Transcript Unavailable.
gjbsnsb
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध भारतीय शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13 एवं 14 अक्टूबर 2019 को चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर, बाँका में आयोजित प्रांतीय ज्ञान- विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव 2019 में वरिष्ठ माध्यमिक सरस्वती विद्या मंदिर, मुंगेर के छात्रों का दबदबा इस वर्ष भी कायम रहा। इसमें सफल भैया बहनों को सम्मानित कर संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति, मन में विश्वास और लगन हो तो सफलता अवश्य मिलती है। सफलता हमें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है एक सफल व्यक्ति ही समाज और राष्ट्र को उच्च शिखर पर पहुँचा सकता है। इसके लिए कार्य के प्रति रुचि आवश्यक है। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य उज्जवल किशोर सिन्हा ने कहा कि भैया-बहनों ने कठिन परिश्रम कर सफलता अर्जित की है। वहीं क्षेत्रीय बालिका शिक्षा संयोजिका कीर्ति रश्मि ने भैया- बहनों को शुभकामना देते हुए कहा कि भैया-बहनों ने प्रांतीय ज्ञान-विज्ञान एवं संस्कृति महोत्सव में अपनी मेहनत और प्रतिभा का परिचय देते हुए सफलता प्राप्त की है। उन्होंने विद्यालय एवं मुंगेर जिला का मान बढ़ाया है। यह हम सबों के लिए गौरव की बात है। अब सभी सफल प्रतिभागी भैया- बहन दिनांक 19 एवं 20 अक्टूबर 2019 को होने वाले क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव प्रतियोगिता जो सरस्वती विद्या मंदिर, दर्शन नगर, छपरा में होगा, भाग लेंगे। इस अवसर पर संरक्षक आचार्य कार्तिक प्रसाद साह, खुशबू झा, संगीता सहाय, सीमा कुमारी, विधान चंद्र, रविंद्र कुमार, नीरज कुमार मिश्र, डॉ नंदकिशोर मधुकर, प्रांतीय सोशल मीडिया प्रमुख संतोष कुमार सहित समस्त आचार्यों ने भैया-बहनों की सफलता पर शुभकामनाएं दी। शिशु वर्ग के अंग्रेजी प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बहन हर्षित, अदिति एवं शिवानी। बाल वर्ग संस्कृत में प्रथम स्थान पर बहन वैष्णवी, लक्ष्मी, ऋषिका। किशोर वर्ग संस्कृत में प्रथम स्थान पर बहन शिवानी प्रियदर्शी, आस्था प्रिया, प्रकृति। तरुण वर्ग संस्कृत में द्वितीय स्थान पर बहन हरि प्रिया, मिताली प्रिया, प्रीति शर्मा। बाल वर्ग के संस्कृति ज्ञान में प्रथम स्थान पर भैया आदित्य कुमार, अंकित कुमार, हर्ष यादव। तरुण वर्ग संस्कृति ज्ञान में बहन प्रेरणा कुमारी, प्रिया कुमारी, संध्या कुमारी एवं वैदिक गणित के तरुण वर्ग में भैया समीर कुमार, दीपेश रंजन तथा सागर शर्मा रहे।
बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते है कि विगत कई दिनों से मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के मोहली पंचायत के आदर्श ग्राम टीका रामपुर चण्डीका स्थान में बाढ़ का पानी घटते ही जलजमाव एवं सङांध से मच्छरों में बढ़ोतरी हुई। इससे सम्बंधित खबर को मोबाइल वाणी की ओर से कई बार चलाया गया साथ ही इस खबर को कई जगह फॉरवर्ड भी किया गया तब जाकर दिनांक 13 10 2019 को आदर्श ग्राम टीका रामपुर में मच्छरों का छिड़काव का कार्य किया गया। मोबाइल वाणी के इस पहल से यहां के लोगों में ख़ुशी है कि मोबाइल वाणी के कारण ही यह कार्य हो पाया है । पहले भी मोबाइल वाणी द्वारा बाढ़ से सम्बंधित कई समाचार चलाए गए और जिसमे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई गयी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शिविर भी लगाये गए और लोगों के इस से काफी सहायता मिली।लोगो का कहना है कि मोबाइल वाणी पर खबर के चलने से बाद में जब काम होता है तो बहुत ही खुशी मिलती है।
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के भदौरा गांव के लोग हमेशा संसद विधायक मंत्री मुख्यमंत्री से उच्च विद्यालय का माग करता रहा था लगभग 12 बरसों से प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए भी ग्रामीण हमेशा आवाज उठाते रहा मुंगेर की आवाज पर भी यह न्यूज़ को कई बार चलाया गया और कई पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि को भी कॉल फॉरवर्डिंग किया गया इसके बाद आज दिनांक 12 /9/2019 को शाम 3:00 बजे संसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह जब भदौरा आए तो उन्होंने ग्रामीण को बताया कि आप लोग से वादा किए थे चुनाव में कि आप लोग का हाई स्कूल दिला कर रहेंगे वह वादा हम आज पूरा करने आए हैं आप लोग का हाईस्कूल का मांग पूरा हो चुका है थोड़ा सा कागजी प्रक्रिया में रुका हुआ है वह जल्द से जल्द पूरा हो जाएगा एक महीना के अंदर और हम फिर आएंगे आप लोग के हाई स्कूल का शिलान्यास करने के लिए लोगों में खुशी का लहर उठ गया सांसद ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जय जयकार होने लगा मैं मुंगेर की आवाज से लक्ष्मण कुमार सिंह
