राज्य बिहार जिला समस्तीपुर, कल्याणपुर प्रखंड के सोरमार पंचायत वार्ड 3 मे दर्जनों महादलित परिवार का आयुष्मान कार्ड लिस्ट से नाम गायब है।जबकि सभी राशन कार्ड धारी है।आयुष्मान कार्ड नही बन पाने से दर्जनों परिवार परेशान है।

कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर गांव के दर्जनों महिला के अपने बैंक खाता से निकासी बीते 3 वर्षो से बंद है।जिससे इनके समक्ष आर्थिक परेशानी खरी हो गई है।इस बाबत उर्मिला देवी,बबिता आदि ने बताया की कुछ वर्ष पहले समूह के नाम पर हम लोगो को बरगलाकर पीएम मातृत्व वंदना योजना से लाभ दिला दिया।जिसके बाद मामले में कुछ फर्जी लाभ होने की शिकायत पर सभी के बैंक खाते से निकासी बंद कर दिया गया।जिसको लेकर दरदर भटकने को मजबूर है।इनका कहना है की इसी खाते में खुद की बचत आदि राशि रखी है जिससे पैसा निकासी नहीं होने से परेशानी हो रही है।इस बाबत महिलाओं ने अधिकारियो से मामले की जांच कर खाता से निकासी चालू करने की मांग की है।

कल्याणपुर प्रखंड के तीरा पंचायत के वार्ड 4 रजपा गांव में सदर एसडीओ दिलीप कुमार ,बीडीओ देवेंद्र कुमार, सीओ शशि रंजन ने पहुंचकर अग्नि पीड़ित 28 लोगों के बीच बिहार सरकार द्वारा मिलने वाली अग्नि कांड कोश से बारह बारह हजार रुपए की अनुग्रह राशि की चेक वितरण किया गया ।अग्नि पीड़ित परिवारों में उपेंद्र राम, शमेश राम, राजेश राम, शंभू राम, मनोज राम सहित 28 लोगों के नाम शामिल है।मौके पर स्थानीय मुखिया अर्चना कुमारी के नेतृत्व कर रहे पति आनंद कुमार डब्लू, जिला परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व कर रहे विक्रांत कुमार, स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी के पुत्र खानपुर प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी सहित अन्य प्रतिनिधि मौनूद थे।वही महिला आयोग की अध्यक्ष अश्वमेध देवी आदि ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।वही स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अग्नि पीरित को राहत सामग्री दी गई।

समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के गोराई पंचायत सरकार भवन में सेनेटरी पैड मशीन लगाया गया है।जिसमें एक रुपए का सिक्का डालने पर एक सेनेटरी पैड निकलता है।जिसका लाभ पंचायत की महिलाएं मासिक धर्म के समय में कर सकती है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से पियूस पुष्कर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से श्याम कुमार से बातचीत की। बातचीत में श्याम कुमार ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड के सोमनाहा पंचायत के वार्ड 4 में बीते दिनों नल जल बंद हो गया था।जिससे वार्ड के लोगो को नल जल का पानी नही मिल रहा था।लोगो को पानी की समस्या हो गई थी।जिसकी शिकायत मोबाइल वाणी पर वार्ड 4 निवासी श्याम कुमार ने 3/03/2024 को प्रकाशित की थी।इसके बाद मोबाइल वाणी के पहल पर वार्ड सदस्य रजनीश कुमार से बात की गई।जिसमें बिजली रिचार्ज खतम होने की बात बताई गई थी जिसके बाद वार्ड सदस्य ने आश्वासन दिया की अविलंब बिजली रिचार्ज कराकर नल जल चालू कर दिया जायेगा।इसके साथ ही बुधवार से नल जल चालू हो गया और वार्ड के लोगो को शुद्ध पानी मिलने लगा है।इसके लिए लोगो ने मोबाइल वाणी के पहल को सराहा है और धन्यवाद दिया।

कल्याणपुर विधानसभा के दक्षिणी मंडल के अकबरपुर में युवा चौपाल कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी मंडल अध्यक्ष विजय शंकर ठाकुर व संचालन मंडल महामंत्री राजन कुमार ने किया। युवा जिला मंत्री प्रभात कुमार सिंह उर्फ सोनू ने केंद्र की योजनाओं की जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिला कोषाध्यक्ष अमित कुमार, विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा जनप्रतिनिधि प्रदेश संयोजक अमन पाराशर ,जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा, किसान मोर्चा महामंत्री सुधीर शर्मा ,चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा, मंडल भाजपा प्रवक्ता शिवचंद्र चौधरी, गोपालपुर पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, सुशील गुप्ता, अंकुश कुमार ,सुमित कुमार सिंह, रघुनाथ यादव, रामाधार शर्मा, सोहन शर्मा, शशि रंजन कुमार,रोहित कुमार सिंह, शुभम चौधरी, मनीष सिंह ,वार्ड सदस्य रासो देवी ,राजू पासवान ,अमन कुमार सिंह ,शंकर पासवान ,ममता पासवान ,श्याम नारायण शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

विद्यापतिनगर। प्रखंड के मऊ धनेशपुर उत्तर पंचायत अंतर्गत दमदमा गांव में जाने वाली मुख्य सड़क बरसों बाद भी नहीं बन सकी है, जिस कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद होने की वजह से प्राथमिक विद्यालय दमदमा के निकट सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी हैं। पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है, जिस कारण लोग इस सड़क से आने जाने में कतराते हैं, परंतु मुख्य सड़क होने की वजह से आवागमन का यह एकमात्र साधन है। खासकर बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाने के कारण इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। आम दिनों में भी दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों को इस सड़क से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं। पंचायत के द्वारा कई बार इस सड़क के निर्माण का प्रयास किया गया, परंतु दो पक्षों के बीच गहराए विवाद के कारण सड़क नहीं बन सकी है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से मांग की है कि इस सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की दिशा में ठोस कदम उठाएं ताकि आने वाले समय में लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर। जिला प्रशासन समस्तीपुर के निर्देश पर प्रखंड अंतर्गत सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 02-12 मार्च के बीच कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया चल रही है। सरकार इस कार्ड के माध्यम से गरीब एवं लाचार व्यक्तियों को साल में पांच लाख रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराती है। परन्तु इस कार्य में लगाए गए कॉमन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर द्वारा कई स्थानों पर कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, जिस कारण स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम धीमा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पास आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।बताया गया है की राशन कार्ड धारियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है।जिसको लेकर हरेक पंचायत के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के यहां कैंप लगाया गया है।जिसमें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोग पहुंच रहे है।