बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के पालीहारी गुरुडी पंचायत के लटकुट तक पहुँचाया। मंगलवार को सुबह लगभग 10 बजे, एक महिला जो अपने घर के पीछे कार चला रही थी, गाँव में बिजली की तार टूटने से गिर गई। उसे इससे चोट लगी थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी। बिजली विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया और लाइन काट दी गई।

Transcript Unavailable.

इमारत जर्जर हो रही है रंगरोगन नमस्कार में कमलेश कुमार सामुदायिक संवाददाता बोकारो मोबाइल वानी कस्मा चौकी में बीआरसी ब्लॉक संसाधन केंद्र की इमारत बहुत जर्जर हो गई है। बी. आर. सी. भवन की मरम्मत की सख्त जरूरत है। छत का सांचा गिरने से दो कमरे पूरी तरह से बंद हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मरम्मत की जा रही है। प्रयास किया जा रहा है कि बाहरी और आंतरिक भाग को तब तक चित्रित किया जाए जब तक कि मोबाइल वानी हमेशा इस तरह की समस्याओं का निदान करने के लिए मामले को प्रमुखता से ले रही है। यह कास्मर ब्लॉक के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में फैले स्कूलों की सफल निगरानी का मुख्य केंद्र है, जो एक जीर्ण-शीर्ण इमारत में ही चल रहा है।

Transcript Unavailable.

नावाडीह थाना में आचार संहिता उल्लंघन का केस हुआ दर्ज

जे,पी,एस,सी, की गड़बड़ी में छात्रों ने महाघेराव की चेतावनी दी है 1 अप्रैल को लाखों अभ्यर्थी करेंगे जे,पी,एस,सी,का महाघेराव विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

जानवर को बचाने में बाइक सवार युवक हुआ जख्मी, बाइक चला रहे खाकी खुर्द निवासी मुकेश कुमार सिंह उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए जब युवक नियंत्रण से बाहर सड़क पर गिर गया ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विश विजय की आयु लगभग 21 वर्ष थी और वह हरला थाना क्षेत्र के बसंती मोड़ का निवासी था । खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रांगामाटी के सोहनडीह टोला स्थित दरंगवा नाला में मंगलवार को डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. सूचना पा कर पेटरवार पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए मृतका के शव को पोस्ट मार्टम तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल में करवा कर परिजनों को सौंप दी. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम रांगामाटी टोला सोहनडीह निवासी प्रसादी गंझु की पत्नी गीता देवी 34 वर्ष 11 बजे पुर्वाहन कपड़ा धोने व नहाने के लिए अपने घर से  करीब चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित दरंगवा नाला गयी थी. इसी क्रम में वह उस नाला के पानी में डूब गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. जब वह दोपहर बाद काफी देर तक घर वापस नहीं पहुंची तो खोज - बीन करने पर उसका शव नाला में देखा गया. बताया गया कि मृतका तीन बच्चे की मां थी.तब आस -पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. सूचना पा कर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, पतकी पंचायत की मुखिया मुनकी देवी, पंसस मनीषा कुमारी, पूर्व मुखिया नारायण गंझु पहुंच कर घटना की जानकारी ली. 

ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत