Transcript Unavailable.

मैं राज कुमार समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के अंतर्गत मालीनगर पंचायत के निवासी सह वार्ड 09 के वार्ड सचिव हूं l मैं आम जनता से अपील करता हूँ कि अपना वोट सोच समझ कर और प्रतिनिधि के बारे में जानकारी लेकर ही वोट करे और गांव, राज्य एवं देश के विकास में सहयोग करें l

आस्था के महापर्व छठ पर्व के पूर्व छठव्रतियों के बीच सुश्री अमृता कुमारी शिक्षिका सह समाजसेविका +2 सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा के द्वारा कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट वैनी पूसा समस्तीपुर के सभागार में पूजन सामग्री,सारी, नारियल,सूप, अगरबत्ती आदि का वितरण किया गया।

Transcript Unavailable.

मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलोथ में अपने दोस्त की हत्या करने वाला हत्यारा पिस्टल एवम जिंदा कारतूस के साथ पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी जानकारी के लिए लिंक को क्लिक कर ऑडियो को सुनें।

कल्याणपुर निवासी युवा मतदाता अंकुश के लिए आगामी चुनाव में वोट देने का क्या होगा आधार सुनने के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार गांव में आपसी वीवाद में दो पक्षों में मारपीट में एक युवक घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए सीएचसी में लाया गया। घायल युवक की पहचान अरुण सदा का 16 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार के रूप में हुई है ।जहां ड्यूटी तैनात डॉक्टर राम लखन पंडित ने गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर रेफर कर दिया है।

समस्तीपुर दरभंगा मुख्य पथ के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के बरहेता गांव के निकट दरभंगा से समस्तीपुर की ओर जा रही एक 14 चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे तालाब में चली गई ।हालाकि चालक गाड़ी को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित गाड़ी का शीशा तोड़ बाहर निकाला। जिससे वह बाल बाल बच गया और बरी हताहत टल गई।बताया गया है की चालक को नींद आने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकराकर तालाब में लुढ़क गया।वही ट्रक को बाहर निकालने के दौरान पास में सब्जी मंडी होने के कारण सड़क पर थोरी देर के लिए जाम जाम गया।कल्याणपुर पुलिस ने पहुंचकर गाड़ी को बाहर निकलवाया।वही सड़क जाम हटवाया और मार्ग चालू कराया।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

ऑटो चालक मोहम्मद यासीन जी से बातचीत की है उन्होंने कहा है कि जो शिक्षा रोजगार इस सब पर प्रतिनिधि काम करेगा उसी को हम अपना वोट देंगे पूर्वजों के कहने पर मुखिया जी के दबाव में हम वोट नहीं करेंगे

सैदपुर पंचायत के निवासी विश्वकांत कुमार आम जनता से आप अपना कैसे वोट डाले उन पर उनका हम विचार को सुने और मोबाइल वाणी समस्तीपुर पर उन्होंने अपने जो बात है उन्होंने रखा और अपने विचारों को व्यक्त किया