Transcript Unavailable.

दोस्तों, कोरोना संक्रमित मरीजों में सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का होना आम लक्षण हैं, इसलिए डॉक्टर एहतियात के तौर पर उन्हें ठंडी चीजों से दूर रहने की सलाह देते हैं. जैसे बर्फ, ठंडा पानी, शरबत आदि. लेकिन फलों का जूस तो उनकी तबियत में सुधार लाने के लिए बहुत जरूरी है, अगर जूस में बर्फ ना डालें तो! साथ ही इसके अलावा और क्या क्या ध्यान रखना चाहिए , जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।

दोस्तों, संयुक्त राष्ट्र, हमारी सरकार और कई स्वयंसेवी संगठन इसी कोशिश में लगे हुए हैं कि देश के ज्यादा से ज्यादा लोग कोविड बचाव टीके की दोनों खुराकें ले लें! ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकते. लेकिन टीका लेने के बाद लोग कोविड संक्रमण से बचाव के प्रति लापरवाह हो जाते हैं और फिर होते हैं कोरोना का शिकार! पर अगर ठीक से देखभाल की जाए तो संक्रमित व्यक्ति जल्दी ही स्वस्थ हो जाता है... कैसे? आइए जानते हैं कार्यक्रम वेरीफाइड की इस कड़ी में...

झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के सदर प्रखंड मोबाइल वाणी संवाददाता गीता सिंह ने तैलु माँझी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी की उन्होंने कोरोना का दोनों टीका लिया और गाँव के लोगो को भी टीका लेने के लिए जागरूक किया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

चौपारण प्रखंड के जय कला पंचायत अभी भी ऐसे एक हजार लोग हैं, जिन्होंने अब तक कोरोना टीका का पहला डोज भी नहीं लिया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झरपो बुध बाजार में उतरीं छोटानागपुर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के हेल्थ डायरेक्टर डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने करोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही साथ बुध बाजार एवं आस-पास के गांव में हजारों मास्क एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण किए। डॉ मेहता ने कहा किI कुर्ला से डरे नहीं डट कर मुकाबला करें। दूसरा लहर के तुलना में तीसरे लहर जायदा लोगों के संक्रमित होने की संभावना है जो व्यक्ति वैक्सीन ले चुके हैं उसे भी संक्रमण हो सकता है परंतु टीकाकृत व्यक्ति के लिए जानलेवा नहीं होगा, अतः सभी व्यक्ति क्रोना के जो नियम आज तक सीखे हैं उसका पालन करते हुए सजग और सावधान रहें, मास्क लगावे 2 गज दूरी का पालन करें,वैसे व्यक्ति जो घर से बाहर जा कर के काम करते हैं वह अपने बच्चों से सामाजिक दूरी का पालन करें हाथ धोकर या सेनेटराइज कर बच्चे को टच करें। वैसे बच्चे जो टिका नहीं लिए हैं या मात्र एक टीका लिए हैं वह अभी से सतर्क और सावधान रहें पहला लहर कोविड-19 के तुलना में दूसरा डेल्टा वेरिएंट संघारक था सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रथम और दूसरे लहर में भारत में 4 लाख 76 व्यक्तियों का मृत्यु हुई है, दूसरा लहर के डेल्टा वेरिएंट मे एक परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद दूसरे व्यक्ति के लिए उतना संक्रमण नहीं था तो तीसरा लहर एक व्यक्ति संक्रमित होने पर परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो सकते हैं

झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से अरुण कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चौपारण प्रखंड में कोरोना टीकाकरण में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। टीकाकरण के प्रथम दिन से ही 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चे इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक दिन पूरे प्रखंड में चार पांच जगहों पर केंद्रों में किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। आज 13 जनवरी गुरुवार को प्रखंड के 5 केंद्रों में किशोरों को टीका दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

आज शुक्रवार को चौपारण प्रखंड के तीन केंद्रों पर किशोरों को कोरोना का टीका दिया जायेगा।