बुधवार के दिन शेखपुरा के क्षेत्रीय विधायक विजय सम्राट ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार , अस्पताल प्रबन्धक धीरज कुमार , कई चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद मिले। विधायक ने इमरजेंसी वार्ड सहित विभिन्न जांच कक्षों का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक के साथ एक संक्षिप्त बैठक कर अस्पताल की कमियों और समस्याओं से अवगत हुआ। अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर और अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध रहने के बाबजूद इनके संचालन हेतु कोई कर्मी उपलब्ध नहीं है । जिसके कारण इस अस्पताल में इलाज करवाने हेतु आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि जबकि एक सौ बेड का अस्पताल घोषित किए जाने के बाद भी यहां सौ बेड अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया।इस पर विधायक ने चिंता जताते हुए फौरन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर कोविड के महामारी को देखते हुए शीघ्र इस अस्पताल में वेंटिलेटर और अल्ट्रासाउंड मशीन को चालू रखने हेतु कर्मियों का पदस्थापन करने की मांग की । ताकि इस जिले के मरीजों को दूसरे जिलों के अस्पतालों में रेफर होना न पड़े।इसी तरह उन्होंने अस्पताल में सौ बेड की भी व्यवस्था करने की मांग की।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।