Transcript Unavailable.
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के शेरपुर से विपिन कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से कुछ बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रमिला देवी और सरिता देवी ने बताया कि कल रात बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री नहीं मिलने की खबर मोबाईल वाणी पर चलाई गयी थी। आज तुरन्त इसका असर हुआ और उनको खाना दिया गया। इसके अलावा ममता देवी और बेबी देवी ने भी बताया कि मोबाईल वाणी में खबर चलाने के बाद उनको शक्कर चूड़ा आज मिल गया, इससे पहले नहीं दिया गया था।
Transcript Unavailable.
मुंगेर की आवाज पर आज से दो-तीन महीना पहले से न्यूज़ चलाया जा रहा था बार-बार हवेली खरगपुर के बनारसी मोर से 3 किलोमीटर अंदर भदौरा बस्ती पड़ता है एवं मानपुर पड़ता है बीच सड़क पर नाला का पानी बहाया जाने के कारण बहुत ज्यादा गंदा पानी एवं कीचड़ जम चुका था जिसके कारण से 5000 लोगों को उस नाला के पानी में घुस कर आना जाना पड़ता था एवं बीमारी भी फैल चुका था यह न्यूज़ बार-बार चलाया जाता था मुंगेर की आवाज पर उसके बाद अफसर को कॉल फॉरवर्डिंग किया जाता था एवं फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर किया जाता था इसका असर पड़ने से सरकार के कर्मचारी आकर सड़क का डलिया किया आज इससे लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है मुंगेर की आवाज से लक्ष्मण कुमार सिंह
"होनहार बिरवान के होत चिकने पात" कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के छात्र हर्षित प्रियेश ने। उसे प्रथम प्रयास में ही एम्स की परीक्षा में सफलता मिली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, हैदराबाद में एमबीबीएस में एडमिशन करा कर विद्यालय एवं मुंगेर जिला का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि हर्षित वर्ष 2019 में प्लस टू की सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में पूरे मुंगेर जिले में सेकेंड टॉपर रहा था।सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने हर्षित प्रियेश की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उसकी कड़ी मेहनत, कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा और लगन ही उसकी सफलता का रहस्य है।
Transcript Unavailable.
स्तरीय बैंकर्स कमिटी की बैठक यूको बैक के प्रांगण में एलडीएम सिरिश रंजन की अध्यक्षता मे आयोजित की गई ।बैठक मे बीडीओ प्रभात रंजन सहित अन्य बैंकर्स कर्मी मोजुद थे ।एलडीएम ने सभी बैक प्रबंधक को युवाओं के रोजगार हेतु भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना मुद्रा लोन,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, एस एल बी सी के मैसेज को जागरूक करने,किसान के आय को बढ़ाने ,केसीसी लोन दिये जाने सहित कृषकों को लाभ दिये जाने का निर्देश दिया ।मोके पर यूको बैक प्रबंधक प्रवीण कुमार, एस बी आई प्रबंधक प्रभाकर कुमार आर्य सहित अन्य बैक कर्मी मोजुद थे ।
जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव आज लक्ष्मीदेवी इंटरमीडिएट कालेज दशरथपुर के प्रांगण में निर्वाची अधिकारी रामविलास दिवाकर व पर्यवेक्षक राजीव प्रसाद सिंह के देख -रेख मे संपन्न हुआ ।चौथी बार जदयू के धरहरा प्रखंड अध्यक्ष बने नवीन सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया ।निर्वाचीत होने पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष को जदयू कार्यकर्ताओं ने फुल-माला पहनाकर स्वागत किया ।वक्ताओं ने कहा कि जदयू प्रखंड अध्यक्ष का ताज नवीन सिंह के अच्छे कार्यों को देखते हुए पाटी कार्यकर्ताओं ने चौथी बार निर्विरोध चुना है ।जदयू नेत्री पुनम देवी व जदयू के जिला उपाध्यक्ष बबीता राय ने कहा कि आने बाले विधानसभा चुनाव मे संगठन को मजबूत बनाने हेतु पुनः प्रखंडअध्यक्ष बनाया गया ताकि जमालपुर विधान सभा क्षेत्र मे जदयू पाटी का परचम पुरे बिहार मे लहराया जाऐगा ।निर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष नवीन सिंह ने कहा कि पाटी कार्यकर्ता ने जो प्रखंड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सोपी है उसे पाटी कार्यकर्ता के प्रयास से पुरा किया जाएगा ।इस मोके पर जदयू के वरिष्ठ नेता पारस कुमार, जदयू जिला अध्यक्ष संतोष सहनी ,पवन सिंह, शेखर सिंह धोनी ,भाज्युमो नेता शंकर सिंह, राजेश सिंह, परमानंद माझी ,इंदुमति सिंह, दीपक सिंह, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मोजुद थे ।
आज दोपहर धरहरा मुख्य बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब तीज एवं चरचंदा की खरीददारी के लिए बेजार में महिलाओं एवं बच्चों की काफी भीड़ थी।बता दें कि धरहरा रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित मुख्य बाजार में गङे बिजली के खम्भे मे लगे कनेक्शन सप्लाई बोर्ड मे अचानक आग लग गई,जिससे बाजार में भगदङ की स्थिति उत्पन्न हो गयी,पर शुक्र है कि जान माल को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।गियात हो कि बिजली विभाग की लापरवाही आये दिन देखने और सुनने को मिलती रही है।यहाँ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है बिजली कनेक्शन सप्लाई बोर्ड मे तारो का अस्त-व्यस्त होने के कारण तारो में शार्ट लगने से यह आग की समस्या उत्पन्न हुई।
रविवार को पटना में आयोजित बिहार पुलिस विशेष पारितोषिक वितरण समारोह 2019 मे उत्कृष्ट कार्य के लिए मुंगेर एसपी सहित 15 पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को सम्मानित किया गया।डीजीपी गौप्तेश्वर पाण्डेय के हाथों मुंगेर एसपी गौरव मंगला ने मोमेंटो ग्रहण किया।यह सम्मान पूरबसराय थाना अन्तर्गत मुंगेर रेलवे स्टेशन के पास एके-47 हथियार बरामदगी मे सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले पदाधिकारियों मे मुंगेर एसपी गौरव मंगला,एएसपी हरिशंकर प्रसाद,धरहरा थाना अध्यक्ष सर्वजीत कुमार, पूरबसराय ओपी अध्यक्ष मो मजहर मकबूल ,खङगपुर थाना अध्यक्ष मंटू कुमार सिंह, कासिम बाजार थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार,एस आई अजय कुमार अजनवी शामिल हैं,जबकि सिपाही मृत्युन्जय कुमार,मनोज कुमार,सोनू कुमार,श्रीराम साह, विकास कुमार,मो आसिफ अली,मोहन कुमार,एवं अजय कुमार को सम्मानित किया गया।गियात हो कि 27 दिसंबर 2018 को मुंगेर रेलवे स्टेशन मार्ग मे छापामारी कर एक एके-47 समेत 4 मैगज़ीन व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया गया था तथा तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।