बृहस्पतिवार को करो नाक से बचाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह जिला सचिव विधिक सेवा प्राधिकार राजेश कुमार एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारी द्वारा मंडल कारा शेखपुरा का चौक निरीक्षण किया गया ।जिसमें मंडल कारा के सभी वार्ड का गहन निरीक्षण किया गया एवं संतोषजनक पाया। सभी कैदियों के बीच कोरोना वायरस बीमारी के बारे में जागरूक करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन हेतु जेल प्रशासन को निर्देश भी किया गया ।दूसरी तरफ कुराना वायरस बीमारी को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन के द्वारा एक अलग से तीन कमरों को आइसोलेशन वार्ड जो पूर्व में बनाया गया था ।उसमें जमुई से भेजे गए अतिरिक्त 50 कैदियों को ऐतिहासिक के तौर पर रखा गया है। जेल प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि बुधवार के शाम में सभी कैदियों जमुई से शेखपुरा जेल भेजे गए हैं और भी कुछ कैदियों को बृहस्पतिवार को भेजा जा रहा है। उन्हें भी एहतियात के तौर पर एसी स्पेशल वार्ड के दूसरे कमरों में रखा जाएगा सभी आने वाले कैदी स्वस्थ हैं सभी कैदियों को हैंडवाश पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दिया गया है ।जेल निरीक्षण में जिगर साह, सोनल विश्वास एवं प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी जितेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बृहस्पतिवार को जिला न्यायालय को सेनेटाइजर कराया गया ।नरेंद्र मोदी विकास मिशन चलो गांव की ओर नामक संस्थान द्वारा जिला न्यायालय से सटे हैं।जो कि जिला विधिक संघ और एसपी आवास के साथ-साथ न्यायिक अधिकारियों के आवास पर भी सैनिटाइजर किया इस संबंध में मिशन के विनोद विद्यार्थी ने बताया कि अब तक उनके द्वारा जिले के कई सार्वजनिक भवनों को सेनीटाइजर किया गया है ।भीड़भाड़ वाले स्थान बैंक एटीएम इत्यादि स्थानों को उनके द्वारा सेनेटाइजर किया जा रहा है ।इस संबंध में लोग को कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरों में रहने और साफ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं ।जिला विधिक संघ उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव, महासचिव विनोद कुमारसिंह ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार इत्यादि मौजूद थे।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोरोना वायरस को लेकर जिले में चल रहे हैं, लोग डाउन के दौरान भुखमरी से जूझ रहे लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं r.s.s. द्वारा प्रतिदिन की भांति जलाए जा रहे राहत कार्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पदाधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट वकील व समाजसेवियों ने हिस्सा लिये। समाजसेवी संस्थाओं में उपेंद्र प्रसाद अधिवक्ता के देखरेख में कार्य चल रहा है उनके साथ मिलकर बृहस्पतिवार को जिला के विभिन्न जगहों या था ।खोरामपुर और कुंड में दैनिक मजदूरों के बीच कोरोना वायरस बीमारी आदि के बारे में आम जनता को जागरूक किया गया ।साथ ही दैनिक मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध कराया जिले में कई स्वयंसेवी संगठन जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कुर्ला से बचाव को लेकर हर संभव प्रयास जिले में अपने स्तर से तथा अन्य लोगों के सहयोगी से लगातार कर रही है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

भारतीय डाक विभाग ने शिव शंकर मंडल को नवादा प्रमंडलीय डाक अधीक्षक का पद सौंपा गया ।शेखपुरा डाक अनुमंडल भी नवादा डाक प्रमंडल के अधीन संचालित हो रहा है। नए डाक अधीक्षक के रूप में एसएस मंडल को बनाए जाने पर शेखपुरा जिले के डाक कर्मियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शेखपुरा के डाक कर्मी इस पहल के लिए विभाग के पूर्वी क्षेत्र के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार के प्रति पूर्ण आभार प्रकट करते हुए आस्था जताया है, कि इसके पहले एसएस मंडल बीते कई वर्षों तक से पूर्व सहायक डाक अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे ।उनके अधीन कार्य करने वाले शेखपुरा के डाक कर्मी विभागीय कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन कर अनुभव प्राप्त किए जाने आए हैं ।उनके पद स्थापित किए जाने पर खुशियां जताया जिसमें शोभानमपुर डाक शाखा पाल अरुण कुमार ,बरबीघा उप डाकघर के पोस्टमास्टर राजीव रंजन ,शाखा डाकपाल सीमा कुमारी, पंकज कुमार ,गोपाल कुमार ,अमजद अली सहित कई डाक कर्मी शामिल थे।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा कोरोना के कहर से उत्पन्न महामारी की समस्या के कारण भुखमरी के सामना कर रहे गरीब लाचार लोगों के बीच सूखा राशन का वितरण किया गया ।इस वितरण कार्य में रोटरी क्लब ऑफ शेखपुरा सेंट्रल के समस्त रोटेरियन ओने अपनी जेब से राशि का सहयोग किया वितरित किए जा रहे ।राहत सामग्री के पैकेट जिसमें कच्चे समान चावल ,आटा ,दाल, आलू मसाले नमक माचिस इत्यादि के पैकेट वैसे दलित परिवार को दिया गया जिनके सामने भूख की समस्या है ।शेखपुरा जिला प्रशासन वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार एवं शेखपूरा अंचल के सीओ रवि शंकर पांडे के परामर्श से रोटेरियन द्वारा राहत सामग्री दी गई इस अवसर पर क्लब के इलेक्ट्रिक प्रेसिडेंट निरंजन पांडे के द्वारा राहत सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया सदर प्रखंड के धर्मपुर गांव के लाभुक परिवार में वितरण का कार्य किया गया।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

