बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता राजकुमार ठाकुर ने जानकारी दी कि बेटा और बेटी दोनों को समान शिक्षा देना चाहिेए। जो बेटा कर सकता है वो भी बेटी कर सकती है। दोनों को समान शिक्षा देने से घर के साथ-साथ समाज और राज्य का सर्वांगीण विकास हो पाएगा।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के समस्तीपुर जीका के विद्यापति नगर से चन्दन ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेटी की पढ़ाई में ही बहुत जरूरी है। अगर एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है। जिससे कि उनके समाज के साथ साथ पूरे देश कि समुचित विकास हो सके। इसीलिए बेटी को पढ़ाना बहुत जरूरी है।

बेटी की पढ़ाई में ही सबकी भलाई है। एक बेटी को शिक्षित होने से वो पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है। समाज को शिक्षित होने से पूरे राज्य से शिक्षित कर सकती है और साथ ही साथ पूरे देश भी शिक्षित कर सकती है। इसीलिए बेटी को शिक्षा देना बहुत जरूरी है।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जिला समस्तीपुर से करीना मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि समाज की संकीर्ण विचार धाराओं के कारण लड़कियाँ आगे नहीं बढ़ पाती है। लड़की अपनी समस्त परेशानियों का समाधान परिवार के माध्यम से कर सकती है। स्कुल में हर छात्र के पास सावधानी की जानकारी नहीं होती है। हर प्रकार की जानकारी लड़कियों को दी जानी चाहिए

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला के सरायरंजन प्रखंड से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय कुमार बबलू ने सच्ची कुमारी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि वो समाज सेवा में भी रूचि रखती हैं। पहले बेटीयों को कहीं भी जाने से रोका जाता था। लेकिन जब से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना आया है तब से बेटियों को इस समस्या से छुटकारा मिल गया। लड़कियों को कम उम्र में शादी कर दिया जाता था इससे भी उन्हें छुटकारा मिल गया। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

समस्तीपुर जिले के केवस पंचायत की संध्या कुमारी मोबाइल वाणी पर बताती हैं कि बेटी की पढ़ाई में एक बहुत बड़ा परेशानी यह है कि अब भी अभिभावक अपनी बच्चियों को लड़कों के साथ स्कूल भेजना पसंद नहीं करते ।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ठाकुर ने मोबाइल वाणी के माध्यम से अपने विचार साझा करते हुए कहा की लड़कियों का शिक्षित होना वर्त्तमान परिस्थिति में बेहद महत्वपुर्ण है।बेटियाँ अगर शिक्षित होंगी तो वह अपने परिवार का पालन-पोषण अच्छे से करते हुए। अपनी आने वाली पीढ़ी को बह आसानी से शिक्षित कर सकती हैं।इसलिए बेटा-बेटी को समान प्यार और शिक्षा दी जानी चाहिए

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता राज कुमार ठाकुर ने मोबाइल वाणी श्रोता से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि आज के समय बेटियों को शिक्षित जरूर करना चाहिए।बेटियाँ समाज के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करती है।बेटियों के शिक्षित होने से समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। बेटियाँ शिक्षित होती हैं, उस घर का संस्कार अच्छा होता है। आज बेटियाँ हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर अपना नाम रोशन कर रही हैं। बेटियों के शिक्षित होने से परिवार, समाज और देश का सम्मान बढ़ता है

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर से राजकुमार ठाकुर ने बताया कि बेटी के पढ़ाई में ही सबकी भलाई है। एक बेटी शिक्षित होगी तो वो पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है। इस प्रकार हमारा देश भारत शिक्षित हो सकता है बेटा और बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। दोनों को समान रूप से शिक्षा देना चाहिए। जिससे कि देश का सर्वांगीण विकास हो सके।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता संजय कुमार बब्लू ने लोकप्रिय गायिका वंदना सिन्हा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने सुमधुर संगीत के जरिये बेटियों की शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला है। आईये सुनते हैं वंदना सिन्हा की आवाज में बेटियों के लिए गीत