल मुंगेर में चिकित्सकों की कमी के कारण डेंगू वार्ड में तारापुर एवं संग्रामपुर एपीएचसी से डॉ कन्हैया कुमार डॉक्टर मुख्तार आलम डॉ अनूप कुमार डॉ कुमार सानू को लाकर यहां प्रतिनियुक्त किया गया है प्रतिनिधि मंडल में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव प्रोफेसर विनय कुमार सुमन के अलावे छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विजय कुमार गुप्ता एससी एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अशोक रजक सैनिक प्रकोष्ठ राजद के जिला अध्यक्ष नवल किशोर यादव जमालपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष मोहम्मद कौसर फैयाज शकील अहमद राजद नेता वीरेंद्र कुमार अंकुश राजा उर्फ फंटूश कुशवाहा शामिल थे

संग्रामपुर मुंगेर प्रतिनिधि शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर नहर मोर धर्मशाला में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा मीडिया पैनल जयराम विप्लव उपस्थित थे. समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ डा सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया अभिराम चौधरी ने की जबकि संचालन जदयू जिला उपाध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा मीडिया पैनलिस्ट श्री विप्लव ने कहा श्री बाबू आजादी आंदोलन के अग्रणी योद्धा थे. महात्मा गांधी के प्रभाव में आकर वे अपनी वकालत छोड़कर आजादी के आंदोलन में कूद पड़े.उनके साथ तारापुर के प्रथम विधायक बासुकीनाथ राय एवं नंदकुमार सिंह भी थे. उनके कार्यकाल में बिहार का चहुमुखी विकास हुआ.बोकारो इस्पात कारखाना ,सिंदरी उर्वरक कारखाना ,बदुआ डैम निर्माण के अलावे शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किया गया. इसके अलावा आजादी के बाद पहली बार दलितों को मंदिर में प्रवेश करा कर उन्होंने सामाजिक समरसता का भाव पैदा किया. मुख्य अतिथि विधायक राजीव कुमार सिंह ने कहा कि डा श्री कृष्ण सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचारधारा थे.मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने बिहार का बेहतर विकास किया.उनके कार्यकाल में बिहार की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे नंबर पर थी. उनके ही नक्शे कदम पर चलकर बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार को अग्रणी राज्य बनाने का प्रयास कर रहे हैं. बिहार में सड़क ,बिजली ,स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में महत्वपूर्ण काम हुआ है.सिंचाई संसाधनों का विकास किया जा रहा है.उन्होंने भरोसा दिलाया कि पूरे तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सिंचाई संसाधनों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. कार्यक्रम में रामपुर नहर मोर चौक पर डॉ श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा स्थापित किए जाने के विचार का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा की उनसे जो भी सहयोग होगा करेंगे. इसके लिए हर वर्ग के लोगों को के एक साथ जोड़कर आगे आना होगा. कार्यक्रम को प्रमोद कुमार, संजय सिंह,शिवकुमार शर्मा, मुखिया वीर कुंवर सिंह, रामाशीष चौधरी,त्रिलोचन सिंह ,कमल नयन सिंह जयप्रकाश सिंह, मंटू चौधरी आदि ने भी संबोधित किया.

खरीफ फसल की बुआई के समय बारिश की कमी से सुखाड़ का संकट झेल रहे किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने आपदा राहत कोष से आर्थिक सहायता की घोषणा की है। जिसके तहत कृषि विभाग द्वारा प्रखंड के चार पंचायत बढोनिया, कटियारी, दूरमट्टा एवं कुसमार के किसानों को 35-35 सौ रुपये की राहत राशि दी जाएगी। जिसको लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार एवं अंचलाधिकारी स्नेहा सत्यम के द्वारा संबंधित पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य राजस्व कर्मचारी एवं किसान सलाहकार कृषि समन्वयक के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में वीडियो श्री कुमार ने संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सुखाड़ घोषित प्रखंड के सुखाड़ घोषित चार पंचायत के सुखाड़ से प्रभावित किसानों को चिन्हित कर उनके दस्तावेज आधार कार्ड बैंक पासबुक आदि कलेक्ट करें ताकि समय पर किसानों को आपदा राहत कोष के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता मिल सके उन्होंने बताया कि परिवार के जो मुखिया होंगे उनका आधार एवं बैंक पासबुक लेना है एवं उनके खाते में 35 सौ रुपया आपदा राहत कोष से दी जाएगी मौके पर बडोनिया पंचायत के मुखिया वीर कुंवर सिंह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अमरजीत साबरी राजस्व कर्मचारी शशि भूषण शर्मा सहित कृषि विभाग के कर्मी मौजूद थे।

