कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए पूरे भारत सहित बिहार के जिला प्रखंड एवं ग्रामीण क्षेत्रों को लॉक डाउन किया गया लॉक डाउन के मद्दे नजर रहते हुए आर्थिक पैकेज और जन सुविधाओं की घोषणा की गई इसके साथ ही लोगों से अपील किया गया कि जो जहां है वही रहे सरकार की ओर से जरूरत की हर सुविधाएं मुहैया की जाएगी लेकिन सरकार के द्वारा समुचित व्यवस्था कब मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा शनिवार को करीब 12:00 बजे दिन में 9 से 10 की संख्या में लोग पटना से रेल की पटरी के रास्ते पैदल चलते हुए चल कर रतनपुर बरियारपुर लोहची जाने के क्रम में जमालपुर की छोटी केशोपुर स्थित शिव साईं धाम के निकट 9 10 की संख्या में लोग पहुंचे यह लोग बेहद ही लाचार भूखे और प्यासे लग रहे थे इसकी परेशानियों को देखते हुए और मानवता का परिचय देते हुए भाजपा के अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सनम कुमार उर्फ बबलू पासवान ने सभी को ठहराया और सभी को बिस्कुट पानी की सेवा देकर विदा किया यह मानवता की परिभाषा स्थानीय नेता ने दी
Transcript Unavailable.
हवेली खरगपुर के बहिरा पंचायत के आठ नंबर वार्ड में तीन मजदूर जो कि दूसरे राज्य से काम कर कर आ रहे थे जब वह घर पहुंचा किसी तरह तो उनके हाथ में मोहर को देखकर लोगों में दहशत फैल गया उसके घर पर लोग देखने के लिए होने लगे ग्रामीण विचार करने लगे कि इनको पुलिस के हवाले करेंगे इतने में ही तीनों मजदूर अंधेरा को देखकर गांव छोड़कर भाग गया अभी कहां है उनका कोई पता नहीं है
●खाद्यान्न एवं पशु चारा वाहनों का आवागमन लॉक डाउन के परिधि से बाहर ●121 विद्यालयों को क्वारंटाइन स्थल रूप में किया गया चिन्हित ●राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रमणकाबाद हवेली खड़गपुर के प्रशासनिक भवन में संचालित होगा आइसोलेशन वार्ड ●शिकायतों के निपटारे हेतु आवश्यक वस्तु अनुश्रवण कोषांग का गठन मुंगेर जिला प्रशासन ने जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कई निर्देश दिए हैं दिए गए निर्देशानुसार – खाद्यान्न एवं पशु चारा के वाहनों का आवागमन लॉक डाउन के परिधि से बाहर रखा गया है। सदर प्रखंड सहित प्रखंडों के पंचायत एवं नगर निकायों में उन 121 विद्यालयों को क्वारंटाइन स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है तथा संबंधित दिशानिर्देश को भी इन केंद्रों पर परिचालित किया गया है। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज रमणकाबाद हवेली खड़कपुर के प्रशासनिक भवन में आइसोलेशन वार्ड संचालित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के फैलाव से निपटने के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि शहरी क्षेत्र के उपयुक्त निजी नर्सिंग होम अस्पताल को आइसोलेशन वार्ड में परिणित करने का प्रस्ताव देंगे। जिले के सभी बैंक 30 मार्च से 13 अप्रैल तक पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक संचालित करने एवं 7 अप्रैल को सभी बैंक शाखा को बंद करने की अनुमति दी गई है। कोरोना संक्रमण संकट अवधि में मस्जिदों में नमाज अदा करने के दौरान लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी जारी किया गया गया है।जिला प्रशासन ने अपील किया है कि लोग घरों में नमाज अदा करें तथा विशेष स्थिति में या आवश्यकता होने पर ही मस्जिदों में एक साथ जिसमे कम से कम 1 मीटर की दूरी पर मात्र 03-04 व्यक्ति ही नमाज अदा करें।लॉक डाउन के कारण खाद्यान्न के मूल्य नियंत्रण हेतु खाद्यान्न के उठाव एवं परिवहन कार्य में लगे वाहनों में कार्यरत कर्मियों, मजदूरों, राइस मिल, फ्लोर मिल, आटा चक्की एवं स्थानीय तेल मिल को लॉक डाउन की परिधि से बाहर रखने का निर्देश दिया गया है।वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए खाद्यान्न एवं किराने से संबंधित ई-कॉमर्स सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान तथा खाद्यान्न एवं किराने के सामान वाले प्रतिष्ठान प्रत्येक दिन प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ही खुले रहेंगे। कोरोनावायरस के स्थानीय संचरण एवं तेजी से फैलने के दृष्टिगत सामाजिक दूरी का पालन किए जाने का निर्देश नगर निकायों के पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया है। निर्देश दिया गया है ताकि सभी थोक एवं खुदरा दुकान के सामने खाली स्थान के एक तरफ कम से कम 1 मीटर की दूरी पर व्यक्तियों के खड़े होने के लिए स्थान चिन्हित कराया जाए। विक्रेताओं द्वारा आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता, भंडारण एवं कालाबाजारी की रोकथाम हेतु प्राप्त हो रही शिकायतों के निपटारे हेतु आवश्यक वस्तु अनुश्रवण कोषांग का गठन किया गया है ।इसके वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह हैं। यह कोषांग दूरसंचार संख्या 06340 22 8442 के साथ 24× 7 कार्यरत रहेगा। इस नंबर पर आमजन कोरोना संबंधित किसी प्रकार की जानकारी शिकायत तथा चिकित्सा परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अनुमंडल स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं।सदर के लिये– 06344-222403, खड़गपुर के लिये 06342 -252101तारापुर के लिये– 06342-256042 उक्त अनुमंडल स्तरीय दूरभाष संख्या पर खाद्य आपूर्ति, मूल्य नियंत्रण , खाद्यान्न के उठाव परिवहन खाद्यान्न कालाबाजारी संबंधित जानकारी / शिकायत प्राप्त कर सकते हैं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी गठित छापेमारी दल का दैनिक रूप से अनुश्रवण करेंगे।
धरहरा (संवाददाता ):जहाँ पूरा देश इस समय कोरोना की महामारी से लङ रहा है,लोग कोरोना के भय से अपने-अपने घरो मे बैठकर स्वयं की एवं अपने परिवार की सुरक्षा करने मे लगा है,क्योंकि सभी यह जानते है कि यह कोरोना वायरस किसी कोरोना से ग्रसित ब्यक्ति के सम्पर्क में आने से फैलता है,किन्तु कुछ लोगों ने इस कोरोना को मजाक के रूप ले लिया है।ऐसा ही कुछ नजारा धरहरा प्रखंड के दशरथपुर ईटवा मे देखने को मिल रहा है।यहाँ लोग बेवजह अपने घर से निकल रहे है चौक-चौराहे पर जमा होकर गप्पेबाजी कर रहे है,जबकि धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी,धरहरा अंचलाधिकारी,धरहरा थाना अध्यक्ष लगातार धरहरा के विभिन्न गाँवों में जाकर लोगो को बेवजह घर से बाहर निकलने के लिए मना कर रहे है लोगो को जागरूक करने का काम कर रहे है।फिर भी यहाँ के लोग अपने साथ-साथ परिवार वालों एवं ग्रामीण को खतरे मे डालने के लिए सरकार के आदेश की अवहेलना कर रही है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
मनोज कुमार मिश्रा के द्वारा कुछ वर्गों को जैसे वकील प्राइवेट शिक्षक या वैसे मजदूर जिनका जॉब कार्ड नहीं बन पाया है वैसी स्थिति में उन मजदूरों का एवं शिक्षकों का क्या सरकार मदद कर रही है यह महामारी के कोरोनावायरस मेंविस्तारपूर्वक सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर को सुने और बने रहे मोबाइल बानी के साथ सुनते रहे मुंगेर की आवाज धन्यवाद
● उनके भोजन एवं आवासन की व्यवस्था सरकार करेगी। ● मुख्यमंत्री लॉक डाउन में फंसे लोगों को राहत पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ रुपए जारी। राज्य में चल रहे लॉक डाउन के बीच पटना से एक अच्छी ख़बर आ रही है जिसमे 26 मार्च को एक अणे मार्ग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण एवं लॉक डाउन से उत्पन्न स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई। बैठक में उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री संजय झा, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे, प्रधान सचिव आपदा प्रत्यय अमृत सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया कि तत्काल पटना तथा बिहार के अन्य शहरों में जो भी रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर एवं अन्य राज्यों के व्यक्ति जो लॉक डाउन के चलते फंसे हुए हैं उनके रहने तथा भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी। इसी तरह बिहार के लोग जो बिहार के बाहर अन्य राज्यों में काम करते हैं और वे लॉक डाउन के कारण वहां के शहरों में फंसे हुए हैं या रास्ते में हैं उनके लिए भी राज्य सरकार स्थानिक आयोग नई दिल्ली के माध्यम से संबंधित राज्य सरकारों एवं जिला प्रशासन को समन्वय स्थापित कर भोजन एवं आवासन हेतु आवश्यक व्यवस्था करेगी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इस कार्य हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष से आपदा प्रबंधन विभाग को एक सौ करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। बिहार में पटना तथा अन्य शहरों में ऐसे लोगों के लिए वहीं पर आपदा राहत केंद्र स्थापित किया जाएगा तथा इन जगहों पर व्यवस्था करने में सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जाएगा। आपदा राहत केंद्रों पर कोरोना से निपटने के लिए चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के फंसे होने की स्थिति को आपदा मान रही है और ऐसे लोगों की मदद उसी तरह की जाएगी जैसी अन्य आपदा पीड़ितों की कि जाती है। उन्होंने कहा कि बिहार के निवासी बिहार के किसी शहर में या बिहार के बाहर जहां भी फंसे हो वहीं पर उनकी मदद की जाएगी तथा बिहार में जो अन्य राज्यों के जो लोग फंसे हैं उनके लिए भी राज्य सरकार अपने स्तर से भोजन एवं आवासन की व्यवस्था करेगी।किसी को भी समस्या नहीं होने दी जाएगी
जमालपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा अत्याचार का मामला सामने आया है जमालपुर प्रशासन द्वारा आटा चक्की एवं अन्य खाद्य सामग्री विक्रेता पर अत्याचार किया जा रहा है जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है जबकि सरकार के द्वारा घोषणा हुई है कि फल सब्जी किराना दुकान मेडिकल दुकान सहित अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें खुलेगी लेकिन प्रशासन के द्वारा अत्याचार के बाद दुकानदार ने जड़ से अपनी दुकानें बंद कर दी है वही मोबाइल टाइगर के पुलिस द्वारा लोगों को काफी डराया जा रहा है वही सरकार के द्वारा जन वितरण प्रणाली के डीलर के द्वारा दिया गया गेहूं पिसाई के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने उच्च अधिकारियों से अभिलंब रोक लगाने की मांग की है