सिंहवाङा - दरभंगा । हज को लेकर हाजियों के काफिले का जत्था निकलना शुरू हो गया है। ग्रामीणों ने हज यात्रियों से मुलाकात कर हाजियों को हज की यह पवित्र यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। हज की पवित्र यात्रा कम से कम एक बार जीवन में सभी को जरुर करनी चाहिए।यह कोई आम जगह नहीं है। सबसे खास और पवित्र स्थल है।किस्मत के जो लोग धनी होते हैं , उन्हें ही मक्का-मदीना जाने का एक सुनहरा मौका मिलता है। जीवन में यह एक खास मौका किस्मत वालों को मिलता है।हाजियों की टोली को क्षेत्र के बहुआरा बुजुर्ग गांव में शुक्रवार को विदाई देने के लिए बङी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा देखने को मिला। हज को जाने वाले हज यात्रियों के बीच भी इस पवित्र यात्रा को लेकर उत्साह देखने को मिला। ग्रामीणों के आंखो से खुशी के इस क्षणों में विदाई देते समय आंसू छलक पङे और उपस्थित लोग भावुक हो गए। यह खास मौके पर सभी ग्रामीणों ने इसमें शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए शेल्फी विडियो बनाकर इसे यादगार बनाया। बङी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी देखने को मिली। बहुआरा बुजुर्ग निवासी स्वर्गीय मो० ग्यासुद्दीन के पुत्र हाफिज अशफाक सिद्दीकी ( उम्र 48) अपनी पत्नी असगरी खातून ( उम्र 42 ) के साथ हज के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। वहीं बहुआरा बुजुर्ग के स्वर्गीय अब्दुल रहमान के पुत्र अनामुल हक ( उम्र 67 ) अपनी पत्नी हुस्न बानो (उम्र 66 ) सहित कुल चार लोग इस पवित्र यात्रा पर अपने घर से विदा हुए। मौके पर ग्रामीण मो० इफ्तेखार उर्फ सच्चू , मो० अतहरुल हक , कारी मो० नेमतुल्लाह रजवी , लाल बाबू , मो० अफरोज आदि मौजूद रहे।

मीर मो० शहनवाज - दरभंगा- बिहार। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के सहयोग से स्वचालित मौसम स्टेशन की स्थापना की गई है। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने रविवार को मौसम स्टेशन की कार्यशैली का जायज़ा लिया । कुलपति ने कहा कि यह स्वचालित मौसम स्टेशन मिथिला विश्विद्यालय के विद्यार्थियों और अनुसंधानकर्ताओं को नई संभावनाओं की दिशा में ले जाने में मदद करेगा, साथ ही जलवायु विज्ञान में नवीनतम अनुसंधान को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इस तकनीकी उन्नति के लिए विश्वविद्यालय भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विनय नाथ झा तथा शिक्षकों को बधाई दी है। विभागीय शिक्षक डॉ. मनु राज शर्मा इस मौसम स्टेशन के समन्वयक के रूप में काम करेंगे और सूचना प्रसार करने में सहयोग करेंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि यह विश्वविद्यालय में अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए दृष्टिकोण से मौसमी आँकड़ों की उपलब्धता को सुनिश्चित करेगा और प्राकृतिक आपदाएँ जैसे बाढ़, सूखा, लू और एक्सट्रीम वेदर के अनुमान करने में सहयोग करेगा। यह मौसम स्टेशन वायु तापमान, वर्षा, वायुमंडलीय दाब, हवा की गति और दिशा पर हर 15 मिनट की अवधि पर आँकड़े उपलब्ध करने के लिए नवीनतम तकनीक से निर्मित है। मौसम स्टेशन के भ्रमण के दौरान प्रो. अजय नाथ झा, डॉ. कामेश्वर पासवान, मो. जमाल की विशेष उपस्थिति रही । विश्विद्यालय ने भारतीय मौसम विभाग, पटना के वैज्ञानिकों में आनंद शंकर, संदीप झा, आशीष कुमार, आर. डी शर्मा के इस स्टेशन के स्थापना में विशेष सहयोग पर आभार व्यक्त किया है।

दरभंगा । क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बहुआरा बुजुर्ग गांव में टैलेंट कोचिंग की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक मो० मकबूल ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित। मौके पर मुख्य अतिथि शायरे हिन्द नेपाल हिसामुद्दीन माहिर भारती , डा० सुरेश कुमार , पंडित शशिकान्त झा , मो० ओबैस , मो० मुस्ताक , मो० अफरोज , मौलाना जमाल अब्दुल नासिर साहब कासमी , आदि मौजूद रहे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वालों बच्चों में फातिमा परवीन , मो० अबु तालिब , कुणाल कुमार दास , महाब शेख , रुबी परवीन , सुबी परवीन , नाजदा अहमद , मो० मोतईन सहित कुल 165 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। निदेशक मो० मकबूल ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले कुल 165 बच्चों के बीच कप मेडल आदि बांटकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे कहा कि शिक्षा की बुनियाद पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है। मीर मो० शहनवाज ने कहा सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़कर अपनी मंजिल को पाप्त करना है। इस सफर में शिक्षकों के साथ-साथ माता पिता का भी अहम योगदान होता है। सफल होने वाले छात्र-छात्राएँ बधाई के पात्र हैं।

जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ईद पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल देखने को मिला।

मो० मुमताज अंसारी उर्फ चांद बाबू .जन सुराज, युवा जिला अध्यक्ष -दरभंगा

जिले के हनुमाननगर नगर प्रखंड में महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्यासी श्री ललित यादव को पार्टी का सींबल मिलने के बाद पहली बार दरभंगा आगमन पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन किया मौके पर राजद के पूर्व विधायक ने पुष्प माला से स्वागत किया। पूर्व विधायक श्री हरिनंदन यादव से आशिर्वाद लेने के बाद रोड सो करते हुए उखड़ा नरसरा बिशनपुर डिलाही होते हुए दरभंगा की ओर प्रस्थान कर गये। इस अवसर पर प्रखंड से लेकर जिला तक के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

जदयू के एलएनएमयू महासचिव ने अपने पद से दिया इस्तीफा

खुशियों और रंगों का महापर्व होली . सूरज कुमार गुप्ता की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं #holi @highlight #happyholi2024

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।