mobile bani news acspres ke bare me mahila log ke bataya gaya and jankari diya gaya.

शुक्रवार को चेवाड़ा आधार सेंटर के समीप सेवा प्राधिकार कार्यालय का अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा किया गया औचक निरीक्षण. वहीं निरीक्षण के दौरान सेवा प्राधिकार के कर्मी मौजूद थे. वहीं सेवा प्राधिकार चेवाड़ा कार्यालय के कर्मी ने बताया कि दोपहर तक आधार कार्ड से संबंधित समस्या के सात केस आई है. जिनमें आधार कार्ड के समस्या से ग्रामीण को परेशानी होती थी .

बिहार राज्य के कैमूर जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि दानापुर से जाने वाला रास्ता अभी तक नहीं बन पाया है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है

मै मिथुन कुमार बिहार मोबाइल बाणी मे सभी स्रोता का नमस्कार यह पौधा से बैद ने बताऐ की बहुत से औसधी तैयार होता है यह औसधी लिभर ,बुखार मे अत्यंत लाभदायक होता है

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं ग्राम बहपुरा चौक से नहर रोड पर मजदूरों एवं जेसीबी मशीन से बड़ी-बड़ी गिट्टी बिछाने का काम रफ्तार से चल रहा है धन्यवाद

जी हां आपको बता दें कि चेनारी प्रखंड क्षेत्र में आज शुक्रवार को अधिकतर शैक्षणिक संस्थानों के छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती को नम आंखों से विदा किया! इस दौरान मा वीणा दायिनी की आरती वह मंत्र उच्चारण के बाद मां सरस्वती को विदा किया गया वहीं अधिकतर प्रतिमाओं को कल भी विसर्जित किया जाएगा!

akhalashpur udasi haghi askul me intrmetdeat ka exmtion hai jo ki 02/02/2023ko prichha honewale hai maine jayja liya ,waha ka bewsatha thik hai.dhanybad.

मै मिथुन कुमार बिहार मोबाइल बाणी मे सभी स्रोता का नमस्कार मै जो की परसथुआ बजार मे आया हु यहा पर डेढ घटा से लगा हुँ जाम या के पुलीस जाम हटाने मे लाई जाम जल्दी से हटाने की कोशीस किया जाम रहा हे

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार गोभी के स्नोबाल नस्ल से किसान ने हर साल अच्छा होजाता है धन्यवाद

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं ग्राम महुआरि गांव के गेहूं के फार्म है यहां आधुनिक तरीके से गेहूं की फसल अच्छा दिख रहा इसमें जैविक खाद का इस्तेमाल होने से फसल बिल्कूल अच्छा है इसका पटाई काम फव्वारे से किया जा रहा है धन्यवाद