दोस्तों , कोरोना काल में ऐसी कई सारी बाते है जिससे हमारी गर्भवती महिलायें जूझ रहीं है। चाहे वो स्तनपान कराने की समस्या हो या बच्चों को पौष्टिक भोजन संबंधी। इन सारी बातों का जबाब जानने के लिए इस ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना महामारी के कारण बहुत से लोगो को अपनी नौकरी को छोड़ कर अपने राज्य वापस आना पड़ा. कई लोगो को उम्मीद थी कि उनके राज्य की सरकारें उनके लिए राहत सामग्री या वित्तीय सहायता उपलब्ध कराएंगी और कई राज्यों कराया भी . फिर भी बहुत से लोगो को मदद नहीं मिल पाईं . आखिर बिहार सरकार द्वारा 1000 रु. किसे दिया जाएगा ? जानने के लिए क्लिक करें

,क्या आपके आसपास भी कम उम्र के बच्चे मजदूरी कर रहे हैं? जैस घरों का काम , चाय की दुकान पर , ढाबे और ईंट भत्तों पर काम कर रहे हैं ? क्या आपके आसपास भी किसी बच्चे का शारीरिक या मानशिक शोषण हो रहा है? क्या किसी प्रकार का भेदभाव का भी बच्चों को सामना करना पर रहा है ? इसके अलावा आपके मन कोई और सवाल या शिकायत हो तो आप जरूर हमसे साझा करें , हमारे समुदायिक संवाददता और सहयोगी संस्था की मदद से हर संभव समाधान की पहल करेंगे.

कोरोना का इलाज़ विज्ञान में है ना की किसी भी अँध विश्वास में। इस अंध विश्वास और गलत जानकारियों को दूर करने के लिए अब हमें सामने आना होगा।और सच का दम दिखाना होगा। और जानकारी से ही सबका बचाव है। ज्यादा जाने के लिए क्लिक करें

आखिर जन-धन खाता , बचत खाता में कैसे बदल जाता है ? अपने जन धन खाता में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें? और क्या सच में धुप में खड़े होने से कोरोना वायरस ख़त्म हो जाता है ? ऐसी ढेरो जानकारियाँ हमें प्रतिदिन किसी न किसी माध्यम से मिलती रहती है। लेकिन आखिर इनकी सत्यता क्या है ? जानने के लिए क्लिक करें

प्यार पटना इस्टाइल की इस कड़ी में आप सुनेगे कि अपने शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए अपने जननांगों की सफ़ाई रखना कितना जरुरी होता है। पूरा कार्यक्रम को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

• स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइलाइंस जारी कर की अपील • संक्रमण की रोकथाम संबंधी सावधानियों को नज़रअंदाज़ करना घातक पटना, 26 जून: कोरोना संक्रमण को लेकर बहुत एहतियात बरते जाने की जरूरत है. सावधानी से जुड़े नियमों का सही तरीके से पालन कर इसकी रोकथाम की जा सकती है. कोविड 19 संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. कई जगहों में लोग नियमों की अनदेखी कर रहें हैं जो पूरे समुदाय के लिए खतरा है. इसको लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, ने कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन की है, जिसमें कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 15 विशेष वचनों या प्रतिज्ञाओं के पालन करने की अपील की गयी है. विस्तृत रिपोर्ट सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। श्रोताओं 8800984861 पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद

प्यार पटना इस्टाइल की कड़ी में आप सुनेगे कि किशोरियों और महिलाओं के साथ होने वाले माहवारी के बारे में पूरा कार्यक्रम को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

दोस्तों,गलीगली सिम सिम कार्यक्रम के आज की कड़ी में हम सुनेंगे वर्ष में एक बार बच्चों को नियमित रूप से स्वास्थ्य जाँच कराना क्यों जरुरी है ? तो आइये सुनते है गुगली और चमकी की मजेदार बातें। आप भी लिंक पर क्लीक करें और सुने इस कहानी को ।

Transcript Unavailable.