शेखोपुर सराय प्रखंड के अंबारी पंचायत के जोधन बीघा गांव में सामाजिक कार्यकर्ता और मुखिया प्रतिनिधि मुकेश सिंह के द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क डेटॉल साबुन बिस्किट सैनिटाइजर लोगों के बीच वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों से लॉक डाउन का अनुपालन करने तथा अपने हाथों को साफ सफाई साबुन से अच्छी तरह करने की अपील की है। उन्होंने बेवजह घरों से लोगों को ना निकलने की भी सलाह दी।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

जिला मुख्यालय स्थित संजय महिला महाविद्यालय के व्याख्याता एवं जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला महासचिव निभा रानी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹25000 दान दिया। हिंदी विभाग के कार्यकर्ता व्याख्याता ने इस विपदा से लड़ने के लिए और लोगों को स्वेच्छा से दान देने की अपील की है ।उन्होंने बताया कि कोरोना से डरने नहीं अपितु लड़ने की आवश्यकता है। इसकी लड़ाई हम घरों में रहकर कर सकते हैं। निभा रानी के पति डॉ एमपी सिंह शेखपुरा के पूर्व सिविल सर्जन थे।इनकी पुत्री शेखपुरा में डॉक्टर बरखा सोलंकी नेत्र रोग विशेषज्ञ और दामाद डॉ प्रशांत कुमार सिन्हा हड्डी रोग व जोड़ विशेषज्ञ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान करने के बाद लोगों से धैर्य बनाकर रखने, नियमों का पालन करने के लिए कहा क्योंकि कोरोना जैसी महामारी को भी हम तभी परास्त कर पाएंगे। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन के अंत में इन 7 बातों के साथ देशवासियों का साथ मांगा:- ■अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें, विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो, उनकी हमें Extra Care करनी है, उन्हें कोरोना से बहुत बचाकर रखना है ■लॉकडाउन और Social Distancing की लक्ष्मण रेखा का पूरी तरह पालन करें, घर में बने फेसकवर या मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें ■अपनी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें, गर्म पानी, काढ़ा, इनका निरंतर सेवन करें ■कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने में मदद करने के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल App जरूर डाउनलोड करें। दूसरों को भी इस App को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें ■ जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें ■ आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें ■देश के कोरोना योद्धाओं, हमारे डॉक्टर- नर्सेस, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी का पूरा सम्मान करें: पीएम मोदी *****पूरी निष्ठा के साथ 3 मई तक लॉकडाउन के नियमों का पालन करें, जहां हैं, वहां रहें, सुरक्षित रहें।