सदर प्रखंड के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभागीय निर्देशानुसार आंगनवाड़ी सेविका द्वारा 6 माह के बच्चे को फिर से मौजूद था कर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया वही सेविका द्वारा बच्चे के माता पिता को बताया गया कि अब आपके बच्चे अच्छे मौके हो चुके हैं इन्हें दाल का पानी ,दलिया, दूध रोटी मसल कर ,दिन में दो या तीन बार दें ताकि आपके बच्चे कुपोषण से दूर रहें और सुपोषित हो सके।

धरहरा (संवाददाता):-धरहरा थाना क्षेत्र के हेमजापुर ओपी स्थित एक गांव में नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला आया है। घटना 15 अक्टूबर की शाम की है। पहले गांव स्तर पर ही मामले को दबाने का प्रयास किया गया किंतु जब मामला नहीं सुलझा तो परिजन मंगलवार को ओपी पहुंचे तथा मां के बयान पर नामजद अभियुक्त पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने पीड़ित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पीड़ित की मां ने बताया कि 15 अक्टूबर की शाम नाबालिग टाल स्थित बथान पर गाय को चारा देने जा रही थी, इस बीच गांव के ही एक युवक ने नाबालिग को घर पर बुलाकर जबरन गलत काम किया।गलत काम करने के बाद आरोपित ने नाबालिग को धमकी भी दी। वहीं घर पहुंचने पर नाबालिग ने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी। इस संबंध में हेमजापुर ओपी प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि नाबालिग की मां की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। जल्द ही पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर लेगी। घटना के बाद परिवार वालों में आक्रोश है। पुलिस ने परिवार वालों को आश्वसन दिया है कि किसी भी सूरत में आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा।

मुंगेर,17 अक्टूबर । प्रायः निजी जांच घर या अस्पतालों में डेंगू की जांच रैपिड डायग्नोस्टिक किट से होने के बाद एनएस वन पॉजिटिव परिणाम आने पर उसे डेंगू से पीड़ित मरीज घोषित कर दिया जाता है। वास्तव में ऐसा नहीं है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि रैपिड डायग्नोस्टिक किट जांच से लक्षण वाले मरीज चिह्नित किये जा सकते हैं किन्तु यह जांच डेंगू रोग को संपुष्ट नहीं कर सकता है। विभाग के अनुसार इसकी सूचना अखबारों के माध्यम से छपने से अनावश्यक भय उत्पन्न हो रहा है। इसको देखते हुए विभाग ने डेंगू की जांच सबंधी आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किए हैं । जिसके अनुसार सभी निजी अस्पताल व जांच घरों को डेंगू के मरीज़ चिह्नित होने पर सीएस को इसकी जानकारी देते हुए जांच में इस्तेमाल की गई किट से भी अवगत कराना है, ताकि डेंगू के मरीज़ पाए जाने पर इसको रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के हवेली खरगपुर से लक्ष्मण कुमार सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से अनुराग से साक्षात्कार लिए है। जिसमें उनका कहना है कि उन्होंने करोना का पहला डोज लिया है और दूसरा डोज नहीं ले पाए है क्योंकि वह बाहर रहते हैं। उन्होंने कहा की सभी को करोना का टीका लेना चाहिए क्योकि इससे किसी प्रकार का कोई दिक्कत नहीं होती है।

Transcript Unavailable.