जिंदगी के हर पल खुशियों से कम न हो, आप के हर दिन ईद के दिन से कम न हो, ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो, जी हां दोस्तों ईद-उल-फितर जिसे आप लोग मीठी ईद के नाम से भी जानते है।आज दुनिया भर में ईद का जश्न मनाया जा रहा है और लोग एक दूसरे के गले लग कर बधाइयाँ दे रहे है और खुशियाँ बाँट रहे है। रमजान के महीने से ही ईद के जश्न की तैयारी शुरू हो जाती है । बच्चों से लेकर बड़ों बूढों तक को ईद का इंतज़ार रहता है। ईद के मौके पर ईदी दिए जाने का रिवाज है। लोग अपने करीबियों को ईद की मुबारकबाद के साथ ईदी के रूप में तोहफे देते हैं ।नए कपड़े पहनते हैं, भव्य दावतें तैयार करते हैं।ईद मुस्लिम समुदाय के खास त्योहारों में से एक है और यह रमजान के आखिरी दिन सेलिब्रेट किया जाता है। ईद हमें एकता और आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समृद्ध समाज बनाने के लिए प्रेरित करता है।लोग इसे उत्साह और बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं।तो आइये हम भी इस जश्न का हिस्सा बने और समाज में शांति-सद्भाव और अमन का सन्देश फैलाये। दोस्तों,मोबाइल वाणी परिवार की ओर से आप सभी श्रोताओं को ईद की ढेर सारी बधाईयाँ।

ईद पर्व को लेकर बाजारों में चहल पहल देखने को मिला।

मो० मुमताज अंसारी उर्फ चांद बाबू .जन सुराज, युवा जिला अध्यक्ष -दरभंगा

खुशियों और रंगों का महापर्व होली . सूरज कुमार गुप्ता की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं #holi @highlight #happyholi2024

ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार, यह मौका अपनों को गले लगाने का, तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।होली के दिन हर जगह जश्न का माहौल होता है,भारत में होली बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई जाती है कई राज्यों में वसंत ऋतु के आगमन होते ही होली के त्यौहार की शुरुआत हो जाती हैं।होली के दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग व गुलाल लगाते हैं,घरों में तरह तरह के पकवान बनाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।तो आइये दोस्तों हम भी मनाये बिना पानी के गुलाल और रंगो वाली सुखी और स्वस्थ होली। मोबाइल वाणी के पुरे परिवार की ओर से होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरो बधाइयां।

समाज में भाईचारे का संकल्प लेने का आह्वान

हर तरफ चहल पहल है।

केवटी-दरभंगा। प्रखंड की गोपालपुर ( पिंडारुच ) में चल रहे छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन शनिवार को हवन यज्ञ के साथ हुआ। हवन यज्ञ में पंडित के अलावा संरक्षक शशि शेखर मिश्रा, मुख्य यजमान विक्रम मिश्रा व उनकी पत्नी भाग लिए। इस दौरान संपूर्ण गांव वैदिक मंत्रोच्चारण से गूंज रहा था। छह दिनों से भजन - कीर्तन एवं श्रीमद् भागवत कथा की आवाज गूंज रही थी। वहीं रूद्राभिषेक से संपूर्ण गांव भक्ति रस से सराबोर बना हुआ था। हवन यज्ञ के बाद कुंवारी कन्या भोजन करवाया गया। उसके बाद श्रीधाम वृद्बावन से आए कथा वाचक पंडित सत्यदेवजी महाराज को विदाई की गई। इस दौरान संरक्षक शशिशेखर मिश्र व समाजसेवी विक्रम मिश्रा ने सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों एवं ग्रामीणों को धन्यवाद दिया। बता दे कि महाशिवरात्रि महोत्सव पर श्री - श्री 108 गंगधारेश्वर महादेव मंदिर पूजा समिति गोपालपुर की ओर से छह दिवसीय महा शिवरात्रि महोत्सव सह संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था।

Transcript Unavailable.

महाशिवरात्रि को लेकर तैयारी का कार्य चल रहा है