Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मकर संक्रांति के उपलक्ष में प्रखंड के पतकी पंचायत अंतर्गत बगजोबरा में आयोजित राम राज्य मेला का उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की  पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्या माला कुमारी, मुखिया मुनकी देवी व पंचायत समिति सदस्या मनीषा कुमारी ने फीता काट कर संयुक्त रूप से किया. साथ ही 1 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क एवं नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन किया गया. इधर गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी के ग्राम बगजोबरा स्थित मरांग बुरु धोरोमगाढ पहुंचीं. जहां पर आयोजित माघ जतरा धोराेम सुसार अनुष्ठान में शामिल हुईं. उन्होंने पूजा स्थल में मत्था टेक क्षेत्र की खुशहाली की मंगलकामना की. ग्रामीणों और समिति को अनुष्ठान की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इसके पूर्व पूर्व विधायक को आयोजन समिति की ओर से फूल माला से स्वागत एवं अभिनंदन किया. गोमिया के पूर्व विधायक बबीता देवी महिलाओं के साथ टुसु गीत-नृत्य में भाग ली. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, राकेश सेठी, गंगाधर महतो, प्रकाश महतो, मुरली रविदास, वार्ड सदस्य चन्दन टुडू, महेंद्र ठाकुर, भूपेन्द्र कुमार महतो, कमिटी के अध्यक्ष राजेन्द्र रजवार सचिव भरत रविदास, संजय रजवार, शिवचन टुडू, लक्ष्मण यादव, विकाश रजवार, बुधन भोगता सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा पेटरवार महकुमा की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के जाराडीह खेल मैदान में टुसु परब मेला का आयोजन किया गया. जिसमें आस -पास गाँवों के डेढ़ दर्जन से अधिक टुसु दंहगियों ने अपने -अपने टुसु व पारम्परिक बाजा -गाजा के साथ पहुंचे. जिनमें ओसाम, चंद्रपुरा, जाराडीह, ओबरा, मंदिरटोला सहित अन्य टुसु दल की महिलाओं एवं राधा कुमारी व ग्रुप, बिक्की कुमारी व ग्रुप, रेनपा कुमारी व ग्रुप आदि की ओर से टुसु गीत नृत्य  प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर आयोजित मेला में कुड़मालि भाषा व संस्कृति पर आधारित टुसु दन्हगियों एवं किशोरी वर्ग की ओर से एक से बढ़ कर टुसु गीत नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. मेला में मिठाई सहित कई प्रकार की दुकाने लगी थी.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर। मौके पर कृष्णा महतो, अखिलेश्वर महतो, जगतु महतो, शंकर महतो, काजरु महतो, मनसू महतो, रणजीत महतो, इंद्रनाथ महतो, ठाकुर दास महतो, प्रहलाद महतो, लालदेव महतो, राजकुमार महतो, उमेश महतो, बासुदेव महतो, रुपेश महतो, नेपाल महतो, डोकेश महतो, सत्यदेव महतो सहित सैकड़ों महिला पुरुष व बच्चे उपस्थित थे

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

गोनियाटो में तीन दिवसीय यज्ञ के साथ बसंत पंचमी का चार दिवसीय मेला 11 से 17 फरवरी तक

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के चरगी घाटी वाच टावर के निकट बुधवार को वन सुरक्षा एवं पर्यावरण जागरूकता मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, विशिष्ठ अतिथि गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की पत्नी सह विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, पेटरवार जिप सदस्य प्रहलाद महतो व रामगढ़ के जिप सदस्य धनेश्वर महतो, मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने सखुआ पेड़ व वन देवी- देवता की पूजा अर्चना एवं फीता काट कर जागरूकता मेला का उद्घाटन संध्या पांच बजे संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन महेश महतो ने किया. मुख्य अतिथि सांसद श्री चौधरी ने कहा कि जल, जंगल, जमीन का लूट हुआ है. कल कारखाना, उद्योग धंधा व वनों की अवैध कटाई से पेड़ पौधों की भारी कमी हुई है. जिससे पर्यावरण प्रदूषित हुआ है जिसका बुरा असर मानव की स्वास्थ्य व समृद्धि पर पड़ा है. जिसको पूरा करने के लिए हम सबों को पेड़ लगा कर उनकी सुरक्षा करना चाहिए. पेड़ पौधे मानव जीवन का आधार है इसकी सुरक्षा जरुरी है. इसके लिए जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। मौके पर रांची के विख्यात कलाकार मजबूल खान म्यूजिकल ग्रुप, संगीता कुमारी व ग्रुप, गुड्डू रंगीला नागपुरी आर्केष्ट्र ग्रुप के द्वारा एक से बढ़ कर एक सांस्कृतिक व रंगा रंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया गया. दर्शकों ने काफी सराहना किया. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक पंचानन महतो, विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो व रतन महतो, रामगढ़ कुंदरू के मुखिया किशुन लाल मुंडा, आजसू के केंद्रीय सचिव अमृत लाल मुंडा, पंसस मंजू देवी, कुमार अनुज उर्फ बबलू, मनोहर मुर्मू, महेश महतो, अजीत महतो, उदय बेदिया, अखिलेश्वर महतो, कालीचरण महतो, गुलाम जिलानी, शशिकांत सिंगला, संटू सिंह, चुनु महतो, लालदेव महतो, बैजनाथ महतो, निरंजन महतो, राधेश्याम राम सहित हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित हो कर जागरूकता मेला का लाभ उठाये.

विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से प्रखंड के चरगी पंचायत सचिवालय में सहायक अभियंता जगदेव महतो के नेतृत्व में ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन पंचायत की उप मुखिया रेखा देवी ने की. ऊर्जा मेला के दौरान चार लोगों ने नया विद्युत कनेक्शन लिया. जबकि 28 विद्युत उपभोक्ताओं से बिजली बिल के मद में बकाया 54 हजार 358 रूपये की वसूली की गई. इनमें 10 विद्युत उपभोक्ता ऐसे थे जिनका बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई थी जिनका आरसी, डीसी का रसीद काटकर विद्युत कनेक्शन जोड़ दिया गया. इस मौके पर पूर्व मुखिया पंचानन महतो, विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गणेश रविदास, विद्युत कर्मी मुन्ना कुमार, दीपक मिश्रा, रविंद्र कुमार, नंदलाल बर्मा, हरि चरण मुंडा, लक्ष्मण महतो सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

Transcript Unavailable.