शिवसागर थाना क्षेत्र के स्थानीय गिरधरिया मोड़ स्थित दुकानों मे शनिवार की रात में चार दुकानों के ताले टूटे मिले। रविवार की सुबह इसकी जानकारी प्राप्त होने पर सभी दुकानदारों ने थानाध्यक्ष पर बाजारों की सुरक्षा की अनदेखी का आरोप लगाया। इस दौरान करीब दो दर्जन से अधिक दुकानदार थाना परिसर में पहुंच चोरी की घटना की जानकारी दी। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चेनारी प्रखंड के मल्हीपुर पंचायत के ग्राम सिंहपुर के आंगनबाड़ी सेंटर जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों से ₹500 मांगी जा रही है लोगों ने आंगनबाड़ी सहायिका से पूछा पैसा काहे लिए मांग रहे हैं उन्होंने बताया ऊपर से आदेश है ₹500 जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लोगों से मांगा जाए, इसलिए हम ₹500 मांग रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

श्री राम मन्दिर निर्माण हेतु धन-संग्रह का कार्यक्रम को गति देते हुए बीजे पी अरियरी मंडल के महुली बाजार में कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान में,भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो0 सुधीर कुमार,जिला महामंत्री संजय कुमार उर्फ कारू सिंह ,जिला उपाध्यक्ष बिपिन मंडल अरियरी मंडल अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीतीश पांडेय सामाजिक कार्यकर्त्ता परशुराम कुमार,रंजन कुमार आर्य, और समस्त जनता, जिन्होनें बढ़-चढ़ कर राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत जिला पदाधिकारी औरंगाबाद सौरभ जोरवाल के आदेशानुसार शहर के रमेश चौक पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान में जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनूप कुमार, मोटरयान निरीक्षक उपेंद्र राय और दो प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से नो पार्किंग में लगे वाहनों, परमिट व फिटनेस फेल वाहनों, बगैर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने वाले एवं मोबाइल से बात करते समय वाहन चलाने वालों के विरुद्ध जांच की गई। इस दौरान कुल 22 वाहनों को जब्त किया गया एवं 64 वाहनों से जुर्माना के रूप में 184500 रुपये की राशि वसूली गई। जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर यह अभियान चलाया जा रहा है जो आगामी 17 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान वाहन चालकों को विभिन्न ट्रैफिक नियमों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। वहीं ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना भी वसूला जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

शेखपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत हथियावा ओपी के सरमैदान गांव स्थित एक घर से दस लीटर की मात्रा में देशी शराब के साथ दो कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि सरमै दान गांव निवासी भुखन ढांडी के दो पुत्रों प्रमोद और अलख को रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जबकि बरामद शराब को जब्त कर एक प्राथमिकी दोनों के विरूद्ध दर्ज कराई गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला में गरीब व्यक्तियों जिनको अपना घर नहीं है। गृह विहीन है, उनको रहने के लिए तीन स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है ।जिलाधिकारी इनायत खान का स्पष्ट निर्देश दिनेश दयाल कार्यपालक अधिकारी शेखपुरा को दिया गया है, कि कोई भी गरीब व्यक्ति ठंड में बाहर नहीं सोए ।उसके स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े ।इसके लिए उन्हें रैन बसेरा में जगह देना सुनिश्चित करें ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार विधानसभा निर्वाचन के अवसर पर चलने फिरने से लाचार दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दिवस के अवसर पर व्हीलचेयर प्रदान की जाएगी।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

डीएम ने कहा चुनाव संबंधी शिकायत का होगा निपटारा

ग्रामवासी

बिहार राज्य से संजीव कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि शेखपुरा के डीएम लगातार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभाग को निर्देशित कर रही है। डीएम के निर्देश के आलोक में जिले में सभी वांछित व्यक्तियों को मनरेगा के तहत रोजगार सुलभ कराया जा रहा है।शेखपुरा के विकास आयुक्त ने बताया कि जिले में रोजगार की मांग करने वाले जॉब कार्ड धारी परिवारों की संख्या 25,615 है। इसके विरुद्ध 23,218 व्यक्तियों को रोजगार सुलभ करा दिया गया है। वहीं घातकुसुम्भा प्रखंड की स्थिति सबसे अच्छी है। अब तक 1,51,050 रोजगार सृजन किया है। जिसके तहत 3174 व्यक्तियों का रोजगार सुलभ कराया गया है। चेवाड़ा प्रखंड में मनरेगा की स्थिति सबसे खराब है।.उन्होंने बताया कि मज़दूरों का जॉब कार्ड बना कर उन्हें रोज़गार दिया जा रहा है। मनरेगा में शेखपुरा जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त है।