विद्यापतिनगर। केंद्र सरकार ने गैस उपभोक्ताओं को ई-केवाइसी अनिवार्य की, ग्राहक इस उम्मीद मे ई केवाइसी करा रहे है कि सिलेंडर सस्ता मिलेगा। प्रखंड सीमा स्थित चमथा इंडेन गैस एजेंसी पर 10 बजे बाद भीड़ एकत्रित होना शुरु हो गई, जो एजेंसी पर ई केवाईसी के लिए शाम तक भीड़ लगी रही। पहले 31 दिसंबर 2023 आखिरी तिथि थी। अब तिथि 31 मार्च 2024 तक बढ़ने से उपभोक्ताओं के साथ गैस एजेंसी संचालकों ने भी राहत की सास ली है। रसोई गैस कनेक्शनधारकों द्वारा केवाईसी करवाने के लिए चमथा इण्डेन गैस एजेंसी पर इन दिनों भारी भीड़ लग रही है। गैस एजेंसी के कर्मी संतोष कुमार व नीतीश कुमार ने बताया कि सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे केवाईसी अपडेट की जा रही है, सभी गैस कनेक्शन धारक 31 मार्च 2024 तक गैस केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं और 31 दिसंबर तक केवाईसी की अंतिम तिथि की अफवाह फैलाई जा रही है इस कारण लोग गैस एजेंसी पर लोग सुबह से ई केवाइसी के लिए आ रहे हैं। दोपहर 12 बजे से ही सर्वर का भार बढ़ने से ई केवाइसी नही हो पा रही है। गैस एजेंसी पर आए लोगो ने बताया की दिन का काम छोड़ कर यहा आ रहे हैं।एजेंसी संचालक गणेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सुबह 10 से 4 बजे के बीच ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है, एक दिन में 300 से 400 व्यक्तियों की केवाईसी की जा रही है।

समस्तीपुर ग्रिड से होने वाले 33 केवी रेलवे,मोहनपुर,मधुरापुर, सिरसिया और खानपुर पावर हाउस की विद्युत आपूर्ति दिनांक 10 जनवरी को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक शीत कालीन रख रखाव के लिए बाधित रहेगी। अतः उपभोक्ताओं से अनुरोध है की आवश्यक जल संचय पूर्व से कर लें।उक्त जानकारी समस्तीपुर ग्रामीण के सहायक विद्युत अभियंता ने दी है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में आयोजित स्व.मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट के दूसरे मुकाबले में सोमवार को बबलू इलेवन बरियारपुर ने कुंदन इलेवन को हरा दिया। टॉस जीतकर बबलू इलेवन बरियारपुर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

चकमेहसी पुलिस ने चकमेहसी थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग जगहों से अलग अलग मामले के तीन वारंटी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार वारंटी में कुर्की वारंट का वारंटी बलहा निवासी ओम प्रकाश राय उर्फ फुलबाबू राय,बेलसंडी निवासी बबलू सिंह व सरैया बेलसंडी निवासी हरिहर प्रसाद सिंह शामिल है।थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया की गिरफ्तार तीनो वारंटी को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेजा गया है।

