बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के सभी शहरों एवं ग्रामीणों के लोगों से यह अनुरोध है कि आप 21 जून शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग को जन आंदोलन का रूप मनावे। आपके जीवन में स्वस्थ मन और तन के लिए योग को जन आंदोलन बनाने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सिर्फ एक आयोजन ही नहीं है बल्कि यह आयोग को भी हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का मार्ग है ,इसकी मदद से हम लोग को लोगों सामाजिक व्यवस्था में विभिन्न आयु वर्ग के बीच लोकप्रिय बना सकते हैं इस उद्देश्य में मोबाइल वाणी आप सबों का समर्थन चाहती है।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बिहार राज्य के हर शहर में पानी की कमी बढ़ती ही जा रही है। भू-जल स्तर लगातार गिरता ही जा रहा है। नदियों और तालाब सूखते जा रहे हैं और जर्जर पाइप लाइनों से ही रोजाना हजारों लीटर पानी नालियों में बह जा रहा है फिर भी लोग पानी को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं। जल सार्वजानिक संसाधन है यह किसी की बपौती नहीं कि जितना चाहो बर्बाद करो इस पर सबका उतना ही हक है जितना हमारा और आपका है। बिहार के कई शहर पेयजल के लिहाज से खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुके हैं। सरकार से अपील है कि बिना जल विभाग की अनुमति के कहीं भी समरसेबल की खुदाई ना होने दें और पानी का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।

बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में तेज धूप एवं भीषण गर्मी से धरती तप रही है और आसमान से आग का गोला बरसते तो पछुआ हवा देह झुलसा रही है।दशकों बाद मुंगेर भीषण गर्मी की चपेट में आया है। ना दिन को सुकून है ना रात को चैन दिन में सर के दहक रही है तो रात में घरों की दीवारों से दाह आ रही है। आज मंगलवार की सुबह तो बाहर सुहावना थी। लेकिन 10 बजते ही घरों की छते दहकने लगी और उस पर रखा टंकी का पानी भी गर्म हो गया लोग गर्मी के कारण आज दिन भर बेचैन दिखाई दे रहे थे। मुंगेर शहर की सड़कें सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक सुनी दिखाई दे रही थी। तापमान तो घटने का नाम ही नहीं ले रहा है। सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। आज तो और भी सुबह 10:00 बजते ही सूर्य की तपिश लोगों को घरों में दुबकने को मजबूर कर रहा है। रात में पंखे से बरसाती गर्म हवा ने लोगों की नींद छीन ली है गर्मी के कारण इंसान तो क्या पशु-पक्षी भी बेहाल है तो वही मुंगेर रेलवे स्टेशन से बेगूसराय खगड़िया और सहरसा जाने वाले मुसाफिरों की स्थिति और भी दयनीय है। रेलवे स्टेशन के साइड में लगे पंखे से आग उगलती हवा और लू से रेल यात्री काफी परेशान है ठीक इसी तरह जमालपुर रेलवे स्टेशन में भी प्लेटफार्म नंबर 2 पर तेज धूप ने तो और भी अधिक यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है।

बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में जिस रफ्तार से पानी की बर्बादी हो रही है उससे पानी के लिए तृतीय विश्व युद्ध होगा और जैसा अनुमान लग रहा है कि विश्व युद्ध तो बाद में उससे पहले पानी के लिए गृह युद्ध ना हो जाए वह दिन दूर नहीं जब प्रेमियों की जगह पानी पर पहरे बिठाए जाएंगे एक चम्मच पानी को सुरक्षित रखने के लिए लॉकर उपलब्ध कराए जाएंगे। जीवन तो उसको कहा जाएगा जो सोच के बाद शौचालय में एक लोटा पानी डालेगा जीते रहो की जगह पीते रहो का आशीर्वाद अपने बड़े बुजुर्गों से मिलेगा . अभी तो चुल्लू भर पानी में डूब मरने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है नहाने के लिए पूरी टंकी खाली पड़ी हुई है। चीख चीख कर पूछा जाता है कि जब दाने-दाने पर खाने वाले का नाम लिखा है तब एक एक बूंद पर पीने वाले का नाम क्यों नहीं लिखा होता है।

