प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को सरकार के निर्देशों के आलोक में विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया था। इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले 90 कर्मियों को प्रखंड सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार को सम्मानित किया गया। सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने टीकाकरण कार्य में लगे सभी डॉक्टर स्वास्थ्य कर्मियों डाटा ऑपरेटर आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । उन्होंने बताया कि इन लोगों के अथक प्रयास के कारण की महा टीकाकरण अभियान के दौरान जिला की रैंकिंग पूरे राज्य में तीसरा रहा। जबकि सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ केंद्र जिला में अव्वल रहा टीकाकरण में बेहतर कार्य करने वाले सम्मानित व्यक्तियों में डॉ धीरेंद्र किशोर स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी स्वास्थ्य प्रेरक प्रभाश पांडे के साथ-साथ अन्य चिकित्सक और सभी एएनएम डाटा ऑपरेटर यूनिसेफ केयर इंडिया के कर्मी शामिल है। बताया गया कि टीकाकरण का कार्य सरकार के निर्देशों के आलोक में जनवरी माह से ही शुरू है। इस टीकाकरण अभियान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हमेशा आगे रहा है टीकाकरण कार्य में सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों के उत्साहवर्धन को लेकर यह सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगे भी सभी लोगों को बढ़-चढ़कर टीका देने का कार्य किए जाने का संकल्प लिया गया । टीका कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के सक्रिय सहयोग और उत्साहवर्धन करने को स्वास्थ्य कर्मियों ने खुले कंठ से सराहना की।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।