पेटरवार प्रखंड अंतर्गत अरजूवा पंचायत के ग्राम इरगुवा टोला धमना  में 63 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन पूर्व विधायक बबीता देवी ने फीता काट कर किया. इसके पूर्व ग्रामीण दीदियों के  द्वारा फूल माला पहनाकर पूर्व विद्यायक का स्वागत किया गया. बाधित बिजली बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल बन गया. बबिता देवी जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो, महानंद मांझी, गंगाधर महतो, शक्तिधर महतो, पूसा मरांडी, बिपिन किस्कू आदि दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.

नवयुवक संघ मठ टोला पेटरवार की ओर से दुर्गा पूजा महोत्सव को बेहत्तर व्यवस्था के तहत सम्पन्न कराने के लिए एक बैठक अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में की गई. जिसमें नवयुवक संघ के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक में दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी, अष्टमी व नवमी को कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सदस्यों को जिम्मेवारी दी गयी.

उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के सहयोग से पेटरवार थाना अंतर्गत चांदो ग्राम में अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया जा रहा है. छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे. छपामारी में जावा महुआ 2400 केजी एवं 150 लीटर अवैध चुलाई शराब जब्त किया गया.

मंत्री ने खुला शेड निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति नावाडीह का हुआ पुनर्गठन

झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता बालेश्वर महतो जानकारी दे रहे हैं कि रांची-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव अब झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित पवित्र तीर्थ स्थल पारसनाथ स्टेशन पर होगा। इसकी स्वीकृति रेल मंत्री ने दी है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

Transcript Unavailable.

गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो एवं चरगी पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने प्रखंड के चरगी गांव में मांझी हाउस निर्माण की आधारशिला  पूजा -अर्चना व नारियल फोड़ कर संयुक्त रूप से रखी. इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि धनुलाल महतो, ओमप्रकाश सहगल, अर्जुन मांझी, मनोहर मुर्मू, अकील मरांडी, सहबाग मुर्मू, कामेश्वर मरांडी, रमेश पाठक, बैजनाथ महतो, अनोदर मरांडी, रमेश किस्कू, विमल कुमार मुर्मू आदि उपस्थित थे.

गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो की पत्नी सह गोमिया विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि  कौशल्या देवी ने पेटरवार प्रखंड अन्तर्गत ओरदाना पंचायत के सरैया टांड़ गांव में 63 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन पूजा अर्चना कर किया. मौके पर प्रदीप कुमार, जितेंद्र महतो, भुनेश्वर महतो सहित  दर्जनों महिला-पुरूष उपस्थित थे.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रुपेश सिन्हा और मनीष दुबे का पेटरवार तेनु चौक पर पेटरवार प्रखंड भाजयुमो के प्रखंड अध्यक्ष पिंटू महतो और महामंत्री रौनक प्रसाद की ओर से अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. ये प्रदेश महामंत्री पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होंने के लिए रांची से जामताड़ा जा रहे थे. इस दौरान कुछ देर के लिए पेटरवार तेनु चौक पर रुके थे जहां उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से पेटरवार प्रखंड भाजपा  अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल भी मौजूद थे.