दरभंगा । क्षेत्र के हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत बहुआरा बुजुर्ग गांव में टैलेंट कोचिंग की तरफ से एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए निदेशक मो० मकबूल ने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित। मौके पर मुख्य अतिथि शायरे हिन्द नेपाल हिसामुद्दीन माहिर भारती , डा० सुरेश कुमार , पंडित शशिकान्त झा , मो० ओबैस , मो० मुस्ताक , मो० अफरोज , मौलाना जमाल अब्दुल नासिर साहब कासमी , आदि मौजूद रहे। मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वालों बच्चों में फातिमा परवीन , मो० अबु तालिब , कुणाल कुमार दास , महाब शेख , रुबी परवीन , सुबी परवीन , नाजदा अहमद , मो० मोतईन सहित कुल 165 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। निदेशक मो० मकबूल ने बताया कि इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट में सफल होने वाले कुल 165 बच्चों के बीच कप मेडल आदि बांटकर उन्हें सम्मानित किया गया है। सफलता पाने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आगे कहा कि शिक्षा की बुनियाद पर सबकुछ हासिल किया जा सकता है। मीर मो० शहनवाज ने कहा सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं को लगन और परिश्रम के साथ आगे बढ़कर अपनी मंजिल को पाप्त करना है। इस सफर में शिक्षकों के साथ-साथ माता पिता का भी अहम योगदान होता है। सफल होने वाले छात्र-छात्राएँ बधाई के पात्र हैं।