विद्यापतिनगर। प्रखंड के पीएचसी पर पिछले 12 जुलाई से आशा कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल पाँचवें दिन रविवार को भी जारी रही। उन्‍होंने कहा कि जब सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतनमान करने समेत 9 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होती हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा। आदोलन बिहार राज्य आशा फेसिलिटेटर संघ एवं सीटू के बैनर तले चल रहा है। आशा कार्यकर्ता का कहना है कि आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन से बौखलाकर सरकार आशाओं की एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है। आशाओं की एक ही मांग है, पक्की नौकरी, पूरा वेतन और सामाजिक सम्मान। इसके लिए हर स्‍तर पर आंदोलन किया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम गर्मी, जाड़ा, बरसात हर मौसम में अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना सभी सरकारी योजनाओं को पालन करना सुनिश्चित कर रहे हैं। कोरोना के समय जब सब लोग घरों में कैद थे तब आशाओं ने उनकी बढ़चढ कर मदद की। होना तो यह चाहिए था कि आशाओं को इसका श्रेय देते हुए मासिक वेतन दिया जाता है, लेकिन इसके बजाय सरकार की उदासीनता और गलत नीतियों के चलते आशाओं को हड़ताल पर जाने के लिए विवश होना पड़ा है।

दोस्तो, आज अंतरराष्ट्रीय समान वेतन दिवस है... यह दिन खासतौर पर उन महिलाओं को समर्पित है... जो काम तो पुरुषों के बराबर करती हैं पर जब वेतन की बात आती है तो उन्हें कम आंका जाता है... क्या आप भी ऐसी परिस्थितियों से गुजरे हैं? इस खास दिन पर आपके क्या विचार है.. फोन में नम्बर 3 दबाकर रिकॉर्ड करें.

समस्तीपुर 17 अगस्त। समस्तीपुर स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कार्य के महत्वपूर्ण सहयोगी कुरियर कर्मी आज अपने 19 सूत्री मांगो के साथ जिला मुख्यालय में बिहार चिकित्सा एवम जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवम कुरियर संघ के बैनर के तले प्रदर्शन किया एवम विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कुरियर कर्मी ,आशा एवम चिकित्सा संघ के सदस्यों ने महा संघ स्थल से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गो से अपना प्रदर्शन करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री एवम उपमुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र प्रेषित करने हेतु अपना ज्ञापन सौंपा। चिकित्सा संघ के जिला मंत्री राजीव रंजन ने प्रदर्शन के संबंध में मीडिया कर्मियों से ही चर्चा में बताया की हमारी प्रमुख है की सरकार सभी कुरियर कर्मी को सरकारी कर्मी घोषित करे, कर्मियों को 500 रुपए प्रति वैक्सीन भुगतान करे, 1000 की आबादी पर स्वास्थ्य मित्र का पद सृजित करे के साथ अन्य मांगों हैं जिसकी प्रति ज्ञापन के रूप में सौंपा गया। सरकार अगर इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो हम अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेंगे, और अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रखेंगे। प्रदर्शन में कुरियर संघ के जिला मंत्री दिलीप कुमार, चिकत्सा महासंघ के अध्यक्ष राम कुमार झा, संयुक्त मंत्री रेखा कुमारी एवम उपाध्यक्ष रंजना कुमारी, आशा की प्रखंड अध्यक्ष पूनम कुमारी, नूतन कुमारी, कुरियर के विभिन्न प्रखंडों के साथी विष्णु देव सिंह, सुमन शंकर सिंह, अंजनी कुमार, अरुण गोस्वामी, बलिराम कुमार, मोहम्मद मुस्तफा, आत्मा राम राय,सीता राम सिंह, जमुना प्रसाद राय, विजय शंकर ठाकुर, गंगा राम रजक, उमेश प्रसाद सिंह, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए गठित विशेष समूह 9 की समीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने पाया की की विगत 12 जून से 17 जून के दौरान जिले में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायकों में से 152 ग्रामीण आवास सहायकों के क्षेत्र में कुल लंबित लाभुकों की संख्या के विरुद्ध एक भी लाभुकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त प्रदान नहीं किया गया और ना ही एक भी लाभुकों के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराया गया। इस वजह से इन 152 सहायकों से सम्बंधित पंचायतों का प्रगति शून्य रहा और यह प्रखंड एवम जिला के स्कोर को प्रभावित किया है। इससे संबन्धित विभागीय दिशा निर्देश ग्रामीण विकास विभाग के पत्रांक- 379852 दिनांक 14-03-2015- सह- पठित अभिकरण कार्यालय का ज्ञापांक- 387 दिनांक 15 -03 -2016 के अनुसार ग्रामीण आवास सहायक को प्रत्येक दिन कम से कम 20 लाभुकों के आवास निर्माण कार्य की प्रगति को देखना है जबकि जिलाधिकारी द्वारा इसे और आसान एवम संदर्भित करते हुऐ विगत सप्ताहों में निदेशित किया गया था कम से एक लाभुक को प्रतिदीन लक्षित कार्य संपादन का प्रतिवेदन सुनिस्चित करें के वाबजूद कार्य के प्रति सिथिलता गंभीर अनुशासनहीनता का परिचायक है जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिस अवधि में आवास सहायकों का प्रतिवेदन शून्य है उस अवधि का मानदेय कटौती कर मासिक मानदेय का भुगतान किया जाएगा एवम अगले सप्ताह में भी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) का प्रगति शून्य रहता है तो कठोर अनुशासनिक कार‌‌वाई तथा आर्थिक दंड दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.