सरकार के लॉकडाउन के तहत 31 जुलाई तक दाखिल ख़ारिज कार्य को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही डिजिटल जमाबंदी सम्बन्धी परिमार्जन कार्य भी स्थगित कर दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजश्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा यह निर्णय कोविड 19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए किया है।
डीएम इनायत जहां एवं एसपी दयाशंकर के द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार में लगातार वृद्धि होने के कारण 16 जुलाई 2020 से 31 जुलाई 2020 तक 16 दिनों के लिए लाॅकडान घोषित किया गया है। जिले के नगर परिषद् क्षेत्रों में इसको प्रभावी रूप से लागू करने के लिए चयनित 10 स्थलों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। शेखपुरा नगर क्षेत्र में 07 स्थलों पर एवं बरबीघा में 03 स्थलों पर प्रतिनियुक्ति की गई है। यह प्रतिदिन सुबह 06.00 बजें पूर्वा॰ से 08.00 बजें अप॰ तक दो पालियों में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। शेखपुरा में तीनमुहानी मोड़, चाॅदनी चैक, कटरा चैक, दल्लू चैक, गिरिहिण्डा चैक, बुधौली चैक और मेंहुस मोड़ जबकि बरबीघा में हटिया मोड़ थाना चैक और मिशन चैक पर प्रतिनियुक्ति की गई है।डीएम ने बताया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए दिये गये निदेशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। सभी बीडीओ , सीओ, थानाध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर लाॅकडाउन को प्रभावी ढॅग से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी इनयात खान ने जिले में चलाये जा रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है। निर्माण कार्य में समयसीमा के साथ गुणवत्ता भी बनाये रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी शनिवार को जिले के सभी तकनीकी विभाग के अभियंता के साथ बैठक कर सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा कर रही थीं। बैठक में भवन, बिजली, सडक आदि के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे। बैठक में जिले के शेखोपुरसराय प्रखंड के नए भवन निर्माण के बारे में अधतन जानकारी मांगी गई। शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र में बनने वाले महिला आईटीआई का काम पूर्ण करने के साथ उत्पाद विभाग के नए भवन को भी जल्द पूरा करने को भी कहा गया। जिला सुचना व् जन सम्पर्क पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियन्ता को जिस क्षेत्र में सरकारी भवन का निर्माण चल रहा है। वहीं कमसे कम एक कनीय अभियन्ता को तैनात करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने जिले के किसी भी कनीय, सहायक या कार्यपालक अभियंता को मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश जारी किया है। अति आवश्यक कार्य से मुख्यालय छोड़ने पर अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। बैठक में घाटकुसुम्भा प्रखंड के पानापुर में पुल और सडक को ऊंचा कर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र के मेहुस मोड़ जैसे प्राइम लोकासन पर मुख्य सडक के जर्जर होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी आपत्ति जताई। उसे एक सप्ताह में ठीक करने को कहा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
डीएम इनायत खान ने कोरौना वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण नियंत्रण के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन, वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण को जिला में सुनिश्चित कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है जिसमें 30 स्थानों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति की गई है।जो प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से अपराहन 7:00 बजे तक अपने कार्य पर अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे। इस पर प्रभावी नियंत्रण और देखने के लिए जिला स्तर पर भी एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसके नोडल अधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा को बनाया गया है । 11 जुलाई 2020 के अपराहन से अगले आदेश तक इसमें पालिवाल अधिकारी एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।पूर्वाहन 7:00 बजे से अपराहन 1:00 बजे तक विनीता कुमारी महिला पर्यवेक्षिका एवं शैलेंद्र कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड कार्यालय शेखोपुरसराय एवं 1:00 अपराहन 7:00 अपराह्न तक बबीता कुमारी महिला पर्यवेक्षिका और राजीव कुमार कार्यपालक सहायक प्रखंड चेवाड़ा को प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि दूरभाष कक्ष में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे ।इसके लिए एक पंजी संधारित करेंगे, जिसमें सभी अधिकारियों से प्रत्येक 2 घंटे पर प्रतिवेदन प्राप्त कर अंकित करेंगे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
बरबीघा थाना पुलिस ने नगर के नारायणपुर मोहल्ले निवासी और शराब कारोबारी मुकेश चौधरी को 5 लीटर जुलाई शराब सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर ली ।इस बाबत बरबीघा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी शराब लेकर बिक्री करने हेतु बरबीघा गांव की तरफ जा रहा था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.