रोसड़ा(समस्तीपुर): भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई के द्वारा यूआर कॉलेज के अंबेडकर छात्रावास में एसएफआई जिलाध्यक्ष नील कमल,जिला कमिटी सदस्य प्रिंस कुमार व संतोष कुमार महात्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया।इस दौरान दर्जनों छात्रों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण किया। जिलाध्यक्ष नीलकमल ने कहा कि वर्तमान समय में महंगाई के इस दौर में गरीब और वंचितों के लिए शिक्षा ग्रहण करना काफी मुश्किल हो गया है।एक तरफ बिहार सरकार जहां एससी-एसटी के छात्रों एवं छात्राओं के लिए निःशुल्क शिक्षा मुहैया करने का ढोल पीट रही है।वहीं स्नातक व स्नातकोत्तर में नामांकन हेतु ऐसे कोटि के छात्र-छात्राओं से कॉलेजों द्वारा नामांकन के नाम पर सरकार व विवि के आदेश का धज्जियां उड़ाकर लाखों रुपए का गबन किया जा रहा है। इसी कड़ी में तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल यूआर कॉलेज के प्राचार्य को स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर में ऐसे छात्रों से लिया गया ₹700 वापस करने एवं आगे निःशुल्क नामांकन लेने हेतु ज्ञापन सौंपा है। संगठन ने यह चेतावनी दी है कि यदि समय रहते हैं ऐसे कोटि के छात्रों से लिया गया रुपया वापस और आगे बचे हुए छात्रों का निःशुल्क नामांकन नहीं होता है तो इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा एल।जिसका जवाबदेही कॉलेज प्राचार्य,विश्वविद्यालय एवं बिहार सरकार की होगी। वहीं अमित कुमार,संजय कुमार,गोलू कुमार,कृष्ण कुमार,गुंजन कुमार,विवेक कुमार,सुमित कुमार,अनिल कुमार,अमित कुमार आदि दर्जनों छात्रों ने सदस्यता ग्रहण किए।

कल्याणपुर में डीएसपी कार्यालय खुलेगा।जिसके माध्यम से पांच थानों में विधि व्यवस्था पर नियंत्रण की कारवाई होगी।इसको लेकर मेजर विपुल कुमार ने कार्यालय खोलने के लिए स्थल निरीक्षण किया।उन्होंने बताया की विभागीय आदेश के आलोक में कल्याणपुर में डीएसपी कार्यालय खोला जाएगा।इसके लिए विभागीय स्तर पर कारवाई शुरू हो चुकी है।उन्होंने बताया की यहां के डीएसपी कार्यालय के अधीन कल्याणपुर के अलावा वारिसनगर,खानपुर,चकमेहसी , मधुरापुर थाना को शामिल किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के करीमनगर से बुधवार को एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम ने शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए मोहिउद्दीन नगर एंटी लिकर टास्क फोर्स के प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान करीमनगर निवासी मोहम्मद शहाबुद्दीन के रूप में की गिरफ्तार व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर से जांच एवं चिकित्सीय जांच के बाद अल्कोहल लेने की पुष्टि के उपरांत पुलिस अभिरक्षा मैं न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

विद्यापतिनगर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बूथ सत्यापन कि तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को पंचायत समिति भवन के सभागार में बीडीओ महताब अंसारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व चौकीदार के साथ समीक्षा बैठक की। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत मऊ लंगड़ा ढाला स्थित महावीर मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, इस अवसर पर मंदिर परिसर में संकटमोचन हनुमान की महाआरती कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया, बाद में श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कुशियारी से चकमेहसी मुख्य के रतनपुर गांव के निकट शुक्रवार की देर शाम एक अनियंत्रित ऑटो से सड़क किनारे खरे युवक को ठोकर मार दी।

चकमेहसी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व राजस्व कर्मी चंदन लाल गुप्ता,मुकेश कुमार व अपर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह ने किया।भूमि विवाद जनता दरबार में कुल 3 मामले पर सुनवाई की गई।जिसमें एक मामले में अमानत बहाल की गई।जबकि 2 अन्य मामले में अगली तिथि मुकर्रर की गई।मौके पर एएसआई नौशाद अंसारी,संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

विद्यापतिनगर । प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों पर शनिवार को विशेष कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री जन आरोप योजना अंतर्गत सभी राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की शुरूआत की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर के निर्देश पर जिले के सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 2 मार्च से,12 मार्च तक विशेष कैम्प लगाकर राशनकार्ड के सभी लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।

विद्यापतिनगर। भूमि विवाद के निपटारे के लिए शनिवार को स्थानीय थाना में जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में फरियादी जमीन संबंधी विवादों को सुलझाने थाना पहुंचे थे। इस दौरान जनता दरबार में कुल 12 जमीन विवाद के मामले आए, जिसमें आन द स्पाट 8 मामले का निष्पादन किया गया। वहीं, 4 मामलों में सुनवाई की अगली तिथि शनिवार को दी गई।

विद्यापतिनगर। प्रखंड क्षेत्र के साहिट पंचायत के वार्ड एक में बीडीओ महताब अंसारी ने लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट) भवन का बीडीओ महताब अंसारी, पीओ संजय कुमार सिन्हा, मुखिया नमिता सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बीडीओ के साथ अन्य अधिकारियों ने पौधे भी लगाए।