महाविद्यालय परिसर में मंगलवार को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति तथा प्राध्यापकों के बीच संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आज के वर्तमान समय में देश की स्थिति ऐसी है कि आए दिन किसी न किसी स्तर के चुनाव होते ही रहते हैं जिन में करोड़ों रुपए बर्बाद भी किए जाते हैं।यह रुपया जनता की कमाई है। किसान जब फसल उगा कर बेचता है तो किसी न किसी रूप में टैक्स भी देती है .इसी तरह कर्मचारी अधिकारी और कामगारों के वेतन से भी टैक्स काटे ही जाते हैं यही कर सरकार एवं देश की कमाई है जिसे नेताओं राजनेताओं के लिए खर्च कर दिया जाता है।

मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत हर घर जल नल योजना में कमीशन खोरी के मामले में न्यायालय ने थाना को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के वार्डों की खस्ता हालत पर अगर हम एक नजर देते हैं तो महसूस होता है कि मुंगेर नगर निगम में जो हम टैक्स दे रहे हैं वह सिर्फ हमारी मजबूरियों का फायदा उठाया जा रहा है क्योंकि हम मुंगेर वासियों को मुंगेर में कहीं भी स्वच्छता ,जर्जर सड़कें नालों की जाम शुद्ध पानी एवं कूड़े के ढेर पर से ही नाक पर रुमाल रखकर ही गुजरना पड़ता है और तो और डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया डायरिया जैसे मच्छरों से कहीं भी मुक्ति नहीं मिल रही है। यहां तक कि मुंगेर नगर निगम की ओर से पूरे मुंगेर जिले में फांगिंग तक की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। मुंगेर जिले में चिकनगुनिया मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है,लेकिन मुंगेर जिला प्रशासन एवं मुंगेर नगर निगम इसे लेकर कोई सतर्कता नहीं बरत रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग सतर्क होने का दावा कर रही है लेकिन आलम यह है कि जगह-जगह गंदा पानी जमा होते हुए देखा जा सकता है गंदगी और जल जमाव के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। मुंगेर नगर निगम हो या स्वास्थ्य विभाग तो इन इलाकों में फॉर्मिंग करवा रहा है और ना ही मच्छरों को पनपने से रोकने के कोई इंतजाम कर रहे हैं। अगर वक्त रहते उपाय नहीं किए गए तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मुंगेर शहर के सरकारी अस्पतालों में सर्दी जुकाम खांसी और बुखार से पीड़ित लोग आ रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ दिए गए मेल पर नही अपलोड फोर्म रहा है छात्रो के फोर्म

मुंगेर की आवाज़ के लिए शम्भू कुमार की रिपोर्ट।

बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के जांच घर में महीनों से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं मरीज बेहाल हैं। लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों के लिए निःशुल्क अल्ट्रासाउंड, जांच एवं अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा वैसे तो पहले से ही कम मिल रही थी परंतु अप्रैल में सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन और सीवीसी मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को जांच के लिए भी निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। वही महीनों से मशीन खराब हो जाने के बाद भी यहां तैनात अधिकारी इन मशीनों को ठीक करवाने के बजाय तमाशबीन बने बैठे हैं । यहां आए मरीजों ने बताया कि पीएचसी में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं पूरी तरह हाथी के दांत साबित हो रही है । अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा नही है ऐसे में निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि एक्स-रे संचालक की 3 महीने की राशि बकाया होने के कारण संचालक ने कार्य बंद कर दिया है।वही संचालक के बकाए भुगतान को लेकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। और जल्द ही सभी खराब पड़ी मशीनों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।

जिला मुंगेर में उस समय शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया ।जब मध निषेध विभाग के द्वारा पूरब सराय ओपी क्षेत्र के गांधी चौक स्तिथ रामपुर भिखारी मोहल्ला में कारे लाल यादव और महेश यादव के घर से विदेशी शराब की खेप बरामद की है। वहीं पुलिस किसी भी शराब माफियाओं को गिरफ्तार करने में असफल रही गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि गांधी चौक रामपुर भिखारी मोहल्ला में कार्यरत लाल यादव और महेश यादव के घर से अवैध शराब की कालाबाजारी चल रही है और इसी क्रम में पूरब सराय थाना द्वारा संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी करने पर विदेशी शराब 7.50 ml की 25 बोतलें बरामद कि है।

लगातार हो रही बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया है।लेकिन तेज आँधी बारिश से बिजली की समस्या से लोग हो रहे हैं परेशान। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें मौसम की ताजा अपडेट को।

हवेली खड़गपुर प्रखंड के क्षेत्र के कौड़िया गांव के गुरुवार को खाना बनाने के दौरान एक महिला आग में झुलस कर बुरी तरह से जख्मी हो गयी।परिजनों ने महिला को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर में भर्ती कराया।जहाँ चिकित्सक डॉ प्रदीप कुमार ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मुंगेर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें कैसे हुई ये दुर्घटना।