मंगलवार को सदर प्रखंड के हथियावा गांव निवासी और समाजसेवी चितरंजन कुमार ने कोरोना महामारी के विकराल रूप को देखते हुए यहां एंबुलेंस की उत्पन्न कमी को देखते हुए सदर अस्पताल को एक एंबुलेंस दिया गया। एंबुलेंस की चाभी उन्होंने सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह को सुपुर्द किया गया। चितरंजन कुमार झारखंड के रांची में बड़े व्यवसाई हैं। उनके द्वारा लगातार सामाजिक काम किए जाते हैं। खासतौर पर निर्धन समाज की बेटियों को बड़ी संख्या में उनके द्वारा लगातार शादी के लिए राशि उपलब्ध भी कराई जाती है। इस मौके पर चितरंजन कुमार ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में एंबुलेंस की आवश्यकता सभी लोगों को होती है। आम लोगों के सहायता को लेकर एंबुलेंस सदर अस्पताल को उपलब्ध कराया गया है। जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। इस मौके पर डीपीएम श्याम कुमार निर्मल , सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार , समजसेवी गोपाल सिंह , जिला परिषद उपाध्यक्ष बुधन भाई भी उपस्थित थे।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।