बिहार के जिला मुंगेर से रोहित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है मरीजों के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है सोमवार को प्रखंड मुख्यालय के स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैकड़ों मरीजों को बगैर इलाज कराए वापस लौटना पड़ा फिर भी किसी ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज कराना उनका मजबूरी थी कुछ ऐसा ही नजारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखा गया था लेकिन चिकित्सकों के हड़ताल के कारण मरीज का निबंधन नहीं किया गया रविवार को खेल में बैठी इलाज करवाने अपनी मां के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आई थी जिसका इलाज नहीं बताएं कि गांव के लोग ने बताया कि सरकारी अस्पताल में सुविधाएं उपलब्ध है कहां टूट गया है लेकिन यहां तो पता चला कि हड़ताल है वहीं चंदनिया गांव की ममता देवी सहित सैकड़ों संख्या में आए मरीजों के इलाज का लौटना पड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं इसके बावजूद भी आपातकालीन सेवा दी जा रही है कि प्रखंड मुख्यालय के इलाज के लिए होना पड़ता है।

बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दिन प्रतिदिन गर्मी बढ़ते ही जा रही है क्योंकि आज बहुत बड़ी संख्या में गाड़िया सड़को पर दौड़ रही है और इनसे निकलने वाला धुआं तापमान में बढ़ोतरी का एक आम कारण बन रहा है। साथ ही तेजी से पेड़ों की कटाई ,कल कारखानों की बढ़ती हुई जनसंख्या ,बढ़ती मानव आबादी गर्मी पड़ने के मुख्य कारण बन रहे हैं आज की जरूरत है कि हम ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए हैं। कम से कम पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों का प्रयोग करें थोड़ी दूर तक का सफर पैदल भी हम कर सकते हैं या फिर साइकिल का भी प्रयोग कर सकते हैं। जनसंख्या नियंत्रण में अपनी सहभागिता को भी सुनिश्चित करें प्राकृतिक संसाधनों का कम से कम दोहन करें और कृषि भूमि को आवासीय परिसर के लिए इस्तेमाल ना करें। नदियों में नालों को सीधे जाने से रोक सकते हैं साथ ही भूमिगत जल का निकास कम करें एवं एसी, फ्रिज का भी सीमित प्रयोग करें ऐसे कदमों से ही हम जलवायु संतुलन बनाने में कामयाब हो सकते हैं और गर्मी को काफी हद तक हम कम कर सकते हैं।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिला से रंजन कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी एवं विश्वसनीय सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. इसके लिए शुक्रवार को राज्य स्वास्थाय समिति के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने दर्पण प्लस ऐप को लॉन्च किया. साथ ही रक्त दान जागरूकता को लेकर एक फिल्म को भी लॉन्च किया गया. इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं उनकी गुणवत्ता की प्रमाणिक आंकड़ों के आधार पर एवं नियमित रूप से समीक्षा होती रहे तथा सुधार के क्षेत्रों की पहचान हो एवं सही समय पर उच्चस्तरीय सहयोग एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके लिए दर्पण एप्प प्रभावी साबित होगा.

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि14-15 जून डीएवी जमालपुर के प्रांगण में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का विषय सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान के प्रभावशाली शिक्षण एवं मूल्यांकन था|  इस कार्यशाला की शुरुआत भागलपुर प्रक्षेत्र के निदेशक श्री के.के सिंहा के द्वारा किया गया| इस मौके पर निदेशक  ने कार्यशाला को प्रभावशाली एवं  रोचक बनाने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्यशाला में आए शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण पद्धति को छात्रों के बीच सरल एवं रोचक तरीके से प्रस्तुत करने पर बल दिया।इस कार्यशाला में  भागलपुर प्रक्षेत्र के सभी विद्यालयों के  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया|  इस अवसर पर कार्यशाला के  ज्ञान साधन व्यक्ति के रूप में डीएवी कहलगांव के  प्राचार्य श्री एस कुंडू, डी ए वी मथुरापुर के  प्राचार्य श्री विरेंद्र कुमार के अलावा मेजबान विद्यालय के  प्राचार्य श्री एस भुजबल मौजूद थे। इस कार्यशाला में शिक्षण कार्य में आने वाली समस्याओं का  निवारण एवं शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई| इसके लिए विभिन्न विद्यालयों  से आए  शिक्षक प्रशिक्षकों ने अपने अपने विषयों के शिक्षण में आने वाली समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए  जिससे शिक्षण कार्य सरल और रोचक बन सके।