मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज एन एच तीस पर रेलीग काम मजदूरों और आधुनिक मशीनों के द्वारा तैयार किया जा रहा है धन्यवाद

Transcript Unavailable.

New Life acedmi askul telari me gartntre divash .sarshwati puja manaya gaya.

Transcript Unavailable.

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं भिन्न-भिन्न जगह पर देखा गणतंत्र दिवस तथा बसंत पंचमी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है बच्चों के सांस्कृतिक प्रोग्राम कराकर बच्चों को उत्साहित किया गया है धन्यवाद

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार मैं आज शाम तक घुमते हूए कुछ कुछ गांव तक पहुंचा जगह-जगह मुरतीयां बड़े ही धूमधाम सेरख रहे हैं और कहीं कहीं मेले का आयोजन हुआ है धन्यवाद

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत हर घर की नली गले बनाने का प्रावधान है लेकिन चेनारी प्रखंड के पंचायत के हुए अभी तक नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों का सामना करना पड़ रहा है गांव के लोगों को सुनना पड़ता है क्योंकि यहां के लोगों के पानी में गिरती है जिसके वजह से पानी प्रदूषित होती है और ना ही दी जाती है कि आप लोग तालाब में पानी गिरा रहे हैं

बिहार राज्य के अलग-अलग जिला से मुख्यमंत्री के पास लिखा गया एक लाख ,पोस्ट कार्ड भेजा गया जिसका मुद्दा था शिक्षा भेदभाव शौचालय समय से किताब पुस्तक सामग्री ना मिलना

रोहतास जिला के बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच के द्वारा माननीय बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को को लड़कियों द्वारा पोस्टकार्ड लिखा गया जिसका मुख्य मुद्दा 12 वर्ष की लड़की को भेदभाव रहित, निशुल्क अनिवार्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए, हमारे विद्यालय में शिक्षकों की कमी है खास करके विषय आधारित शिक्षक, शिक्षकों की नियुक्ति कार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें, किशोरियों के लिए विद्यालय के अंदर तथा बाहर समावेशी व भेदभाव रहित सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाए, हम किशोरियों के लिए छात्रवृत्ति की प्रक्रिया सरल किया जाए साथ ही हमें और भी जरूरी चीज है यूनिफॉर्म किताब साइकिल समय पर दिया जाए। इन्हीं मुद्दा को लेकर बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच की कोर टीम सदस्य रमिता कुमारी आशा कुमारी राजमुनि कुमारी एवं पूनम कुमारी तथा मनदीप कुमार इनके साथ बिहार अंबेडकर विद्यार्थी मंच की राज्य संयोजक जितेंद्र राम के नेतृत्व में रोहतास जिला से 400 पोस्टकार्ड पोस्ट किया गया इन सभी कार्यों को अच्छी तरह से पहल करने के लिए जन अधिकार केंद्र के मुन्ना कुमार एवं विडियो भूलेंटियर्स के जितेंद्र और प्रिंस कुमार तथा मोबाइल बानी न्यूज़ रिपोर्टर आशीष कुमार इत्यादि के सहयोग से यह अभियान सफल बनाया गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

बिहार राज्य के जमुई जिला मोबाइल वाणी संवाददाता जितेंद्र कुमार ने पार्वती देवी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पति का देहान्त हुए चार महीने हो गए हैं। जानकारी के अभाव में उन्हें अभी तक पेंशन नहीं मिल रहा है। क्योंकि वार्ड मुखिया इत्यादि द्वारा उनको नहीं बताया गया है।यह समस्या अमाव गांव के वार्ड नंबर 10 की हैं जिनको अभी तक पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें