अरियरी प्रखंड अंतर्गत अरुआरा गांव में नाली से पानी गिराने के लेकर दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई। जिसमें सुमित्रा देवी के सिर में गम्भीर चोट आई है वहीं विबाद को समझाने गयी पीड़िता की रिश्तेदार सावित्री देवी को भी आरोपियों ने पीटा। घायल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर अरियरी थाना में प्यारे यादव,देवन यादव,और नंदू यादव सहित पांच लोग के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरियरी से अज्ञात चोरों द्वारा पंखा चुरा लिया गया। स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि पिछले सप्ताह अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल का ताला तोड़कर चार पंखा चुरा लिया गया।इसकी सूचना हमें ग्रामीण द्वारा दूरभाष पर से मिला । इसका लिखित आवेदन अरियरी थाने को दे दिया गया है।
कोरोनावायरस जैसे विपदा के चलते पूरे भारत में लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है। इस परिस्थिति को देखते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल चकंदरा मोड़, चेवाडा रोड़ , शेखपुरा के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह ने तीसरी बार वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों एवं अभिभावकों से बात-चीत की। उन्होंने सबको प्रोत्साहित करते हुए कहा कि डीएवी परिवार का सदस्य होने के नाते हमें हमेशा खुश रहना चाहिए और हमेशा सत्य बोलना चाहिए। हमें अध्ययन के साथ-साथ अपने वैदिक संस्कार और व्यवहार को अच्छा बनाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा आप लोगों को प्रतिदिन अपने माता-पिता और बड़े-बुजुर्गो को सुबह उठकर सबसे पहले पैर छूना चाहिए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।तब जाकर हमारा संस्कार अच्छा होगा और हम एक श्रेष्ठ इंसान बन सकते है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन की वजह से हम लोग अपना पूरा समय घर में रहकर बिता रहे हैं इसलिए हमें समय का सदुपयोग सही तरीके से करना चाहिए। हमें समय से पढ़ना, खेलना तथा समय से सोना चाहिए।उन्होंने कहा हमें ग्रीष्मावकास में घर में रहकर प्रतिदिन टेबल याद करना, गणित का सवाल लगाना,साइंस का न्युमेरिकल हल करना ,दो पृष्ठ हिन्दी , अंग्रेजी का सुलेख लिखना और ज्ञानबर्धक कहानियां पढ़ना चाहिए। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अगर हमको अपनी पहचान विश्व में बनाना है तो हमें अंग्रेजी भाषा को सीखना होगाऔर पूरी निष्ठा के साथ पढ़ाई करना होगा।इसके अलावा उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान विषम परिस्थिति में ही होती है । अतः हमें कोरोनावायरस जैसे विपदा का सामना एक जुट होकर करना चाहिए। उन्होंने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि सभी लोग अपने घरों में बच्चों के साथ रहें और कोरोनावायरस जैसे विपदा से निपटने में सरकार की मदद करें तभी हम सब का भविष्य सुरक्षित रहेगा।
बरबीघा के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान मॉडर्न इंस्टीच्यूट ने ऑनलाईन पढाई के साथ-साथ अब ऑनलाईन टेस्ट की भी शुरूआत कर दी। लॉकडाउन के कारण बच्चों की पढाई वर्ग में न होने के कारण संस्थान ने सात अप्रैल से ही ऑनलाईन पढाई की व्यवस्था कर दी थी। लेकिन बढते लॉकडाउन को देखते हुए संस्थान ने ऑनलाईन टेस्ट की भी शुरूआत कर दी। संस्थान की इस व्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने सराहना की है। संस्थान के निदेशक मोहम्मद शब्बीर हुसैन ने ऑनलाईन टेस्ट के लिए एक शेड्यूल तैयार किया जिसमें ऑनलाईन टेस्ट के लिए रौल नम्बर वाईज छात्र-छात्रा की सूचि दिनांक के अनुसार ग्रुप में अपलोड की है। ऑनलाईन टेस्ट में विद्यार्थी से व्हाट्सअप विडियों कॉलिंग के माध्यम से लाईव प्रश्न पूछे जाते है और उसके जबाब के अनुसार उसे ग्रेड दिया जा रहा है ताकि अभिभावक भी अपने बच्चों के परिणाम को समझ सके और पढाई के प्रति बच्चों को प्रोत्साअहित कर सकें। निदेशक ने अभिभावकों से एक अपील की है कि लॉकडाउन में प्रत्येक कोचिंग संस्थान अभी ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की है। बच्चों द्वारा व्हाट्सअप या मोबाईल का दुरूपयोग का एक मौका है इसलिए माता-पिता एवं अभिभावकों को मोबाईल फोन के सही उपयोग की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
जिले के 20 क्वारंटाइन केंद्रो पर प्रवासियों के लिए डिगगनिटी कीट उपलब्ध कराई गई। जिले के 20 क्वारंटीन केन्द्रो पर 2260 प्रवासी नागरिक निवास कर रहें हैं। जिसमें 1991 पुरूष, 118 महिलाए और 160 बच्चे है। सभी प्रवासी नागरिको को डिगनीटी किट उपलब्ध करा दि गई है । जिसमें अंग वस्त्र के अलावे लोटा थाली गिलास बाल्टी मग के अलावे सभी आधारभुत उपयागी समान दिये गये है। क्वारंटीन केन्द्र से छुटी मिलने के उपरांत अपने साथ ले जा सकेंगें। अभी तक 2040 प्रवासी नागरिको का निबंधन कर लिया गया है। इसके अलावे सभी क्वारंटीन केन्द्रो पर 264 सी0 सी0 टी0 वी0 लगाकर दिन रात गहन निगरानी की जा रही है। इसके 3 सिफ्ट में दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं प्रयाप्त संख्या में पूलिस बलो की प्रतिनियुक्ति जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्ता आदेष से की गई है । प्रवासी नागरिको के सुविधा के लिए 214 शोचालय एवं 134 स्नान घर की व्यवस्था की गई है। सभी केन्द्रो पर सुबह में प्रार्थना सभा योगा अभ्यास आदि कराये जा रहे है। शाम के समय विभिन्न प्रकार खेल कुद सामाग्री सुलभ कराई गई है। इसके अलावे टी0 वी0 और प्रोजेक्टर के माध्य रामायण महाभारत कृष्णा आदि दिखाये जा रहे है। सदर प्रखंड में रविषंकर पाण्डेय, अंचल अधिकारी एवं शषिकान्त आर्य, वरीय कोषागार पदाधिकारी गीत संगीत प्रस्तुत कर प्रवासी नागरिको को झुमने पर मजबुर कर दिये है। सभी केन्द्रो पर दो बार नाषता एवं दोनो शाम भरपेट खाना सुलभ कराई जा रही है। सभी केन्द्रो के अंदर और बाहर सफाई की पुरी व्यवस्था की गई है। सभी प्रवासी नागरिको से उनका बैंक खाता एवं आई0 एफ0 सी0 कोड लिये जा रहें हैं।
बुधवार को जिले के अभ्यास मध्य विद्यालय व महिला कॉलेज कोरोंटाइन सेंटर पर व्याप्त गड़बड़ी के खिलाफ लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने स्टेशन रोड को थाना के समीप जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बड़ी संख्या में लोगों का आरोप था कि कोरोंटाइन सेंटर पर खाना और नाश्ता दिए जाने में काफी अनियमितता बरती जा रही है। लोगों को लगातार चावल ही दिया जा रहा है। कोरोंटाइन सेंटर पर रह रहे लोग रोटी और पूरी की मांग कर रहे थे। इसके अलावा वहां पेयजल की समस्या और स्नान आदि की समस्या को लेकर भी लोग नारे लगा रहे थे। सड़क पर आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। आक्रोशित लोग सड़क को पूरी तरह बाधित किए थे। किसी को भी इधर से उधर आने जाने नहीं दे रहे थे। बाद में एडिशनल एसडीओ राजीव कुमार एवम नगर थाना पुलिस के थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार व अन्य उन्हें समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उधर दूसरी ओर जिला प्रशासन ने इस संबंध में किसी प्रकार के सड़क जाम और आंदोलन का खंडन किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अधिक से अधिक लोग कोरोना वायरस की जांच के लिए दबाव दे रहे थे। उन्हें समझाया गया कि 1 दिन में केवल 20 लोगों की जांच होती है. इसी पर कुछ लोग भड़क गए बाद में यह लोग आंदोलन और सड़क जाने लगे पुलिस द्वारा रोक दिया गया। उधर बाद में डीएम इनायत खान अभ्यास मध्य विद्यालय सहित बरबीघा के कई क्वारंटाइन सेंटरों पर पहुंचकर जायजा ली और सेंटर ने रह रहे प्रवासियों से उनकी समस्याओं को सुनकर सम्बंधित विभाग के अधिकारी को उनकी समस्याओं को दूर अविलंब करने का निर्देश दी।
जिले में कोरोना के दूसरे पोजेटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट हो गई है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने बताया कि जो युवक कोरोना पोजेटिव मिला है। वह शेखोपुरसराय प्रखण्ड के बहिकट्टा गांव का रहनेवाला है। बीते दिन वह गुजरात के सूरत से यहां आया है। सूरत में युवक मजदूरी किया करता था।फिलहाल कोरोना पोजेटिव युवक शहर के अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित क़ुरण्टाईन सेंटर में है। इसी सेंटर से उसका स्वाव जांच हेतु एम्स भेजा गया था। जहां से उसके स्वाव का रिपोर्ट पोजेटिव मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना पोजेटिव पाए जाने के बाद युवक के टूर हिस्ट्री को खंगालने के बाद अन्य लोंगो का सेंपल जांच हेतु भेजा जाएगा। जबकि युवक के गांव को भी सील कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि पहला पोजेटिव केस सदर प्रखंड के लोदीपुर गांव में मिला था। जो मुम्बई से स्कूटी पर सवार होकर युवक आया था।
प्रखण्ड परियोजना क्रियान्वयन ईकाई चेवाङा जीविका कार्यालय के सभागार कक्ष मे राशन कार्ड बनाने हेतू विभाग से पराप्त कार्यालय आदेश को लेकर एक बैठक बुलाया गया।बैठक सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए किया गया। उपस्थित जीविका मित्रों को राशन कार्ड प्रपत्र "क" "ख "भरने के लिए जानकारी दिया गया साथ ही प्रपत्र भरने के उपरांत प्रपत्र के साथ परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, पारिवारिक फोटो,बैंक पासबुक का छायाप्रति, आवासीय प्रमाणपत्र का छायाप्रति एवं आवेदक का शपथ पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इस विषय पर जानकारी दिया गया। यह प्रपत्र उन्ही लोगो का भरा जाना है जिनका कि सर्वे उपरांत फार्म वेवसाइट से डाउनलोड कर प्राप्त होगा । जीविका ग्राम संगठन के द्वारा सिर्फ जीविका से जुङे परिवार एवं सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुङे परिवार का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जाएगी जो की ग्राम संगठन से पारित होने उपरांत प्रखण्ड कार्यालय चेवाङा मे आर टी पी एस काउन्टर पर जमा कर आगे की कारवाई हेतु समर्पित की जाएगी । इस बैठक मे जीविका कार्यालय के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रकाश रंजन शर्मा, सामुदायिक समनवयक प्रिति माला, प्रमोद कुमार, अनामिका कुमारी, राखी कुमारी के साथ साथ कुल 42 जीविका मित्र भाग लिए।
चेवाड़ा प्रखंड में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का आने का सिलसिला जारी है। इसी आलोक में शुक्रवार तक कुल 84 प्रवासी मजदुर को क्वॉरेंटाइन किया गया। जिसमें संदिग्ध तीन प्रवासियों को जिला रेफर किया गया। इस बाबत बीडीओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जो बाहर से प्रवासी आ रहे हैं, उन्हें 21 दिन तक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इसके साथ प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच भी किया जाएगा। अब तक प्रखंड स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर में आसनसोल ,उत्तर प्रदेश, दिल्ली, अहमदाबाद, मध्य प्रदेश, हरियाणा, सूरत तथा मुंबई के प्रवासी मजदूर क्वॉरेंटाइन किया गया हैं। साथ ही सभी प्रवासियों मजदूरों को समय पर भोजन उपलब्ध भी कराया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों को संख्या बढ़ने को लेकर पहले से बना 12 शौचालय के साथ-साथ 2 अन्य शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा हैं। वहीं, स्नान करने के लिए अतिरिक्त पांच नल भी लगाए गए है। प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात किया गया हैं।
हाल के दिनों में हो रही बारिश ने यहाँ के किसानो की कमर तोड़ कर रख दी है। आने वाले दिनों में भी यहाँ लोगो को बारिश का सामना करना पड़ेगा। आगामी पांच दिनों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। असमान में काले बादल छाये रहने की सम्भावना जताई गयी है। इस दौरान मौसम का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाने की संभावना जताई गयी है। आने वाले दिनों में लगातार पूर्वी हवा चलने के साथ ही 12 और 13 मई को 02 से 04 मिमी तक बारीश का अनुमान जारी किया गया है। जिला कृषि विज्ञानं केंद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस दौरान किसानो को खेत में सिंचाई नहीं करने की सलाह दी गयी है। खेतो में नमी को लेकर आगामी खरीफ फसल जैसे धान और मक्का के लिए खेत तैयार करने की सलाह दी गयी है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण कृषि कार्य के दौरान सोशल डीस्टेंसिंग और कृषि यंत्रो को सेनेटैयिज करते रहने की भी सलाह दी गयी है।
