Transcript Unavailable.

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर से बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान करीमनगर निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन के रूप में की गिरफ्तार व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर से जांच एवं चिकित्सीय जांच के बाद अल्कोहल लेने की पुष्टि के उपरांत पुलिस अभिरक्षा मैं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विद्यापतिनगर। पुलिस ने मंगलवार की सुबह मलकलीपुर गांव से एक व्यक्ति के घर से 40 लीटर देसी चुलाई शराब जब्त किया है। इसके साथ ही एक युवक को भी हिरासत में ले लिया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी। इसमें उसके घर में रखा गया प्लास्टिक बोतल में उक्त शराब बरामद किया गया। सूचना मिली कि मलकलीपुर गांव में शांति देवी पुत्र राजा अपने घर में चोरी छिपे देसी चुलाई शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना के अलोक में एएसआई रंजीत कुमार को छापेमारी करने के लिए भेजा गया। जहां छापेमारी पर देखा कि एक व्यक्ति तेजी से मक्का के खेत में की और भागते देखा। पुलिस बल के सहयोग से उस उस व्यक्ति को पकड़ कर घर की तलाशी लेने पर उसके घर में रखा गया प्लास्टिक की 16 बोतल में चालीस लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया। इसे वह बेचने के लिए रखा था। गिरफ्तार व्यक्ति मलकलीपुर निवासी नरेश महतो के पुत्र रूदल महतो के रूप में कई गई हैं। गिरफ्तार युवक के बयान पर शांति देवी व उसके पुत्र राजा सहित गिरफ्तार रूदल महतो के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मोहिउद्दीन नगर पुलिस ने दो शराब तस्करों को 45 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार भेजा जेल जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीन नगर बाजार से पुलिस ने 26 लीटर देसी एवं विदेशी शराब के साथ बबलू कुमार को गिरफ्तार किया वही मस्तल्लीपुर से से भी एक शराब तस्कर को 19 लीटर देसी एवं विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों को बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा ज्ञानी मोड़ के निकट से पुलिस ने 4 लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार कारोबारी की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कुढ़वा भट्टी निवासी भोला राम के पुत्र चंदेश्वर राम के रूप में हुई है।पुलिस ने कारोबारी के पास से करीब 4 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया की पीएसआई मनीषा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है।

सुनिए डॉक्टर स्नेहा माथुर की संघर्षमय लेकिन प्रेरक कहानी और जानिए कैसे उन्होंने भारतीय समाज और परिवारों में फैली बुराइयों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई! सुनिए उनका संघर्ष और जीत, धारावाहिक 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में...

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के पटोरी उत्पाद विभाग की टीम ने विद्यापति नगर थाना क्षेत्र की गढ़सिसई गांव से 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पटोरी उत्पाद थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था की उक्त गांव में शराब का कारोबार किया जाता है, छापामारी किया गया तो 28 बोतल विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ। गिरफ्तार शराब कारोबारी का पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई गांव के रहने वाले पंकज कुमार के रूप में किया गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

विद्यापतिनगर। मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत बनाये जा रहे जलमीनार अब शराब माफिया के लिए सबसे उपर्युक्त जगह माना जाने लगा है। जलमीनार में शराब की बोतलें बिना रोकटोक छुपा के रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सर्वोत्तम पंचायत हरपुर बोचहा में घटित हुआ। खनुआ वार्ड 15 स्थित बने जल मीनार से पुलिस ने 56 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि इस दौरान एक युवक बामौरा निवासी स्व. रामटहल महतो के पुत्र रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का कहना हैं कि वे नल जल संचालनक लालू कुमार का दूसरे जगह पानी प्लांट हैं जहाँ वह पानी सप्लाई का काम करते हैं। यह शराब मेरा नहीं हैं हम खाना लाने गए थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया हैं। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष फिरोज आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड 15 में पानी टंकी में शराब रखकर कारोबार किया जाता है। जिसकी पुष्टि के लिये गुरुवार रात्रि 9 बजे गश्ती दल को सूचित किया गया, जिसके तहत एसआइ प्रमोद कुमार रंजन व सिपाही सतेंद्र कुमार ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी में कुल 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें 3 बोतल 375 एमएल की रॉयल पार्टी के, नेवी क्लब ब्लू 750 एमएल की 5 पीस तथा नेवी क्लब ब्लू 180 एमएल की 48 पीस शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक को मधनिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं। वहीं नल जल योजना के संचालक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।