विद्युत ग्रिड उपकेन्द्र समस्तीपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस का कार्य सोमवार यानी 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस कारण कई 33 हजार फीडरों जैसे ई हाउस, पूसा, कल्याणपुर, सिरसिया, कर्पूरीग्राम, जितवारपूर आदि की विद्युत आपूर्ति उक्त समय में ग्रिड से ही बाधित रहेगी। इन फीडरों से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उक्त समयावधि में बाधित रहेगी। इस दौरान समस्तीपुर शहर में भी विद्युत आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 11 के0 वी0 फीडरों को बारी बारी से (Rotation) काट-काट कर की जाएगी। ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बिरसिंहपुर स्थित राइस मिल परिसर में रविवार को समस्तीपुर जिले के फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के कार्यसमिति एवं सक्रिय जन वितरण विक्रेता की आपात बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने किया। जबकि संचालन जिला मंत्री मनोज कुमार सिंह ने किया। बैठक में भारत के 5 लाख 38 हजार ,बिहार के 55 हजार विक्रेताओं की ऑल इंडिया फेउरेशन के राष्ट्रीय महासचिव विशंभर बसु , बिहार प्रदेश संगठन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के संयुक्त आवाहन पर 1 जनवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। जिससे केंद्र स्तर पर केंद्र सरकार से 50 हजार रुपए साथ ही प्रतिमा मानदेय साथ ही 3,सौ रूपय दुकान संचालक के लिए प्रति माह देने की मांग की गई है। इसी के लिए आंदोलन चल रही है हमारे संगठन को इस बात का भी खेद है कि देश के 81 हजार करोड़ उपभोक्ता व बिहार के 10 लाख उपभोक्ता माह जनवरी से खाद्यान से वंचित हैं ।लेकिन केन्द्र सरकार व बिहार सरकार को इसकी सुद नहीं है कि 10 लाख उपभोक्ता बिहार के खाद्यान पहुंचाने वाले विक्रेताओं को भुखमरी की स्थिति से सरकार पीड़ित कर रही है। बैठक में दरभंगा जिला के अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष विनोदानंद झा भी विशेष रूप से इस बैठक में संबोधित किया एवं विक्रेताओं को हौसला को बढ़ाते हुए कहा कि इस आंदोलन को चट्टानी एकता के साथ सफल होने की सलाह दी ।बैठक को संबोधित करने में समस्तीपुर जिला के सभी अध्यक्ष एवं सचिव ने भाग लेते हुए सभी को इस हड़ताल को चट्टानी एकता के साथ सफल बनाने के लिए सभी जन वितरण विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया है। वही मौके पर विभिन्न पंचायत के जन वितरण विक्रेता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के मालीनगर खेल मैदान में रविवार को स्व. मंटू सिंह स्मृति कप क्रिकेट टूनामेंट का विधिवत उद्घाटन मालीनगर मुखिया प्रतिनिधि टूनामेंट के आयोजक मन्नी सिंह, अध्यक्ष शशि शंकर ठाकुर ने फीता काट कर किया।मैच में सोरमार इलेवन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी।पहले बल्लेबाजी करते हुए सोरमार इलेवन ने खालिद के 52 रन की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 161 रन बनाया।बाद बल्लेबाजी करते हुए महाकाल इलेवन ने निर्धारित ओवर के 1 गेंद बाकी रहते 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।जिससे महाकाल इलेवन 2 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।महाकाल इलेवन के आदित्य के 55 रन की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।मौके पर विकास वर्मा,अजीत मल्होत्रा,गौरव ठाकुर,सौरभ कुमार, मो एजाज,राजेश ठाकुर,केशव कुमार आदि मौजूद रहे।मैच देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शन मौजूद थे।

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के भाजपा चकमेहसी मंडल के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष प्रशान्त कुमार के नेतृत्व में भाजपा एवं संघ के कार्यकर्ताओं ने मालीनगर पंचायत के सभी घरों में जाकर अयोध्या से आए हुए अक्षत और निमंत्रण पत्र का वितरण कर आम जनों से 22 जनवरी को भव्य दीपोत्सव मानने का आग्रह किया। मौके पर कल्याणपुर के संघ के खंड कार्यवाह बालमुकुंद पांडे ने सभी ग्रामीणों को 22 जनवरी के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर बने हुए भव्य मंदिर का दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया। वितरण कार्यक्रम में खंड सह कार्यवाह मनोज तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार झा, उमाशकर ठाकुर, शिवचंद्र चौधरी, अवधेश ठाकुर, घनश्याम ठाकुर, अनीश त्रिवेदी, अंकित त्रिवेदी, राकेश तिवारी, रंजित महतो,राजीव ठाकुर, राजेश राय, विनय ठाकुर, दीपक गुप्ता, सुदेश कुशवाहा, ललित ठाकुर, अश्वनि ठाकुर, मनीष शर्मा, सुरेश दास,सुरेश राय सहित दर्जनों भाजपा एवं संघ के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता पियूष पुष्कर ने बताया कि कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के लदौरा पंचायत के चार वार्ड में नल जल बंद रहने से वार्ड के लोगो को पीने की पानी की समस्या हो रही है।जानकारी के अनुसार लदौरा पंचायत के वार्ड 1,3 ,5 व 7 में नल जल बंद है।जिसमें वार्ड 1,3,5 में विद्युत बकाया रहने से नल जल ठप होना बताया गया है।वही वार्ड 7 में नल जल का मोटर जलने के कारण नल जल बंद है।जिससे वार्ड के लोगो को पानी की समस्या है।इसको लेकर लोगो ने पंचायत के मुखिया विनोद दास और बीडीओ देवेंद्र कुमार से इस समस्या का निदान करने को लेकर पहल की मांग जताई है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

पिछले एक सप्ताह से लगभग बदले मौसम से गेहूं की फसल को फायदा होने की संभावना है।कोहरा से गेहूं की फसल लहलहाने भी लगी है।अब से दस दिन पूर्व तक मौसम गेहूं के फसलों के पूर्णतः प्रतिकूल चल रहा था।जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना उत्पन्न हो गई थी।अचानक दिसंबर के अंतिम सफ्ताह में मौसम ने यू टर्न लिया तो किसानों के चेहरे खिल उठे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।