लौकडाउन में मानवता का एक मिसाल कायम करते हुए शेखपुरा में पशु पालन विभाग के चिकित्सकों ने खुद आपस में चंदा संग्रहण कर सड़कों पर घूम रहे आवारा वादे जो बार भूखे पशुओं को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है ,और रोजाना वे लोग एम्बुलेंट्री भान से घूम-घूम कर इन पशुओं को भोजन करा रहे हैं ।इस बाबत पूछे जाने पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अजय कुमार पांडे ने बताया कि सभी चिकित्सकों ने खुद चंदा कर पशुओं को भोजन करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आवारा घूम रहे मवेशी में गाय सांड एवं अन्य जानवरों को भूसा एवं अनाज मिलाकर चारा के तौर पर दिया जा रहा है। जबकि आवारा कुत्तों को ब्रेड एवं बिस्किट रोजाना खिलाए जा रहे हैं। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

कोरोना के संबंध में पल-पल की जानकारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर लोगों के मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील की थी जिसके माध्यम से लोगों तक कोरोना से जुड़ी जानकारी मिल रही है। इस ऐप को डाउनलोड कराने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी सीएससी बी ए एल ई को है शेखपुरा जिले के सीएससी बी ए एल रंजीत कुमार हरित्र ने पूरे पंचायत में अबगिल ,चाड़े,पुरैना में लगभग एंड्राइड मोबाइल रखने वाले को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करवा दिया है। इससे पुरैना शेखपुरा जिले का आरोग्य सेतु एप का शत प्रतिशत इस्तेमाल करने वाला पहला पंचायत बन गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

क्रोना वायरस को लेकर अखिल विश्व गायत्री परिवार शेखपुरा का प्रज्ञा पीठ गायत्री धाम बुधौली द्वारा मास्क का निर्माण कर लोगों के बीच निशुल्क वितरण किया जा रहा है ।शेखपुरा के द्वारा जिला समन्वयक डॉ संजय कुमार के नेतृत्व में महिला मंडल के द्वारा कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए मास्क का वितरण जन-जन में निशुल्क वितरण की किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में संचालक उमाचरण गुप्ता उर्फ सोनू साहू के साथ महिला मंडल संचालिका अनु देवी सह संचालिका प्रियंका कुमारी कार्यक्रम प्रभारी सुधा देवी के सहयोग से कार्यक्रम किया जा रहा है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लेकर नगर परिषद क्षेत्र से पूरा के सभी बैंकों एटीएम को सैनेटाइजर किया जा रहा है । वायरस के संक्रमण का खतरा एटीएम के माध्यम से भी हो सकता है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों व्यक्ति अपने काम से आते जाते हैं नगर परिषद के मुख्य पार्षद कुमकुम भारती ने कहा कि सभी बैंकों के एटीएम को 1 से 2 दिन में सेनीटाइजर कर लिया जाएगा जिससे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगा जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि अभी तक जिले में कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार के नालन्दा जिला के रहने वालों की दास्तान सुने कोरोना महामारी को लेकर जिले वासी किस हालत पर है आये जानते है जयंत आनन्द से इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

ग्राहक सेवा केन्द्र (SBI) चोरबर से ग्राहकों को राशि निकालने में हो रही हैं दिक्कतें ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत शुरू किया गया राशन वितरण की प्रक्रिया ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

पटना(महताब आलम):- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य भर में ओपीडी, आईपीडी एवं संस्थागत प्रसव सहित अन्य आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हुयी हैं. इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इन जरुरी स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से नियमित करने करने का फैसला लिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी असैनिक शल्य चिकत्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों को इस संबंध में पत्र लिखकर विस्तार से दिशानिर्देश दिया है. पत्र में प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं चिकत्सकीय सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर मार्गदर्शन दिए जा रहे हैं. कोरोना काल में भी विभिन्न प्रकार की जरुरी चिकित्सकीय सेवाओं को लोक हित में प्रदान किया जाना अनिवार्य है. लेकिन इसकी समीक्षा क्रम में जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अपस्ताल में ओपीडी( बाह्य रोगी कक्ष), आईपीडी( अन्तर्वासी रोगी कक्ष) के मरीजों की संख्या एवं संस्थागत प्रसव में कमी देखने को मिल रही है. इसलिए जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी, आईपीडी, आपातकालीन सेवाएं एवं संस्थागत प्रसव को जनहित में पहले की तरह शुरू की जाएगी. अस्पतालों के प्रवेश के पास फ्लू कार्नर होगा अनिवार्य: पत्र में बताया गया कि सभी जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रवेश के पास एक फ्लू कार्नर स्थापित किया जाए एवं इस फ्लू कार्नर के संचालन के लिए रोस्टरवार समुचित संख्या में चिकित्सक एवं पाराचिकित्सा कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए. साथ ही फ्लू कार्नर में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एन-95 मास्क, नॉन स्टेराइल दस्ताना (स्टेराइल दस्ताना का उपयोग शल्य कार्य एवं अन्य अनिवार्य परिक्षण हेतु) एवं डिस्पोजेबल हेड कैप आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं. अस्पताल में एक ही एंट्रेंस एवं एग्जिट गेट रहेगा चालू:- पत्र के अनुसार अस्पताल में आने वाले लोगों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में एक प्रवेश द्वार( एंट्रेंस) एवं एक ही निकास द्वार( एग्जिट) चालू रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही अन्य द्वार के माध्यम से आगुन्तकों/मरीजों का प्रवेश बंद करने की सलाह दी गयी है. जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल में आने वाले मरीजों/ आगुन्तकों का कोविड-19 की प्राथमिक जाँच फ्लू कार्नर में करने के निर्देश दिए गए है. साथ ही फ्लू कार्नर में अन्य जरुरी उपकरणों के साथ इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने की बात बताई गयी है. कोरोना की प्राथमिक जाँच के बाद ही मरीजों को ओपीडी में मिलेगी एंट्री :- कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अस्पतालों में सतर्कता बरती जाएगी. फ्लू कार्नर पर मरीजों/आगुन्तकों की कोरोना की प्राथमिक जाँच होगी. जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें नजदीक के क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया जाएगा एवं जिनमें कोई लक्षण नहीं मिलेगा, उन्हें ही उपचार के लिए ओपीडी में जाने की अनुमति मिलेगी. इस पूरी प्रक्रिया में सामाजिक दूरी का विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा. ओपीडी के चिकित्सक के कमरे में भी एक बार में एक ही मरीज को जाने की अनुमति होगी ताकि संक्रमण के खतरे को टाला जा सके. ओपीडी, प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर होंगे सैनिटाइज्ड: - पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के द्वारा सभी असैनिक शल्य चिकत्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल के ओपीडी, प्रसव कक्ष एवं ऑपरेशन थिएटर को अच्छी तरह सैनिटाइज्ड करने के निर्देश भी दिए गए हैं. जरुरी स्वास्थ्य सुविधाएँ जारी रखने की अपील:- माध्यम से प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों से अनुरोध किया है कि वर्तमान परिस्थिति में मरीजों के हित के लिए सभी जिला अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में ओपीडी.आईपीडी, संस्थागत प्रसव की सेवाएं एवं अन्य आपातकालीन सेवाएं को अहर्निश रूप से बनाये रखा जाए ताकि इस विषम हालात में भी जनसमुदाय को स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो. साथ ही ओपीडी एवं संस्थागत प्रसव संबंधी अनिवार्य प्रविष्टि संजीवनी पोर्टल पर दैनिक रूप से करने की बात कही गयी है.

शेखपुरा जिले के रामाधीन महाविद्यालय के कई शिक्षकों लौकडाउन के दौरान सभी छात्रों से विभिन्न सोशल मीडिया से जुड़कर पठन-पाठन कार्य चला रहे हैं ।यह सभी शिक्षक फेसबुक व्हाट्सएप युटुब जूम इत्यादि माध्यम से लगातार वर्ग संचालन कर रहे हैं छात्रों का नोट भेजे जा रहे हैं। यूट्यूब पर कक्षा तैयार कर छात्रों को उसका लिंक भी भेजे जा रहे हैं ,ताकि उन्हें पठन-पाठन के कार्य किसी प्रकार की समस्या ना उत्पन्न हो ।वही अब किसी तरह की मदद के लिए छात्र-छात्राएं शिक्षकों से सीधे संपर्क करें उसके लिए व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत की गई है ।लॉक डाउन 2 को ध्यान में रखते हुए यह अनोखी पहल की गई है ।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार ने बताया कि शिक्षा को तकनीकी से जोड़कर लॉग डाउन के नकारात्मक प्रभाव को कम किया जा सकता है ।वहीं छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप ने बताया कि कोई भी छात्र पठन-पाठन के किसी भी समस्या के समाधान के लिए व्यक्तिगत तौर पर ले सकता है ।शिक्षकों की मदद उसके लिए सभी शिक्षकों का हेल्पलाइन नंबर जारी किया जा रहा है। एक फोन नंबर पर छात्र पूछ सकते हैं सवाल डॉ दिवाकर कुमार इतिहास- 799238 3619 डॉ नवलता इकोनॉमिक्स- 97718 92698 डॉ शशि पांडे रसायन शास्त्र- 90601 28118 डॉक्टर रकीब अंसारी मनोविज्ञान- 6200 980 512

बृहस्पतिवार को अरियरि प्रखंड के चोर दरगाह गांव में गरीब मजदूरों के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया वितरण कार्य में सामाजिक कार्यकर्ताओं में शाहिद अंसारी, मिनहाज अंसारी, मोहम्मद अली ,राज अंसारी ,मोहम्मद गुलाम संतोष कुमार, मोहम्मद तसलीम के द्वारा एक सौ गरीबों लोगों के बीच राशन एवं मास्क वितरण का कार्य किया गया। वितरण कार्य का नेतृत्व मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ,नौशाद आलम एवं एजाजुल हक ने किया इन लोगों ने ग्रामीण सिकरोना वायरस से बचाव के लिए लॉग डाउन के पालन करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने लोगों से सजग एवं सतर्क रहने की अपील की।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।