Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों सब्जी मंडियों में सुर्ख लाली लाल टमाटर में न तो रस है न देसी स्वाद ।लेकिन इन टमाटरों के भाव ऐसे चढे हैं कि फलों का राजा आम भी शर्मिंदा है ।मुंगेर की मंडी में टमाटर का खुदरा भाव 40 से50रूपेय तक पहुंच गया है ।जबकि मालदह आम का भाव 25से40रूपेय प्रति किलोग्राम है ।मंडी के दुकानदारों की माने तो टमाटर के भाव में यह तेजी पूरे बरसात तक बनी रहेगी ।जब तक कि लोकल टमाटर की फसल नहीं आ जाती है ।तब तक टमाटर का भाव नर्म नहीं पड़ेगा ।अभी टमाटर का मौसम नहीं है ।इसलिए हरमंडी में हाईब्रिड टमाटर ही मिल रहा है।

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में मजबूत और हर मुमकिन कदम उठाने चाहिए। क्योंकि साक्षरता दर किसी भी राज्य के विकास का सबसे महत्वपूर्ण अंग होती है पर क्या हमारा मकसद सिर्फ साक्षरता दर बढ़ाना ही है या सही मायने में बच्चों को शिक्षित करना है। बच्चों के संपूर्ण बौद्धिक विकास और उनकी तर्कशक्ति विकसित करने के लिए एक शिक्षक से अच्छा कोई दूसरा विकल्प हो ही नहीं सकता है आता है। बात भी काफी आवश्यक है कि शिक्षकों को भी समय-समय पर एक दिशा निर्देश दिया जाना चाहिए ताकि बच्चों की पढ़ाई को वास्तविक रूप से सार्थक कैसे बनाए जा सके शिक्षकों को ऐसी व्यवस्था जरूर उपलब्ध कराई जानी चाहिए ताकि वे शिक्षण पद्धतियों के और बदलते वक्त के साथ बच्चों को कदम से कदम मिलाकर चलने की शक्ति दे सके।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं और यहां के लोग बरसों से गड्ढे में सड़क तलाशते नजर आ रहे हैं ,तो दूसरी ओर मुंगेर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए दो दो शिफ्ट में सफाई कराने की बीड़ा भी उठाया गया था। जो कुछ ही दिनों के बाद बंद कर दिया गया खासकर के पूरे शहर की अतिक्रमण की बात कर ले तो ऑटो चालकों की मनमानी से भी लोग काफी परेशान हो चुका है जो कि जहां चाहा वहां रोककर सवारी को बैठाया जा रहा है जबकि अंग नगरी मुंगेर एक ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है इस शहर की खूबसूरती की चर्चा लोग दूर-दूर तक करते थे यहां की चोरी सरके एवं साफ सुथरा मुंगेर शहर की पहचान बनी हुई थी लेकिन आज यह शहर लोगों के लिए पीड़ादायक बढ़ता ही जा रहा है इतना ही नहीं यहां की बदहाल स्वास्थ्य शिक्षा भी लोगों के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के बैंकों का रवैया खास करके जरूरतमंद लोगों को बिना किसी परेशानी के लोन देना ही नहीं चाहती है। सरकार जो घोषणा करती है वह सिर्फ कागजी कार्रवाई पर ही सिमट कर रह जाती है। सरकार कहती है कि बैंक में जाकर लोन ले सकते हैं लेकिन सच बात तो यह है कि बैंक में जाने के बाद मैनेजर बात तक करना पसंद नहीं करते और कहते हैं कि बाद में आना और यह करम कभी समाप्त ही नहीं होता है अगर बात करने को तैयार भी हो गए तो इतनी लंबी प्रक्रिया बताई जाती है कि उसे पूरा करते-करते कई महीने बीत जाते हैं इसके बावजूद भी लोन तो नहीं मिलता पर बैंक आने जाने में हजारों रुपए तो खर्च हो जाते हैं प्रधानमंत्री जी से आग्रह है कि बैंकों को सत्य हिदायत दी कि जरूरतमंद लोगों को बिना किसी परेशानी के लोन दिया जा सके ताकि वह अपना रोजगार स्थापित कर अपना घर परिवार को आसानी से चला सके और धीरे-धीरे बैंकों का भी कर्ज वह आसानी से चुकता कर सके यह न्यूज़ आपको कैसा लगा कर दे मैं विपिन कुमार

garamin pani k ley presan

Transcript Unavailable.

बिहार के मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में चतुर्थ वित्त के वित्तीय योजना के अंतर्गत लगाए गए समरसेबल पिछले 14 माह से खराब पड़ा हुआ है। जिसके चलते वार्ड के लोग जल संकट से जूझ रहे है। आजादी के छह दशक बाद भी जनता को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध ना हो पाई है। जनता के बीच विकास के दावे किए जा रहे है पर इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि हाल ही में मुंगेर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए चतुर्थ वित्तीय योजना के अंतर्गत समर सेबल ख़राब हो चुका है। यहां बताते चले कि विभिन्न वार्डों में लाखों रुपए खर्च कर समर सेवल लगाया गया था,जो दम तोड़ चुका है।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम कहते है कि मुंगेर नगर निगम की तरफ से मानसून आने से पहले मुंगेर नगर निगम के सभी नालों की साफ सफाई करवा देनी चाहिए इसको लेकर सफाई कर्मियों के द्वारा कार्य आरंभ ही करवा देनी चाहिए कार्य पूरा हो जाने के बाद यदि सड़क किनारे कचरे के ढेर या नालियां जाम मिलती है तो इससे संबंधित वार्ड की सफाई जमादार पर कार्रवाई करवानी चाहिए। बरसात में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था भी कराई जानी चाहिए। सफाई कर्मियों द्वारा जगह-जगह जाम प्रणालियों पर कार्य आरंभ कर देनी चाहिए नालियों की सफाई हो जाने से पानी निकासी में आसानी होती है नालियों की सफाई के कार्य में आवश्यकता अनुसार जेसीबी चाहिए ताकि अच्छे तरीके से नालों की सफाई की जा सके।

बिहार के जिला मुंगेर से सुबोध गोस्वामी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि धरहरा प्रखंड के सहायक और प्रखंड विकास पदाधिकारी की मिलीभगत से सहायक द्वारा 30 से ₹35000 अवैध वसूली की जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अमीरों को दिया जा रहा है ,गरीबों को नहीं मिल रहा लाभ।पक्के घर वालो को पक्का किया जा रहा है जिससे गरीब लाभार्थी योजना का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं।