करणी सेना के मुंगेर युवा जिला अध्यक्ष विकाश सिंह और उनके समाजसेवी साथी सनी कुमार सिंह,सत्यम कुमार सिंह,छोटू कुमार,विक्रम सिंह,रोशन सिंह और अन्य लोगों के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील किया कि सभी लोग 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों में रहे और लॉकडाउन का पालन करें।

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य सचिव के निगरानी में मुंगेर जिला से कोरोना संदिग्ध के 28 व्यक्तियों को आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

देखते ही देखते जमालपुर पूरी तरह हुआ लॉक डाउन प्रशासन ने दिखाई सख्ती।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

लॉक डाउन का पालन करवाने हेतु सदर बाजार मस्जिद आवाजाही को लेकर लगाया गया बैरियर।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बिसहरी स्थान पहुँच पथ को ग्रामीणो ने जाम कर बाहरी लोगों के प्रवेश को निषेध किया। ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

सफियाबाद स्थित कृषि बाजार में कोरोना फाइटर ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मुंगेर सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम ने बताया कि अभी तक मुंगेर जिले में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है ।उन्होंने बताया कि 24 मार्च को 56 लोगों का सैंपल जांच हेतु भेजा गया था जिसमें मात्र दो व्यक्ति ही पॉजिटिव पाया गया। वहीं उन्होंने बताया कि 27 एवं 28 मार्च को कुल 80 व्यक्तियों का सैंपल भेजा गया है जिसका रिपोर्ट अभी तक नहीं आया है। वहीं एक सौ लोगों को कोरोनटाईन के लिए जीएनएम स्कूल हाजीसुभान में 100 बेड लगाया गया है ।अन्य प्रखंडों में कोरोनटाईन हेतु कुल 861 व्यक्तियों के आवासन की व्यवस्था है ।वहीं मुंगेर जिला में आइसोलेशन बेड की संख्या 91 है।

विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा कोरोना वायरस एवं वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए लॉक डाउन अवधि अर्थात 14 अप्रैल तक खाद्यान्न एवं किराने से संबंधित सामग्रियों का होम डिलीवरी करवाने की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत जरूरतमंद लोग होम डिलीवरी करवा सकेंगे। इसके लिए चौक बाजार मुंगेर के तीन खुदरा विक्रेता को नामित किया गया है। जिसमें प्रोपराइटर शंभू कुमार गणेश भंडार चौक बाजार मुंगेर जिनका मोबाइल नंबर 9608 08 78 36 ,प्रोपराइटर अभिशेष केसरी शंकर किराना चौक बाजार मुंगेर ,जिनका मोबाइल नंबर 89 2013 0298 तथा प्रोपराइटर कुंजबिहारी सेविका स्टोर चौक बाजार मुंगेर जिनका मोबाइल नंबर 99 34 83 20 40 है। जिन्हें भी होम डिलीवरी की जरूरत हो वे तीनों व्यवसाई में से किसी को फोन कर अपनी समान होम डिलीवरी करा सकते हैं ।सारे समान की कीमत जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित लिस्ट के अनुसार देने हैं।परेशानी होने पर शिकायत नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर पर भी बात कर जानकारी ले सकते हैं ।शिकायत नियंत्रण कक्ष का नंबर है 063 44 -222 403

बिहार माध्यमिक शिक्षक यूनियन से वार्ता करे सरकार।

Comments


जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 31 के डीलर सतीश साहू के अमानवीय व्यवहार और कालाबाजारी के विरुद्ध वार्डवासियों का आक्रोश चरम पर।
Download | Get Embed Code

March 29, 2020, 2:41 p.m. | Location: 731: BR, Munger | Tags: grievance   covid-RGC   lockdown   PDS   disease   governance   gov problems   int-DT   health   autopub   coronavirus