दिनांक 12.10.2019 दिन शनिवार को पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगाकोठी के प्रांगण में विद्यालय स्तरीय गणित-विज्ञान मेला का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के सचिव उपेन्द्र रजक ,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रामजी प्रसाद सिन्हा, विद्या मंदिर के पूर्व उप प्रधानाचार्य प्रभाष मिश्र एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
#कृषिमंत्रा कार्यक्रम में आज कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक मुकेश कुमार बतला रहे हैं कि कितनी खतरनाक है फॉल आर्मीवार्म और किन किन फसलों के लिए हानिकारक है साथ ही क्या हैं इसके बचाव। ऑडियो पर क्लिक कर जाने पूरी बात।
Transcript Unavailable.
आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में अनंत कुमार सिन्हा ने प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार संभाला, इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव डॉ शैलेश्वर प्रसाद, भागलपुर विभाग के विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद, कार्यालय प्रमुख मनोज झा, ने पुष्पगुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया, प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि एक टीम भावना के साथ ही विद्यालय के शैक्षिक विकास क्रम को बढ़ाया जा सकता है, शैक्षिक उत्कृष्टता एवं भैया -बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए, इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नए प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं दी, मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधानाचार्य मनोज कुमार मिश्र का स्थानांतरण पटना के केशव विद्या मंदिर में हो गया था जिसके बाद भारती शिक्षा समिति , बिहार द्वारा अनंत कुमार सिन्हा को आनंदराम ढांढानिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है।
प्रश्न मंच प्रतियोगिता दिनांक 01.10.2019 दिन मंगलवार को रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर परबत्ती भागलपुर में विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता का उद्घाटन विभाग प्रमुख बजरंगी प्रसाद ,बौंसी के प्रधानाचार्य संजीव झा, विज्ञान प्रमुख सुशीला कुमार एवं प्रधानाचार्य अंजू श्री ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया बजरंगी प्रसाद ने कहा कि विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को कर्तव्यनिष्ठ एवं ज्ञान परायण बनाना है ताकि वे इसका उपयोग समाज कल्याण के लिए कर सके ।उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ लगन एवं निष्ठा से स्वाध्याय करें तभी सफलता प्राप्त होगी । इस विभाग स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सफल छात्र ही प्रांत स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।आज के प्रश्न मंच प्रतियोगिता में विज्ञान, वैदिक गणित एवं संगणक विषय पर भागलपुर एवं बाँका जिले के सभी सरस्वती शिशु एवं विद्या मंदिर के भैया/बहनों ने भाग लिया । परिणाम वैदिक गणित शिशु वर्ग में प्रथम आनंदराम द्वितीय बाँका तृतीय नोपानी भागलपुर ।बाल वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय बाँका ।किशोर वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय नोपानी भागलपुर । विज्ञान शिशु वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय करहरिया बाँका ।बाल वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय संत चेतन हरि भागलपुर ।किशोर वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय जगतपुर बाँका तृतीय नरगाकोठी भागलपुर । संगणक बाल वर्ग में प्रथम आनंदराम भागलपुर द्वितीय नरगाकोठी भागलपुर तृतीय जगतपुर बाँका ।किशोर वर्ग में प्रथम नरगाकोठी भागलपुर द्वितीय आनंदराम भागलपुर तृतीय संत चेतन हरि भागलपुर । अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्या अंजू श्री द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में लगभग 250 भैया/बहनों ने भाग लिया ।इस अवसर पर लव त्रिपाठी, सुमित कुमार आचार्य, जैनिल झा, अंजू रानी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य उपस्थित थे ।