बिहार राज्य के कैमूर जिला के भभनगावां गाँव से मिथुन कुमार ने मोबाइल वाणी के माध्यम से एक श्रोता से बातचीत किया। बातचीत के दौरान श्रोता ने बताया कि उन्होंने कोरोना का तीनों टीका ले लिया है

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के कैमूर जिला से मिथुन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि उनके गाँव के नहर में पानी सुख जाने से किसानो के लिए खेती करने में काफी परेशानी हो रही है

चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केयर इंडिया के दीपिका के द्वारा एएनएम को प्रसव कराने के लिए दी गई जानकारी. इस बाबत जानकारी देते हुए केयर इंडिया के कर्मी दीपिका के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम के साथ बैठक कर प्रसव कराने को लेकर जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा को कोई क्षति ना हो जिसके बारे में यह जानकारी दी जा रही है. इस दौरान बैठक में दर्जनों एएनएम मौजूद थी। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

सिझोड़ी से अपने परिवार को पहुंचा कर अपना गांव लौट रहे एक युवक बच्चे के बचाने के दौरान गड्ढे में मोटरसाइकिल लेकर कुदा, हुआ घायल चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया इलाज. अकौना गांव निवासी सुनील यादव ने बताया कि अपने बहन को शनिवार की रात्रि को अकौना से सिझोड़ी गांव पहुंचा कर वापस अकौना लौट रहे था.तभी रात्रि में चिंतामन चक गांव के मोड़ के समीप एकाएक मोटरसाइकिल के सामने बच्चा आ जाने के कारण मोटरसाइकिल चालक मोटरसाइकिल को गड्ढे में लेकर कुदा वही गड्ढे में कूदने से मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गया तथा चालक को गंभीर चोट आई जिसे चेवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर इलाज करवाया गया। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जी हां आपको बता दें कि पिछले एक से दो हफ्ते काफी अधिक तापमान होने के वजह से श्रद्धालुओं का भीड़ नहीं देखा जा रहा था किंतु पिछले 4 दिनों से मौसम सुहावना होते हैं गुप्ता धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो रही है आज चेनारी बाजार में काफी श्रद्धालुओं का भीड़ देखा गया!

आपको बता दें कि नवगठित चेनारी नगर पंचायत के चेनारी वासियों के लिए एक बुरी खबर है खबर यह है कि जितने भी लोगों पर बिजली का बिल बाकी है उन लोगों को सूचित किया जाता है कि आने वाले 3 दिनों के भीतर बिजली बिल जमा करें अन्यथा उनका बिजली काट दिया जाएगा या नोटिस चेनारी बिजली विभाग ऑफिस के तरफ से दिया गया है!

चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र में सावन का महीना लगने के बाद भी बारिश न होने के कारण किसानों के चेहरों पर मायूसी छायी हुयी है. जिन किसानों ने धान रोपाई व सब्जीयां लगाई है. वर्षा न होने से सूखने लगी है.प्रचंड धूप के कारण जंहा गर्मी से आम जनमानस बेहाल है वही खेतों की नमी सूखने ने से फसल मुरझाने लगी है.वही किसानों को इस बात की चितां सता रही है कि अगर समय से बारिश नहीं हुयी तो उत्पादन कम होगा व लागत में वद्वि होगी.किसानों का कहना है कि आषाढ में बारिश नही होने से धान की रोपाई सहित अन्य फसल की बुवाई लेट हो गयी है. जहां हरेला पर्व सावन के शुरू में तक धान की पौध की रोपाई निपट जाती थी.वर्षा के न होने पर रोपाई व अन्य फसल की बुवाई लेट हो गयी है वही हसौरी गांव के किसान सजीवन पासवान ने बताया कि मानसूनी वर्षा न होने से धान की फसल को सूखने से बचाना मुश्किल हो गया है.