विद्यापतिनगर। मुख्यमंत्री जल नल योजना के तहत बनाये जा रहे जलमीनार अब शराब माफिया के लिए सबसे उपर्युक्त जगह माना जाने लगा है। जलमीनार में शराब की बोतलें बिना रोकटोक छुपा के रखा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला सर्वोत्तम पंचायत हरपुर बोचहा में घटित हुआ। खनुआ वार्ड 15 स्थित बने जल मीनार से पुलिस ने 56 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। जबकि इस दौरान एक युवक बामौरा निवासी स्व. रामटहल महतो के पुत्र रौशन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का कहना हैं कि वे नल जल संचालनक लालू कुमार का दूसरे जगह पानी प्लांट हैं जहाँ वह पानी सप्लाई का काम करते हैं। यह शराब मेरा नहीं हैं हम खाना लाने गए थे तभी पुलिस ने हमें पकड़ लिया हैं। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष फिरोज आलम को गुप्त सूचना मिली थी कि वार्ड 15 में पानी टंकी में शराब रखकर कारोबार किया जाता है। जिसकी पुष्टि के लिये गुरुवार रात्रि 9 बजे गश्ती दल को सूचित किया गया, जिसके तहत एसआइ प्रमोद कुमार रंजन व सिपाही सतेंद्र कुमार ने उक्त स्थल पर छापेमारी की। छापेमारी में कुल 56 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। जिसमें 3 बोतल 375 एमएल की रॉयल पार्टी के, नेवी क्लब ब्लू 750 एमएल की 5 पीस तथा नेवी क्लब ब्लू 180 एमएल की 48 पीस शराब बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक को मधनिषेध अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया हैं। वहीं नल जल योजना के संचालक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं।