धरहरा (संवाददाता):- बिहार मे कोरोना के दूसरी लहर का पहला लाँकडाउन को सरजमीन पर लागु कराने हेतु मुगेंर जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील लोगो से किया है । इसी कडी़ मे मंगलवार को धरहरा बीडीओ डाँ प्रभात रंजन, अंचलाधिकारी पुजा कुमारी के संयुक्त तत्वाधान मे धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह , लडै़याटाँड़ थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर , हेमजापुर ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहनी ने धरहरा प्रखंड के धरहरा बाजार , दशरथपुर ,नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बंगलवा बाजार,दरियापुर चौक,धरहरा प्रखंड के एन एच -80 हेमजापुर ,शिवकुण्ड सहित विभिन्न क्षेत्रो के लोगो से अपील किया कि सरकार बिहार की जनता को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने हेतु बिहार मे कोरोना के दूसरी लहर का पहला लाँकडाउन प्रारंभ की है जिसमे जनता का सहयोग अपेक्षित है । लाँकडाउन को तोड़ने वाले लोगो के विरूद्ध दण्डात्मक कारवाई की जाएगी, इसलिए सरकार के निर्देश का पालन करे,घर मे रहे सुरक्षित रहे ।जिला प्रशासन आपके सुरक्षा के लिए हर मुमकिन कोशिश करने को तत्पर है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।