झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चंद्रपुरा के तुरीयो पंचायत से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने हरखलाल महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की लोग कोरोना का दो टीका ले चुके हैं और तीसरा का इंतजार कर रहे है। उनके गांव में ऐसा कोई नहीं बचा है जिसने दूसरा डोज़ नहीं लिया है। उनके गांव में ऐसे लोग नहीं है जो टीका लेने से डर रहे हैं। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के चंद्रपुरा प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने तारमी पंचायत निवासी बेनी महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की अपने पंचायत के सभी लोग कोरोना टीका का दोनों डोज लगवा चुके हैं। अभी तक बूस्टर डोज इस पंचायत में उपलब्ध नहीं है। इसलिए लोग बूस्टर डोज लगवाने के लिए इंतजार कर रहे हैं

अगर अभी तक आप कोरोना टीका लेने से घबरा रहे हैं तो देर मत कीजिए.... जल्दी से किसी डाॅक्टर, आशा कार्यकर्ता या फिर स्वास्थ्य कर्मचारी की सलाह लें... ना कि सोशल मीडिया या फिर इधर-उधर से सुनी सुनाई बातों पर विश्वास करें. साथ ही हमें बताएं कि आप कैसे कोरोना टीके से जुडे मिथकों को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं? क्या इस काम में आपको प्रशासन की ओर से कोई मदद मिल रही है? और अगर आप कोरोना का टीका लगवा चुके हैं तो अपना अनुभव हमारे साथ साझा करें. अपनी बात रिकाॅर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.

दोस्तों, सरकार के प्रयासों से देश की अधिकांश जनता ने कोविड टीके की दोनों खुराके ले ली हैं पर फिर भी हमारे बीच कोरोना संक्रमण का खतरा कम नहीं हो रहा है. इसकी वजह है कि अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कोरोना टीके के बारे में भ्रमित हैं... यानि अफवाहों के चलते उन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है. जिसकी वजह से हमारे समाज में अभी भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

दोस्तों, कुछ लोगों को ये गलतफहमी होती है कि कोविड बचाव का टीका लगवा लेने के बाद अब उन्हें संक्रमण नहीं होगा. इसलिए वे भीड़भाड़ वाली जगहों पर चले जाते हैं. जबकि यह बात समझना चाहिए कि टीका संक्रमण के प्रभावों को कम करता है. संक्रमण से बचाव के लिए अभी भी हमें भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए. जितना ज्यादा हो सके, सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना चाहिए. फिर भी समुदाय में अलग लोगों को बाहर जाना ही है तो वे मास्क पहनकर जाएं. और ज्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने वासुदेव शर्मा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनके खान-पान के साथ ही साफ़-सफाई पर भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। पीने के लिए गर्म पानी का प्रयोग करें।हाथों की सफाई के लिए साबुन या हैंड वॉश से 20 सेकेंड तक हाथों को रगड़ कर साफ़ करना चाहिए। स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को अपने खान-पान का ध्यान रखना चाहिए। जिससे बच्चे को भी सही पोषण मिल सके। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका तो जरुरी है ही, लेकिन इसके साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी जरुरी है। इसलिए सभी बच्चों को भी टीका जरूर दिलवाना चाहिए।

झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता जे.एम रंगीला ने उत्तीणचंद महतो से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने बताया की कोरोना से बचाव के जिस व्यक्ति को कोरोना है उससे दुरी बना कर रखना चाहिए। साफ़ सफाई का ध्यान देना चाहिए। साथ ही सेनेटाइजर का उपयोग बार बार करते रहना चाहिए। हमें साबुन से या सेनेटाइजर से ही हाथ धोना चाहिए। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

दोस्तों,कोविड का टीका हर तरह के परीक्षण के बाद तैयार किया है और फिर आम नागरिकों तक पहुंचा है. असल में कोरोना का टीका शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाता है. इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता. टीके के प्रभाव से कुछ लोगों को हल्का बुखार या फिर टीका लगने वाले स्थान पर दर्द हो सकता है लेकिन यह क्षणिक है. यानि एक दो दिन में खुद ठीक हो जाता है. इससे ना तो माहवरी बंद होती है ना ही उस दौरान दर्द होने जैसी कोई समस्या आती है. और ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें .

झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे.एम रंगीला मोबाइल वाणी के माध्यम से कोरोना संबंधित टिंकू साव से साक्षात्कार किया। जिसमे टिंकू साव ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए हमें सबसे पहले अपने मुँह पर मास्क का जरूर से प्रयोग करनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कहीं भी बाहर से घर पर आने के बाद हमें अपने हांथो को साबुन से धोना चाहिए और अपने हांथो को सेनिटाइजेर का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे की हम सभी को कोरोना की बीमारी न हो सके

कोरोना से बचाव का मूलमंत्र है साफ सफाई कुसुम कुमारी छात्रा डिग्री कालेज कठघरा नावाडीह बोकारो