Intermidiat ka pariksha ka pakit khula .chhatra chhataraye maujud hue. dhanybad.

जी हां नगर पंचायत चेनारी के वार्ड नंबर 6 में वार्ड पार्षद दयाशंकर चौधरी के द्वारा पंचायत भवन के प्रांगण में एक बैठक रह गया जिसमें वार्ड नंबर 6 के जनता द्वारा नली-गली नल जल योजना स्ट्रीट लाइट एवं आवास योजना के बारे में चर्चा की गई और उपस्थित अधिकारियों के द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि बहुत जल्द ही वार्ड नंबर 6 के विकास के लिए यह सब कार्य किए जाएंगे । मौके पर उपस्थित चेनारी नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजेश रंजन जी उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मुरारी जयसवाल जी वार्ड नंबर 5 के परवेज अहमद जी वार्ड नंबर 6 के दयाशंकर चौधरी जी एवं और भी गणमान्य लोग उपस्थित रहे । धन्यवाद ।

nal jal siswar me laga hua sarkar subhidha pure bihar me chal raha hai jo ke sarkar kar or rupya kharcha laga kar subhidha deta hai.dhanybad.

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार आज मैं कुलहड़ीया मोहनियां प्रखंड में रोड पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है गढ्ढे में पानी जमा होने से लोगों को बाइक से आने जाने में परेशानी हो रही है

savdhani hati durghtna ghati ,chalk ko savdhan hokar thora dhimi gati sehi gadi chalana chahiye.Tendua se dhawpokhar ,thiloae,chourasi ,Belaw ki raste janewale kharab ke chalte ane jane me pareshani hota hai.aakar ko dhena chahiye.dhanybad.

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओं को नमस्कार अकोली ग्राम में नल जल योजना पानी टंकी पुरी तरह से सफल है

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी सदस्यों को नमस्कार अभी मै एक व्यक्ति से मिला हुं जो सहजन से होने वाले फायदों को बताया है जो इस प्रकार है आयरन प्रोटीन कैल्शियम पोटेशियम बिटामीन ए सी प्रचुर मात्रा में मिलता है

मैं कन्हैया राम ग्राम बभनगावा से मोबाइल वाणि न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी सदस्यों को नमस्कार आज मैं अतरवलीया ग्राम काली स्थान उत्तर के तरफ जाने वाले रोड को देखा इस रोड का काम पूरा नहीं किया गया है

बिहार राज्य के जमुई जिला के ग्राम बवनगामा से कन्हैया राम मोबाइल वाणी के माध्यम से अंशु कुमारी से उनकी समस्या को लेकर साक्षात्कार किया। जिसमे अंशु कुमारी ने बताया कि उन्होंने आधार कार्ड के लिए आवेदन भरकर जमा किया था। लेकिन अभी तक उनका आधार कार्ड बनकर नहीं आया है

बिहार राज्य के कैमूर जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि हवाई अड्डा से लेकर क्रेडियर तक का रास्ता अभी तक नहीं बन पाया है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है