विद्यापतिनगर। रात्रि गश्ती पर निकली विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने शनिचरा भुइयां स्थान के पास तस्करी के लिए ले जा रहे शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान बाइक के सीट पर सुतली के बोरा में बंधे 40 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नया गाँव बनयारी देसरी थाना अंतर्गत स्व. चन्देश्वर राय के पुत्र विजय कुमार एवं कुरसाहा मोहिउद्दीन नगर थाना निवासी भगवान राय के पुत्र रणधीर कुमार बताया गया हैं। दोनों आरोपितों के विरुद्ध स्थानीय थाना में मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि मंगलवार रात एसआई पुलिस चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्ति पर निकली थी। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे शनिचरा भुइयां स्थान के पास जब पुलिस ने संदेह के आधार पर BR 31 AX 6647 नंबर की हीरो सपेलेंडर प्लस बाइक सवार दो युवकों को रोका तो दोनों भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस के जवान ने धरदबोचा। बाइक की तलाशी के दौरान बोरा में छिपा कर रखे देशी शराब की खेप बरामद की गई। दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के सिमरी-बोचहा मुख्य पथ पर गुरुवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सिमरी निवासी रामचन्द्र राय के पुत्र दीपन राय उर्फ परमानंद राय (65 वर्ष) के रूप में हुई है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम गस्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एसआई अभय कुमार मिश्रा ने छापेमारी कर उक्त शराब कारोबारी को शराब के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी के साथ पुलिस ने प्लास्टिक के तीन डब्बे में 180 एमएल का ऑफिसर च्वाइस विदेशी शराब के 59 फ्रूटी बरामद किया है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति सिमरी निवासी दीपन राय उर्फ परमानंद राय को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर शिवनगर ब्राहम स्थान के पास से चकमेहसी पुलिस ने छापेमारी कर अपाचे बाइक पर सवार तीन युवकों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है।इस बाबत थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया तीन युवक के बाइक पर सवार होकर नशे की हालत में पिस्तौल के साथ घूमने की सूचना मिली थी।जिसके बाद एसआई राजीव कुमार को दलबल के साथ शिवनगर पहुंचे। पुलिस को देखते ही युवक भागने का प्रयास कर रहे थे।लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी में सैदपुर गांव के दिनेश राम के पुत्र राजेश राम, पूसा थाना क्षेत्र के देवपार निवासी शंभू ठाकुर के पुत्र रोशन कुमार व मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना के पीरखरपुर गांव के नंदकिशोर राय के पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है। वही तीनों गिरफ्तार की मेडिकल जांच में नशा में होने की पुष्टि हुई है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल,3 कारतूस,3 मोबाइल बरामद किया है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर तीनो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

विद्यापतिनगर। घटहो थाना के मनियारपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह के आवासीय परिसर में बने हार्डवेयर की दुकान में चोरो ने लाखों की चोरी की है। सूचना पर जांच में आई पुलिस को देख भाग रहे तीन संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है जिसके पास से शराब बरामद होने की बात चर्चा में है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है। इस बावत पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह से थाना में आवेदन देकर कहा है कि आवासीय परिसर में ज्योति इंटर प्राइजेज की हार्डवेयर की दुकान है। जिसने चोरों ने घर के आँगन के रास्ते प्रवेश कर सीमेंट दुकान के रास्ते काउंटर में प्रवेश कर बीते रात और गत रात में कुल एक लाख अड़सठ हज़ार रुपया चोरी की गई है। जिसकी सूचना पुलिस को देने पर जांच में आई पुलिस को देख भागने पर पुलिस ने एक को खदेड़कर पकड़ा और उसके निसंदेही पर दो और को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके पास से शराब बरामद होना बताया जा रहा है। पुलिस जाँच पड़ताल के बाद बताने को तैयार है।

विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के गढ़सीसई-सिमरी मुख्य पथ पर दो दिन पूर्व गश्ती के दौरान पुलिस ने दो ऑटो रिक्शा समेत भारी मात्रा में प्रतिबंधित विदेशी शराब बरामद किया था, इस मामले में पुलिस के द्वारा जप्त ऑटो रिक्शा के मालिक समेत शराब के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बाबत थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि गत 12 दिसंबर को एएसआई फूलेना कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती के दौरान सिमरी की ओर जा रहे दो ऑटो रिक्शा को रोक कर तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस को दोनों टेम्पो से ले जाए जा रहे 55 कार्टून अबैध विदेशी शराब मिली थी। इसमें मैकडॉवेल्स न. वन का 15 कार्टून में 360 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 8 कार्टून 192 बोतल तथा रॉयल स्टैग का 32 कार्टून में 767 बोतल जप्त किए गए, जिससे कुल 495 लीटर शराब बरामद की गई हैं। विदित हो कि एक सप्ताह के भीतर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को जप्त किया है, इस बरामदगी के बाद से थाना क्षेत्र के शराब कारोबारियों में खलबली मची हुई है। जानकारों की मानें तो प्रतिबंध के बावजूद थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है, पुलिस की धमक से यह कमजोर जरूर पड़ता है, पर इस कारोबार पर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है।

विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए अबैध शराब के एक बड़े खेप को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गढ़सीसई-सिमरी मुख्य पथ पर गढ़सीसई पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 7 के समीप वाहन जांच के क्रम में दो ऑटो रिक्शा पर ले जाए जा रहे अवैध विदेशी शराब को जप्त किया है। इस दौरान ऑटो चालक व कारोबारी भागने में सफल रहा। पुलिस ने शराब के साथ दोनों ऑटो रिक्शा को जप्त कर वाहन मालिक और शराब कारोबारी की पहचान में जुट गई है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि पुलिस ने उक्त दोनों ऑटो रिक्शा से प्रतिबंधित विदेशी शराब के 375 एमएल का 55 कार्टून बरामद किया है। इसमें मैकडॉवेल्स नम्बर वन का 15 कार्टून में 360 बोतल, इंपीरियल ब्लू का 8 कार्टून 192 बोतल तथा रॉयल स्टैग का 32 कार्टून में 767 बोतल जप्त किए गए हैं, जिससे कुल 495 लीटर शराब बरामद की गई हैं।

विद्यापतिनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित विद्यापति बाजार में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को विभिन्न दुकानों में छापेमारी की गई, जिसमें दो दुकानों से पुलिस ने प्रतिबंधित शराब बरामद किया है। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग पटोरी की टीम थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को विद्यापतिधाम स्थित अभिनंदन रेडिमेड तथा प्रमोद साह की दुकान में छापेमारी कर 180 एम एल का 12 मैजिक रिस्क फ्रूटी एवं प्रमोद साह की दुकान से 180 एम एल की एक बोतल बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने अभिनंदन रेडीमेड के अरविंद कुमार को हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई, जबकि प्रमोद साह पुलिस को देखते ही दुकान छोड़कर फरार हो गया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर गांव से पुलिस ने शराब कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान मालीनगर निवासी स्व.दिलीप पंडित के पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है।

ओपी पुलिस ने रामचन्द्रपुर दशहरा से पियक्कड़ को नशे की हालत में पकड़ कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी कृष्णचन्द्र भारती ने बताया कि रामचन्द्रपुर दशहरा निवासी पिंटु कुमार उर्फ रजनीश कुमार बोथनाला पुल के निकट शराब पीकर हंगामा कर रहा था.

Transcript Unavailable.