शेखपुरा स्थानीय जीएनएम स्कूल में नर्सिंग शिक्षा ग्रहण कर चुकी अंतिम वर्ष की इच्छुक छात्राओं को बुधवार से जिले में कोविड से बचाव कार्य की ड्यूटी में लगाया गया है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने बताया कि इन सभी छात्राओं को पिछले दिनों समारोह पूर्वक स्कूल से विदाई दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशों के आलोक में अंतिम वर्ष की छात्राओं में 27 छात्राओं ने कोविड महामारी से बचाव कार्य में कार्य करने की इच्छा जताई है। उन्होंने बताया कि इन सभी छात्राओं को नियुक्ति पत्र देकर जरूरतमंद स्थानों पर को विड ड्यूटी में लगा दिया गया है। सीएस ने कहा कि इन जीएनएम को ड्यूटी में लगाए जाने के बाद सरकारी स्वास्थ्य सुविधा लोगों को उपलब्ध कराने में सहायता मिल पाएगा।मालूम हो कि राज्य सरकार द्वारा शहर के गिरीहिंडा मुहल्ले में तीन साल पूर्व राजकीय जी एन एम स्कूल स्थापित किया गया है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।