आने वाले दिनों में मौसम पूर्वानुमान में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की गई है आने वाले दो-तीन दिन में आसमान में बादल छाए रहने और मध्य में बारिश के साथ तापमान में गिरावट संबंध में जिला कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक सावना ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है। आने वाले दिनों में मौसम के खराब होने को लेकर किसान भाइयों के लिए भी सलाह दिया गया है कि हल्की से मध्यम बारिश की संभावना को देखते हुए किसानों को जल्द से जल्द फसल की कटाई पूरी करने की सलाह दी गई है कटाई के बाद तुरंत उसकी दौनी कर बीज को अलग कर सुरक्षित भंडारण कर लेने की भी सलाह दी गई है किसानों को चना की कटिंग फसल के दौनी और उनके भंडार में देरी नहीं करने को कहा गया है ।इस दौरान किसानों को मूंग की बुवाई भी पूरा कर लेने की सलाह दी गई है ।प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फसल की कटाई के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर आपस में 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है। साथ ही मजदूर अपने कानों के बर्तनों को अलग रखने और कटाई में प्रयोग होने वाले उपकरण को भी सैनेटाइजर करते रहने को कहा गया है ,लोगों को खासकर मजदूर को इस अवसर पर कपड़े साफ कर दुख में सुखाकर पहनने की भी सलाह दी गई है।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक सुभाष कुमार भगत ने लोगों से इस आशंका को निर्मूल बताया है। जिसमें यह कहीं जा रही है, कि विभिन्न कल्याणकारी योजना में सरकार द्वारा भेजी गई राशि वापस हो जाएगी ।उन्होंने बताया कि यह खबर झूठ के आधार पर लोगों को भ्रमित करने के लिए फैलाया जा रहा है ।उन्होंने सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि बैंक में आया उनका रुपैया सुरक्षित है ।उसे दूसरा कोई नहीं निकाल सकता उन्होंने लोगों को अपनी आवश्यकता के अनुसार बैंक से रुपया निकालने की अपील की है ।अप्रैल माह में सभी जन धन बैंक खाता में ₹500 आया है ।मई और जून माह में भी इतनी ही राशि आनी है ।जिले के 37000 जन धन बैंक खाते के अलावा लगभग 37000 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान की राशि भी आई है। इस प्रकार उज्जवल गैस केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न पेंशन मद की राशि भी आई हुई है उन्होंने लोगों को लोन के दौरान घरों में रहने की अपील की है कोरोना वायरस का बचाव के लिए घरों में रहने के अलावा और कोई उपाय नहीं है ।उन्होंने बैंकों में अनावश्यक भीड़ लगाने से भी लोगों को परहेज करने की अपील की है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

डीएम इनायत खान ने जिले में स्थित खुशी जीविका महिला नैपकिन उत्पादक समूह केंद्र का निरीक्षण किए यहां पर विगत 10 दिनों से कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए उच्च कोटि का मास्क का निर्माण किया जा रहा डीएम मास के निर्माण की विधि के बारे में डीपीएम जीविका अनीशा से विस्तृत जानकारी प्राप्त की है डीपीएम जीविका ने बताया कि अब तक करीब 45000 मास्क का निर्माण किया गया है। जिसमें 42000 से अधिक मास के का विक्रय किया गया है सभी कर्मी मास्क गलब्स टोपी यादें पहनकर अपने कार्य में संलग्न थी ।कार्यपद्धती देख कर डीएम काफी असंतुष्ट नजर आई और कार्य को काफी सराहना की है डीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों श्रमिकों और विभिन्न विभागों के द्वारा काफी संख्या में मास्क की मांग की जा रही है। लगातार गुणवत्ता के साथ मास्क को आधुनिक तकनीक से स्टेट लाइज करने के उपरांत ही बिक्री की जाती है ।उच्च कोटि के मास्क को होने के कारण काफी संख्या में इसकी मांग पटना में की जा रही है। निर्मित मास्क का आर्डर देने के लिए मोबाइल संख्या 7992 369919 पर संपर्का स्थापित किया जा सकता है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के शेखोपुर सराय में कार्यरत सभी एएनएम को कोविड 19 पर वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। स्टेट हेल्थ सोसाइटी पटना द्वारा कोविड 19 पर आयोजित प्रशिक्षण में विशेष रूप से को भी ढूंढने से कैसे बचा जा सकता है इसकी जानकारी विस्तृत रूप से दी गई प्रशिक्षण के संबंध में पीएचसी प्रभारी डॉ सरवन कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान क्रोना को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ऑनलाइन ट्रेनिंग दी गई ।उन्होंने कोरोना जैसी महामारी का लक्षण बताते हुए जानकारी दिया कि सर्दी खासी तेज बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत इसके लक्षण है क्षेत्र में जहां कहीं भी इस तरह के लक्षण लोगों में पाए जाते हैं, तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लाना चाहिए तथा उसकी जांच की जानी चाहिए प्रशिक्षण में मौजूद पीरामल फाउंडेशन के वीडियो पप्पू कुमार राय ने बताया कि यह एक दिवसीय प्रशिक्षण पूरे राज्य के अस्पतालों में दिया जा रहा है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

जिले के मठों खरे स्थित बाल कैदियों के लिए बने सुरक्षित स्थान में बच्चों को जिला विधिक संघ और अधिवक्ता संघ का साथ मिल गया. इन बच्चों के बीच फल एवं सेनिटेशन के का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय सिंह, किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी राधेश्याम, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी सोनल विश्वास, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सम्राट, जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता श्रीनिवास, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव विनोद कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष चंद्रमौली यादव एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।पदाधिकारियों ने बताया कि बच्चे हमारे कल के भविष्य लिहाजा उनकी रक्षा करना हम समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी का पहला कर्तव्य होता है।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नालन्दा जिला के जयंत आनन्द ने बताया कि कियो रखा गया है आइसुलेशन के तहत , क्या थी परेशानी,कब तक चलेगी जांच की प्रकिर्या,इस मे जनता को किन किन तरह की परेशानी का सामना करना पड़ेगा।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। 

पटना (महताब आलम):- सूरत में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं. चारों का अंतिम संस्कार अब्दुल मालाबरी ने किया है. अब्दुल कई परिवारों का सहारा बन गए हैं. संक्रमण के डर से परिजन लाशों के पास तक नहीं आते. शव परिजनों को सौंपे भी नहीं जाते. ऐसे में अब्दुल भाई लोगों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, चाहे वे जिस जाति-धर्म के हों. अब्दुल तीस सालों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवाते हैं. सड़कों पर रह रहे लोग, भिखारी, या फिर आत्महत्या करने वाले लोग, जिन्हें अंतिम विदाई देने वाला कोई नहीं होता, अब्दुल उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई देते हैं. अब्दुल के साथ करीब पैंतीस स्वयंसेवक भी काम करते हैं. उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी लोगों के अंतिम संस्कार किए हैं. कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे तो सूरत नगर निगम ने अब्दुल से संपर्क किया कि क्या वे कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार कर सकते हैं? अब्दुल तुरंत राजी हो गए. अब्दुल की टीम का नंबर सभी अस्पतालों में है. अधिकारियों ने उन्हें प्रशिक्षण दिया है कि अपना बचाव कैसे करना है. अब्दुल जागरूक व्यक्ति हैं. वे बताते हैं कि हम विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं और बॉडी सूट, मास्क और दास्ताने पहनते हैं. शव पर रसायन छिड़ककर उसे पूरी तरह ढंक दिया जाता है ताकि संक्रमण न फैले. अब्दुल अपने परिवार से तब तक दूर रहेंगे जब तक कोरोना महामारी शांत नहीं हो जाती. अपने दफ्तर में ही रहते हैं. सरकार ने मदद की पेशकश की थी लेकिन अब्दुल ने मना कर दिया. उनका कहना है कि लोगों से मिलने वाला चंदा ही पर्याप्त होता है. हमें फंड की कोई दिक्कत नहीं है. सूरत नगर निगम के कमिश्नर आशीष नाइक का कहना है कि "ऐसे मुश्किल वक़्त में अब्दुल भाई महान कार्य कर रहे हैं. जब हमने उनसे संपर्क किया तो वो मदद करने के लिए तुरंत तैयार हो गए. वो प्रशंसनीय काम कर रहे हैं."

गुजरात के सूरत स्थित रंगीला नगर में फंसे शेखपुरा के दर्जनों मजदूरों की मदद को लेकर रालोसपा नेता जितेंद्र नाथ ने बेहतर पहल की बताया जाता है कि से पूरा स्थित कुंडा पथरा एटा गांव के 15 परिवार के करीब 70 लोग सूरत में एक ही जगह पर रह रहे थे इसी क्रम में सूरत से ही संजीव कुमार वर्मा ने जितेंद्र नाथ के व्हाट्सएप पर मैसेज कर बताया कि उस स्थान पर बिहारी मजदूर फंसे हैं जिनके पास अब खाने के लिए भी सामग्री नहीं है मैसेज भेजने वाले संजीव वर्मा यहां से पूरा के इनफैक्ट फाउनडेशन से पूर्व में जुड़े रह चुके हैं ।जिसके बाद जितेंद्र नाथ ने तत्काल ही सूरत के रहने वाले अपने एक पत्रकार मित्र दिलीप से संपर्क किया और उनसे इन मजदूरों के लिए कुछ प्रयास करने का आग्रह किया दिलीप के प्रयास से सूरत के समाज सेवा से जुड़े मध्य प्रदेश के रहने वाले सामान से भी अजीत तिवारी ने इन लोगों को खाने का नियमित इंतजाम किया जितेंद्र नाथ ने बताया कि वह इन पुनीत कार्य के लिए अजीत तिवारी और दिलीप भाई को बहुत आभारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों बंधु मदद के लिए पिछले 4 दिनों से दो समय का भोजन 15 परिवारों को पहुंचाया जा रहा है एवं लॉग डॉन की अवधि तक भोजन मुहैया कराने का वादा किया है।

शुक्रवार को हसौरी गांव के मुसहरी टोला में गरीब मजदूर के बीच राशन वितरण का कार्य किया गया। वितरण कार्य में आरजेडी के महासचिव विजय सम्राट जी के द्वारा किया गया तथा उन्होंने सैकड़ों लोगों के बीच राशन एवं मास्क का भी वितरण किए उन्होंने ग्रामीण लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉक डाउन के पालन करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर भी अपील किए।इस संदेश को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना के खिलाफ पूरे जी-जान से दिन-रात एक किए हुए अधिकारियों में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर एवं शेखपुरा अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर भाजपा नेताओं ने सम्मानित किया एसपी और एसडीओ को सम्मानित करने वाले में बीजेपी के जिलाध्यक्ष दारो बींद पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर जिला महामंत्री राजीव सिन्हा और गौतम कुमार शामिल थे ।भाजपा नेताओं ने कहा कि अब तक कोरोना जैसे संक्रामक वायरस को इस जिले में रोकने और लौक डाउन को सफल बनाने में इन अधिकारियों ने दिन-रात एक करके राष्ट्रहित में कार्य किया है ।जो कि काफी प्रशंसनीय है, और यह लोग सम्मान पाने के लायक हैं।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।