राज्य शासन के निर्देशानुसार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये आगामी 6 मार्च 2024 तक किसानों का पंजीयन किया जाना है । जिले में किसानों के पंजीयन के लिये 95 पंजीयन केन्द्र स्थापित किये गये हैं । किसान स्वयं के मोबाईल से घर बैठे पंजीयन कर सकते हैं अथवा किसान द्वारा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर, सहकारी समितियों व सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर और एम.पी. किसान एप्प के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन कराये जा सकते हैं। इसी प्रकार एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, साईबर कैफे आदि पर सशुल्क पंजीयन कराने की सुविधा शासन स्तर से उपलब्ध कराई गई है। गेहूं उपार्जन से संबंधित सभी किसानों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथि 6 मार्च 2024 के पूर्व अनिवार्य रूप से अपना पंजीयन शीघ्र करायें। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर ने बताया कि गेहूं उपार्जन के लिये किसान पंजीयन प्रक्रिया के पूर्व बैंक खाता आधार से लिंक करायें, आधार डाटाबेस में सही मोबाईल नंबर दर्ज करायें और पंजीयन में सही आधार नंबर की प्रविष्टि करें । पंजीयन गिरदावरी डाटाबेस के आधार पर किया जायेगा, इसके लिये गिरदावरी में किसान की फसल, रकबा एवं फसल की किस्म की प्रविष्टियां सही-सही करायें ।