कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।बताया गया है की राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।जिसको लेकर हरेक पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगाया गया है।जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।

साथियों गर्मी का मौसम आने वाला है और इसके साथ आएगी पानी की समस्या। आज की कड़ी में लाभार्थी रोहित से साक्षात्कार लिया गया है जो जल संरक्षण पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर शनिवार को विशेष कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जन आरोप योजना अंतर्गत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर जिले के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च से,12 मार्च तक विशेष कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

विद्यापतिनगर। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति सभागार कक्ष में शनिवार को नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख कृष्णा देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति की प्रथम बैठक आयोजित की गई।

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर। राशनकार्ड धारकों का दो मार्च से प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान शुरू किया जा रहा है। दो मार्च से 12 मार्च के बीच राशनकार्ड धारकों का सभी जन वितरण प्रणाली की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर यह सुविधा मिलेगी। कोई भी राशनकार्ड धारक अपने निकटवर्ती पीडीएस दुकान में कार्ड बनवाने के लिए कागजात जमा कर सकते हैं।

पिछले 10 सालों में गेहूं की एमएसपी में महज 800 रुपये की वृद्धि हुई है वहीं धान में 823 रुपये की वृद्धि हुई है। सरकार की तरफ से 24 फसलों को ही एमएसपी में शामिल किया गया है। जबकि इसका बड़ा हिस्सा धान और गेहूं के हिस्से में जाता है, यह हाल तब है जबकि महज कुछ प्रतिशत बड़े किसान ही अपनी फसल एमएसपी पर बेच पाते हैं। एक और आंकड़ा है जो इसकी वास्तविक स्थिति को बेहतर ढ़ंग से बंया करत है, 2013-14 में एक आम परिवार की मासिक 6426 रुपये थी, जबकि 2018-19 में यह बढ़कर 10218 रुपये हो गई। उसके बाद से सरकार ने आंकड़े जारी करना ही बंद कर दिए इससे पता लगाना मुश्किल है कि वास्तवितक स्थिति क्या है। दोस्तों आपको सरकार के दावें कितने सच लगते हैं। क्या आप भी मानते हैं कि देश में गरीबी कम हुई है? क्या आपको अपने आसपास गरीब लोग नहीं दिखते हैं, क्या आपके खुद के घर का खर्च बिना सोचे बिचारे पूरे हो जाते हैं? इन सब सरकारी बातों का सच क्या है बताइये ग्रामवाणी पर अपनी राय को रिकॉर्ड करके

कल्याणपुर विधानसभा के उत्तरी भाजपा मंडल के कल्याणपुर पंचायत के घोरनगर गांव में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा चलाया गया। जिसका नेतृत्व भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया।जिसमें गाय का पूजा किया गया और किसान को फूल का माला पहनाकर सम्मान किया गया। प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मौके पर विधानसभा विस्तारक मोहन प्रसाद निराला, किसान मोर्चा के पंचायत अध्यक्ष साकेत प्रसाद ठाकुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिकांत ठाकुर, संतोष कुमार यादव, सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर ,रंजीत ठाकुर, अमर राज, कामेश्वर मंडल, महेश ठाकुर आदि मौजूद थे।

कल्याणपुर विधानसभा के दक्षिणी भाजपा मंडल अंतर्गत अजना पंचायत के वार्ड 4 फुलहारा गांव में मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा के नेतृत्व में ग्राम परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हल बैल का पूजन किया गया।इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए योजनाओं की जानकारी लोगो को दी गई।इस दौरान वार्ड चार के कई घरों में नल जल का पानी अभी तक नही पहुंचने की शिकायत लोगो ने भाजपा कार्यकर्ताओ से की।जिसपर अधिकारियों से मिलकर इसकी शिकायत करने का आश्वासन भाजपा कार्यकर्ताओ ने लोगो को दिया।मौके पर भाजपा कार्यकर्ता अनोखेलाल पंडित, हीना दास, राम आधार शर्मा, रामलाल पंडित, संजय शर्मा, उप सरपंच सेमफुल महतो आदि लोग मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक कुढ़वा भट्टी चौक शाखा के द्वारा सोमवार को भट्टी चौक, बरहेता, जटमलपुर गांव सहित विभिन्न जगहों पर लेखा पदाधिकारी प्रवीण सिन्हा के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से केन्द्र सरकार के योजना की जानकारी दी गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के साथ गांव मोहल्ला में पहुंच कर प्रघानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति योजना, मुद्रा लोन सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर मुन्नू चौधरी , जीविका मित्र कंचन कुमारी, रिंकी कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।