पटना(महताब आलम): - विश्व के साथ देश और राज्य में कोरोना संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. इससे बचाव के लिए समूचे भारत में ही लॉकडाउन किया गया है. इस संक्रमण प्रसार के चेन को सिर्फ अनुशासित लॉकडाउन से ही तोड़ा जा सकता है. इस लिहाज से सरकार के लिए लॉकडाउन लागू करना अनिवार्य हो गया है. लेकिन इस लॉकडाउन ने मजदूरी करने वाले एवं प्रतिदिन कमाने वाले गरीबों के लिए खाने की समस्या भी पैदा की है. आम लोगों के लिए यह लॉकडाउन संक्रमण से बचाव का रास्ता तो सकता है , लेकिन निराश्रित एवं गरीबों के लिए यह लॉकडाउन उन्हें समय से दी वक़्त की रोटी उपलब्ध कराने में भी समस्या खड़ा करता दिख रहा है. ऐसे प्रतिकूल माहौल में सरकार के साथ कई गैर-सरकारी संस्थाएं भी सहयोग कर रही है. सहयोगी भी उन्हीं संस्थाओं में एक है जो कोरोना काल में गरीबों की सहायता के लिए हाथ बढाया है. सहयोगी संस्था द्वारा गरीब परिवारों को सहयोग किया जा रहा है 15 दिनों का राशन भी मुहैया कराया जा रहा है. 200 परिवारों को 15 दिन का राशन: - सहयोगी की कार्यपालक निदेशक रजनी ने बताया देश के साथ बिहार भी कोरोना का दंश झेल रहा है. इस संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन भी किया गया, जो संक्रमण की रोकथाम के लिए कहीं न कहीं जरुरी भी था. लेकिन इस लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे मजदूरों एवं दिहाड़ी पर कार्य करने वाले लोगों को भी कार्य मिलना बंद हो गुआ है. वे संक्रमण एवं भूख दोनों तरह की चुनैतियों से जूझ रहे हैं. इसलिए सहयोगी संस्था ने ऐसे ही कुछ लाचार, निसहाय एवं गरीब परिवारों को 15 दिनों तक राशन देने का कार्य कर रही है. अभी तक हमारी संस्था ने पटना के झखडी महादेव, मुसहरी, बेली रोड आदि स्थानों पर 200 परिवार को निःशुल्क राशन प्रदान कराया है. राशन बांटते समय भी सहयोगी के कर्मियों के द्वारा सामाजिक दूरी का उचित अनुपालन किया जा रहा है. जिसमें वितरण करने वाले मास्क का भी प्रयोग कर रहे हैं एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए राशन की पैकेट लक्षित परिवार के दरवाजे पर रख दी जाती है. राशन पैकेट में ये-ये होते हैं शामिल: -राशन की पैकेट ने रोज इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण चीजों को शामिल किया गया ताकि उनकी मांग पूरी हो जाए. जिसमें: • चावल- 10 किलोग्राम • आटा- 5 किलोग्राम • सरसो का तेल-1 किलोग्राम • दाल- 1 किलोग्राम • चना- 1 किलोग्राम • नमक- 1 किलोग्राम • मिर्चा • हल्दी • नहाने एवं कपड़े साफ़ करने के लिए साबुन

पटना(महताब आलम) - पूरा विश्व कोरोनावायरस महामारी से जूझ रहा है. देश में केंद्र एवं राज्य सरकार इस महामारी के संक्रमण के फैलाव को सीमित करने और समुदाय में यह न फैले इसके लिए प्रयासरत है. इस तनाव भरे माहौल में लोगों के मन में कोरोनावायरस को लेकर कई आशंकाएँ व्याप्त है. सभी लोगों के मन में भय व्याप्त है और यह सोच प्रबल है कि इस महामारी का संक्रमण उन्हें मृत्यु के द्वार पर पहुंचा देगा. 3.4 प्रतिशत है महामारी से मृत्यु दर:- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार दुनिया भर में इस वायरस के कारण मरने वालों की दर मात्र 3.4 फीसदी है. इस महामारी से ग्रसित ज्यादातर लोग समुचित उपचार और सावधानियां रखकर इससे उबर जाते हैं. यह भी तब है जब विश्व के कई देशों में यह सामुदायिक संक्रमण के चरण में पहुँच चुका है. सही उपचार और जरुरी सावधानियां अपनाकर लोग इससे उबर रहे हैं और अपने अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं. लक्षण नजर आते ही करें अस्पताल से संपर्क: - पी.एम.सी.एच के वरिष्ट चिकित्सक एवं सर्जन डॉ. निर्मल नारायण ने बताया कोरोनावायरस के संक्रमण से सुरक्षित बाहर निकल आने में लक्षणों को नजर आते ही चिकित्सीय सलाह एवं उपचार अहम् भूमिका निभाती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे लेकर लगातार जागरूकता फ़ैलाने का कार्य किया जा रहा है. लक्षण दिखाई पड़ते ही नजदीकी चिकित्सक, स्वास्थ्य केंद्र अथवा जिला अस्पताल से संपर्क करें. चिकित्सीय उपचार उपलब्ध होने तक खुद को घर में सभी से अलग करें और अपनी चीजों को भी किसी और को इस्तेमाल करने से रोकें. सूखी खांसी, तेज बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ इसके प्रमुख लक्षण हैं. उपचार के बाद 14 दिनों तक रहें होम क्वारंटाइन: - डॉ. नारायण ने बताया कोरोनावायरस से संक्रमित ज्यादातर मरीज समुचित उपचार के बाद स्वस्थ हो जाते हैं. जटिल रोगों जैसे मधुमेह अथवा ह्रदय रोग से ग्रसित व्यक्ति इसके संक्रमण से बाहर आने में अधिक समय लेते हैं. अस्पताल से छुट्टी मिलने के उपरान्त मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी जाती है. ऐसा इसलिए क्यूंकि उनमें अगर दोबारा कोई लक्षण दिखाई पड़े तो वो अपने परिवारजनों को संक्रमित करने से बचें और तुरंत अस्पताल से संपर्क करें. सावधानी ही है कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव:- कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और अपने घरों में सुरक्षित रहें. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया है और हमें इसका अनुपालन कर कोरोनावायरस के संक्रमण से खुद को बचाना है और संक्रमण को समुदाय में फैलने से रोकना है. घर में रहें और अपने हाथों की नियमित सफाई साबुन और पानी से करें. यदि जरुरी काम से बाहर जाना हो तो मास्क का प्रयोग करें.