पेटरवार प्रखंड अंतर्गत कोह पंचायत के सरला खुर्द गांव के काला पहाड़ टोला में बिरसा कृषि विश्व विद्यालय रांची की ओर से शनिवार को पशुधन जागृति अभियान, पशु बांझपन सह जागरूकता सेमिनार का अयोजन किया गया. इस शिविर में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से काफी संख्या में पशुधन पालक महिला-पुरुष शामिल हुए. कार्यक्रम में मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी विभाग झारखंड सरकार का भरपूर सहयोग रहा. एक दिवसीय सेमिनार के दौरान पंचायत के मुखिया राजेंद्र रजवार, जिला पशुपालन पदाधिकारी बोकारो डॉ मनोज कुमार मणि, वेटनरी कॉलेज रांची के सहायक प्रोफेसर डॉ बसंत सिंह, डॉ मधु रेंदरर बच्चन, डॉ थानेस उरांव, डॉ उमेश कुमार ने पशु बांझपन शिविर में किसानों को बांझपन से निदान और बचाव करने की महत्वपूर्ण जानकारी दी. सेमिनार में पशुओं का प्रबंधन, पशु आहार, टीकाकरण, देख -रेख आदि बिंदुओं पर विस्तार से बताया गया. सेमिनार के दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के संबंध में विस्तार से बताया गया. सेमिनार के दौरान पशुधन के गोबर का जांच भी कार्यक्रम स्थल पर किया गया और क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ पशुपालकों के बीच कैल्शियम, मिनरल मिक्सचर और जोंक की दवा उपलब्ध कराया गया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।