इंटर में स्पॉट नामांकन की तिथि विस्तारित

बिहार राज्य के मुंगेर जिला के ग्राम पंचायत राज रठैता वार्ड संख्या 6 से फूलचंद्र पटेल ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके गाँव में पेयजल की समस्या है

Transcript Unavailable.

सोमवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत नौवागढ़ी पंजाब नेशनल बैंक से अपनी पेंशन की राशि निकाल कर नौवागढ़ी बाजार जा रहे बोचाही निवासी राजकिशोर दास के थैले से उचेकों ने 30हजार रुपया निकालकर फरार हो गए तथा उन्हें धक्का मार कर गिरा दिए जिससे वह छोटी ले हो गए वहीं पेंशन की राशि छीने जाने पर पेंशनधारी का रो रो कर बुरा हाल था ।वही मौके पर नया रामनगर थाना दल बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही थी।

दुकान का ताला तोड़कर चोरों द्वारा 35000 की समान की हुई चोरी मामले में पीड़ित दुकानदार ने की शिकायत

शुक्रवार को नौवागढ़ी दुर्गा स्थान के प्रांगण में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें नौवागढ़ी क्षेत्र के लगभग 300 ग्रामीणों ने भाग लिए। वही सर्वप्रथम सर्व सहमति से राय पोखर मैदान बचाओ संघर्ष समिति नौवागढ़ी का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,तथा सचिव पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, को चुना गया वही सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मैदान बचाने हेतु हम लोग आंदोलन को किस प्रकार से तेज करेंगे। सर्वप्रथम आवेदन पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री ,राजस्व विभाग बिहार सरकार ,एवं माननीय सांसद ललन सिंह, कमिश्नर मुंगेर, जिलाधिकारी मुंगेर को ज्ञापन सौपेंगे तत्पश्चात हम लोग 5 अगस्त के बाद विशाल धरना प्रश्न का आयोजन करेंगे।

शुक्रवार को अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर आशा फैसलेटर एवं आशा कार्यकर्ता सदर प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में रात में भी अपनी हड़ताल जारी रखें। वहीं उन्होंने टीकाकरण हेतु ले जाने वाले डब्बे कौरियर को नहीं ले जाने दी उन्होंने स्वास्थ्य सेवा को पूरी तरह बाधित करती दिखी इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड आशा संघ की अध्यक्ष कल्याणी कुमारी ने बताई की जब तक हमारी मांग सरकार मांग नहीं लेती तब तक हम लोग हड़ताल पर डटे रहेंगे ।हो सकेगा तो रोड जाम करेंगे ,रेल जाम करेंगे ,आत्महत्या कर लेंगे पर अपने मांग सरकार से पूरा करवा कर रखेंगे वही कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उषा देवी, महरूम निशा,शीला देवी, अरुणा देवी,सुनीता देवी ,प्रीति कुमारी, चंदा कुमारी, सहित प्रखंड भर की सभी आशा रात में भी अपने हक के लिए डटी रही।

Transcript Unavailable.

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट

नरेश आनंन्द कि रिपोर्ट