कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया, हर्रई, अमरवाडा, परासिया, मोहखेड़, बिछुआ और छिन्दवाडा के अंतर्गत आने वाले ग्रामों व बसाहटों में पीवीटीजी व्यक्तियों के निवासरत होने के सत्यापन के बाद ग्रामों से प्राप्त कॉलम 41 के निर्धारित प्रपत्र में दर्शित जानकारी से प्राप्त लक्ष्य के विरूध्द शत-प्रतिशत सेचुरेशन पूर्ण किये जाने एवं पीएम जनमन महाअभियान के कियान्वयन के लिये विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ श्री रमेश गांजरे को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है । उन्होंने नियुक्त सहायक नोडल अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि संबंधित अधिकारियों से निरन्तर संपर्क में रहते हुये सभी पीवीटीजी विकासखंडों में सेचुरेशन पूर्ण कराने की कार्यवाही में सहायता करते हुये जानकारी संकलित कर नोडल अधिकारी को तत्परता से समय-समय पर प्रस्तुत करें ।